Cancelled STET exam 2019 New Date for online exam date announced

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 181/2020


माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की पुनर्परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचना एतद् द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी/उनके अभिभावक/सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी/सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि समिति की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर०-121/2020 के द्वारा दिनांक 28.01.2020 को दोनों पालियों में आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 को रद्द करने एवं इसकी पुनर्परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सूचना दी गयी थी। इसी क्रम में समिति की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर० 168/2020 के द्वारा परीक्षा के आयोजन की तिथि शीघ्र निर्धारित करने की सूचना दी गयी थी।

2. समिति के निर्णयानुसार दिनांक 28.01.2020 एवं दिनांक 26.02.2020 को दोनों पालियों में आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की पुनर्परीक्षा ऑनलाईन माध्यम से आयोजित किया जाना है।

3. इस संबंध में सूचित किया जाता है कि दिनांक 28.01.2020 एवं दिनांक 26.02.2020 को आयोजित परीक्षा की पुनर्परीक्षा दिनांक 9 सितम्बर, 2020 से 21 सितम्बर, 2020 के बीच ऑनलाईन के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

4. परीक्षा की तिथि निम्नरूपेण होगी:-
1 First Date of Examination 09.09.2020
2 Second Date of Examination 10.09.2020
3 Third Date of Examination 11.09.2020
4 Fourth Date of Examination 14.09.2020
5 Fifth Date of Examination 15.09.2020 
6 Sixth Date of Examination 16.09.2020 
7 Seventh Date of Examination 17.09.2020 
8 Eighth Date of Examination 18.09.2020
9 Ninth Date of Examination 21.09.2020


अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग विषयों की पालीवार (Sitting Wise)  परीक्षा ली जायेगी। विद्यार्थियों को उनकी परीक्षा की तिथि, समय, परीक्षा के विषय एवं परीक्षा केन्द्र आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रवेश पत्र के माध्यम से निर्गत किया जाएगा।

5. प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से 02 सप्ताह पूर्व अर्थात् दिनांक 25.08.2020 को निर्गत किया जाएगा, जिसकी सूचना अलग से विज्ञप्ति के माध्यम से दी जायेगी।