Bihar Primary Teacher Niyojan Counselling 2022 6th charan 3rd Round Notice Date and place
6ठे चरण अंतर्गत 3रे चक्र/ संव्यवहार में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन करने संबंधी अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग का पत्र 105 दिनांक 08-02-2022
Read also: Secondary 6th Phase Bihar Teacher Niyojan Counselling 2022 from 8th February 2022
इसे भी पढ़ें- Bihar 100 Point Reservation Roster with 10% EWS || बिहार 100 बिन्दु मॉडल आरक्षण रोस्टर 10% E.W.S आरक्षण के साथ।
इसे भी पढ़ें-15% वृद्धित नियोजित पे-निर्धारण सैलरी स्लिप डाऊनलोड एवं दावा/आपत्ति लिंक 1 से 10
शिक्षक नियोजन शेड्यूल 2022 के अनुसार
नगर निकाय नियोजन इकाई में काउंसलिंग के लिए 17 जनवरी से 19 जनवरी
17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए जिला मुख्यालयों में काउंसलिंग की जाएगी।
18 जनवरी को जिला मुख्यालय में गणित विज्ञान और भाषा विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
19 जनवरी को जिला मुख्यालय में कक्षा एक से 5वीं के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
प्रखंड नियोजन इकाई में 22 से 25 जनवरी तक काउंसलिंग की जाएगी।
22 जनवरी को सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग छह से आठ के लिए जिला मुख्यालय में होगी।
24 जनवरी को 6 से 8 वर्ग के लिए गणित विज्ञान और भाषा विषय के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
25 जनवरी को जिला मुख्यालय में वर्ग 1 से 5 के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
पंचायत नियोजन इकाई में एक साथ पूरे बिहार में 28 जनवरी को काउंसलिंग करायी जाएगी, जो प्रखंड मुख्यालय में वर्ग 1 से 5 के लिए होगी।
अधिसूचना के अनुसार तृतीय राउंड की काउंसलिंग जिन नियोजन इकाइयों में होगी, उन नियोजन इकाइयों को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन संबंधित जिले के NIC के वेब पोर्टल पर काउंसलिंग की डेट से एक सप्ताह पहले अपडेट करना होगा। काउंसलिंग में किसी तरह की अनियमितता पायी गई तो जिला शिक्षा पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर डीएम को जानकारी देते हुए काउंसलिंग रद्द करने की अनुशंसा करनी होगी।
District wise Counselling Place Notice and Date 2022
Gaya👈
Bihar Teacher Niyojan Counselling Required Documents
Bihar Primary Teacher Niyojan all District website
जिला का ऑफिसियल वेबसाइट खोलने के लिए जिला के नाम पर क्लिक करें-
EAST CHAMPARAN पूर्वी चम्पारण👈
WEST CHAMPARAN पश्चिम चम्पारण👈
जिला और विद्यालय का परीक्षक नियुक्ति पत्र लिंक-
मैट्रिक प्रधान एवं सह-परीक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र 2022 जिला और विद्यालय के नाम के द्वारा प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें। न्यू👈 .......
************************
