How to write Service Book? Niyojit Teacher must update service book before entry or paste 15% increment pay slip.

 

नियोजित शिक्षक 15% वेतन वृद्धि को सेवा पुस्तिका को कैसे अपडेट करना है?

15% वृद्धित पे स्लिप सर्विस बुक पर चिपकाने से पहले के सेवा संबंधी सभी जानकारी को सर्विस बुक में अवश्य उपडेट करना है। सर्वप्रथम डिजिटल eSigned 15% वेतन वृद्धि पे -स्लिप नीचे लिंक से डाऊनलोड कर लें।

इसे भी पढ़ें- Digitally eSigned 15% वृद्धित नियोजित वेतन निर्धारण पे-स्लिप डाऊनलोड लिंक 1 से 10👈

सेवा पुस्तिका में मुख्य रूप से 1. EL एवं 2. EPF के संबंध में  जानकारी लिखाएगा। 

सेवा सत्यापन दिनांक- 31-12-2017 से 31-12-2019 तक एवं दिनांक- 01-01-2020 से 31-12-2021 

अर्जित अवकाश प्रथम दो वर्ष की सेवा के उपरांत 11 (ग्यारह) दिनों का प्रत्येक वर्ष में छुट्टी अर्जित करते हुये अधिकतम 120 (एक सौ बीस) दिनों तक अर्जित अवकाश

EPF Scheme 1952 के प्रावधान को दिनांक 01-09-2020 के प्रभाव से लागू करने का निर्णय

इसे भी पढ़ें EPF Passbook Balance बिना इंटरनेट के SMS द्वारा प्राप्त कैसे करें?👈 यहाँ क्लिक करें।

7th पे फिक्सेशन के बाद 31-12-2017 से 31-12-2021 तक (15% वृद्धित पे फिक्सेशन के पहले तक) नियोजित शिक्षक के सेवा पुस्तिका को संधारित करने संबंधी सहायक निर्देश- 

(नोट: इसमे दर्ज मूल वेतन को आप अपने अनुसार दर्ज करें) जि०प०= जिला परिषद, मा०शि०= माध्यमिक शिक्षा।

 

 [1]

विद्यालय मे उपलब्ध शिक्षकोपस्थिति पणजी एवं अन्य संगत अभिलेखों के आधार पर श्री ---------------------------------------- जि०प० मा० शिक्षक की सेवा दिनांक 31-12-2017 से 31-12-2019 तक सत्यापित की जाती है।

                      प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर एवं मुहर

                        31-12-2019


[2]

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के अधिसूचना संख्या-1110, पटना, दिनांक- 20-08-2020 के 18(vi) के आलोक में प्रथम दो वर्ष की सेवा के उपरांत 11 (ग्यारह) दिनों का प्रत्येक वर्ष में छुट्टी अर्जित करते हुये अधिकतम 120 (एक सौ बीस) दिनों तक अर्जित अवकाश अनुमानी किया गया है।

                     प्रधान का हस्ताक्षर/ मुहर 31-10-2021


लिंकः बिहार जिला परिषद 1110 एवं नगर निकाय 1111 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली-2020


[3]

अपर सचिव सह निदेशक मा०शि० शिक्षा विभाग बिहार पटना के पत्रांक-1181, दिनांक- 11-09-2020 एवं विभागीय संकल्प संख्या 1157 दिनांक 29-08-2020 के आलोक में जि०प० मा०/उ०मा०शिक्षकों/पु० को EPF Scheme 1952 के प्रावधान को दिनांक 01-09-2020 के प्रभाव से लागू करने का निर्णय संसूचित किया गया है।

                     प्रधान का हस्ताक्षर/ मुहर 31-10-2021

[4]

विद्यालय में उपलब्ध शिक्षकोपस्थिति पंजी एवं अन्य संगत अभिलेखों के आधार पर श्री -------------------------जि०प० मा० शिक्षक की सेवा दिनांक- 01-01-2020 से 31-12-2021 तक सत्यापित की जाती है।

                   प्रधान का हस्ताक्षर/मुहर 31-10-2021



7th पे फिक्सेशन के बाद से 31-12-2021 तक (15% वृद्धित पे फिक्सेशन के पहले तक) नियोजित शिक्षक के सेवा पुस्तिका को संधारित करने संबंधी सहायक निर्देश-

नोट: इसमे दर्ज तिथि और मूल वेतन को आप अपने अनुसार दर्ज करें। नगर के शिक्षक जि०प० के स्थान पर नगर निगम/परिषद/पंचायत लिखेंगे।

 

1

2

3

4

5

6

7

8

9

 

जि०प० माध्यमिक शिक्षक

(19540- 32440)

 

 

 

जि०प० माध्यमिक शिक्षक

(19540- 32440)

 

स्थायी

 

 

 

 

 

 

 

स्थायी

 

 

22020रु०

 

(01-07-2018 को प्राप्त मूल वेतन)

 

 

22690रु०

 

 

 

01-07-2018

 

 

 

 

 

 

 

01-07-2019

 

टीचर साइन

 

 

 

 

 

 

 

टीचर साइन

 

HM

Sign/मुहर

01-07-2018

 

 

 

 

 

HM

Sign/मुहर

01-07-2019


कॉलम 11 से 16 नीचे में लिखाएगा-


[1]

विद्यालय मे उपलब्ध शिक्षकोपस्थिति पणजी एवं अन्य संगत अभिलेखों के आधार पर श्री ---------------------------------------- जि०प० मा० शिक्षक की सेवा दिनांक 31-12-2017 से 31-12-2019 तक सत्यापित की जाती है।

                      प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर एवं मुहर

                        31-12-2019

 

1

2

3

4

5

6

7

8

9

 

जि०प० माध्यमिक शिक्षक

(19540- 32440)

 

 

 

जि०प० माध्यमिक शिक्षक

(19540- 32440)

 

स्थायी

 

 

 

 

 

 

 

स्थायी

 

 

23380रु०

 

(01-07-2020 को प्राप्त मूल वेतन)

 

 

24090रु०

 

 

 

01-07-2020

 

 

 

 

 

 

 

01-07-2021

 

टीचरसाइन

 

 

 

 

 

 

टीचरसाइन

 

HM

Sign/मुहर

01-07-2020

 

 

 

 

 

HM

Sign/मुहर

01-07-2021

 

नगर निकाय के माध्यमिक एवं उच्य माध्यमिक शिक्षक अधिसूचना संख्या 1111 दिनांक 20-08-2020 लिखेंगे।


 How to write service book Download PDF Help File👈



कॉलम 11 से 16 ऊपर से नीचे 2,3, एवं 4 लिखाएगा-
[2]

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के अधिसूचना संख्या-1110, पटना, दिनांक- 20-08-2020 के 18(vi) के आलोक में प्रथम दो वर्ष की सेवा के उपरांत 11 (ग्यारह) दिनों का प्रत्येक वर्ष में छुट्टी अर्जित करते हुये अधिकतम 120 (एक सौ बीस) दिनों तक अर्जित अवकाश अनुमान्य किया गया है।

                     प्रधान का हस्ताक्षर/ मुहर 31-10-2021


[3]

अपर सचिव सह निदेशक मा०शि० शिक्षा विभाग बिहार पटना के पत्रांक-1181, दिनांक- 11-09-2020 एवं विभागीय संकल्प संख्या 1157 दिनांक 29-08-2020 के आलोक में जि०प० मा०/उ०मा०शिक्षकों/पु० को EPF Scheme 1952 के प्रावधान को दिनांक 01-09-2020 के प्रभाव से लागू करने का निर्णय संसूचित किया गया है।

                     प्रधान का हस्ताक्षर मुहर 31-10-2021


[4]

विद्यालय में उपलब्ध शिक्षकोपस्थिति पंजी एवं अन्य संगत अभिलेखों के आधार पर श्री ------------------------- जि०प० मा० शिक्षक की सेवा दिनांक- 31-12-2019 से 31-12-2021 तक सत्यापित की जाती है।

                   प्रधान का हस्ताक्षर मुहर 31-10-2021

 



नियोजित शिक्षकों के 15% वेतन वृद्धि के साथ सेवा पुस्तिका को अपडेट कर डीपीओ स्थापना कार्यालय दरभंगा में जमा करने संबंधी आदेश।
DPO Estb. Darbhanga

Read also:Secondary 6th Phase Bihar Teacher Niyojan Counselling 2022 from 8th February 2022 👈

➡️ BPSC प्रधानाध्यपक एवं प्रधान शिक्षक- bit.ly/36wV02m

अनुभव प्रमाण पत्र फ़ॉर्मेट, ऑनलाइन आवेदन, DPE 6 माह संवर्धन D.L.Ed के बराबर।

➡️ शारीरिक शिक्षक भर्ती- bit.ly/3JXrFMY

बिहार के मध्य विद्यालय में नियोजन शेड्यूल।