Bihar Teacher's Payment Calculator Android App.


नियोजित शिक्षक वेतन कैलकुलेट से अपना जॉइनिंग का Month और Year डालकर बेसिक पे, एचआरए, डीए, ईपीएफ़ जान सकते हैं। एनड्राइड एप्प डाऊनलोड लिंक पेज में नीचे दिया गया है।

 Bihar Niyojit Teacher Salary Calculator android app download Link Below👇.

इस एनड्राइड एप्प से प्राथमिक (1-5), अपर प्राथमिक (6-8), माध्यमिक (9-10) एवं उच्य माध्यमिक (11वीं से 12वीं) के शिक्षकों के द्वारा अपने नियुक्ति के महीना और वर्ष द्वारा प्रत्येक महीना कितना वेतन आपके खाते में मिलेगा प्राप्त कर सकते हैं। 

🛑इस एप्प से वेतन की जानकारी कैसे मिलेगा-

Step 1️⃣  जॉइनिंग का विवरण में जॉइनिंग का महीना और वर्ष लिखना है जैसे यदि जॉइनिंग 23-02-2022 को हुआ है तो बॉक्स में 02  2022 लिखना है। 
niyojit salary calculator

Step 2️⃣ शिक्षक के प्रकार में 1-5 वर्ग के शिक्षक बेसिक ग्रेड (प्राथमिक) सेलेक्ट करें। वर्ग 6-8 एवं वर्ग 9-10 के शिक्षक स्नातक ग्रेड/माध्यमिक सेलेक्ट करें। वर्ग 11-12 के शिक्षक उच्च माध्यमिक (+2) सेलेक्ट करें। 


Step 3️⃣ जहां आपका जॉइनिंग है उसका क्षेत्र एवं HRA को  सेलेक्ट करें। 

Step 4️⃣ Calculate बटन पर क्लिक करते हीं आप नीचे दिये गए जानकारी प्राप्त करेंगे। 

You Get Following Details: 
1. BASIC PAY  ____________
2. DA (महंगाई भत्ता)  __________ 
3. HRA (मकान किराया भत्ता) __________ 
4. MEDICAL (चिकित्सा भत्ता) _______ 
5. SPECIAL ALLOWANCE  _______ 
6. TOTAL SALARY   ____________ 
7.  EPF में कटौती  _1800______
8. SALARY IN BANK A/C  ________________ 
9. MONTH OF NEXT INCREMENT. _______


🛑इस एप्प से वेतन रिसिप्ट जानकारी कैसे मिलेगा-

Step 1️⃣ Calculate बटन के ठीक पहले  Option बटन पर क्लिक करें और अनुपस्थिति विवरणी को सेलेक्ट करें। अनुपस्थिति विवरणी वाले पेज में Edit जहां-जहां लिखा मिलेगा। उसपर क्लिक कर सही जानकारी अंकित करें। 

🛑इस एप्प से शिक्षा विभाग के पत्र, आदेश एवं जानकारी कैसे मिलेगा-

Step 1️⃣  ऊपर फोटो में गए बॉक्स में तीर के ब्लैक फोटो पर क्लिक कर शिक्षा विभाग के पत्र, आदेश की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

एप्प डाऊनलोड कर खोलने पर सबसे नीचे फोटो के अनुरूप आइकॉन पर क्लिक कर शिक्षा विभाग के अपडेट पेज पर जा सकते हैं। 

Step 1️⃣  ऊपर फोटो में गए बॉक्स में तीर के ब्लैक फोटो पर क्लिक कर शिक्षा विभाग के पत्र, आदेश की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 



How to EPF eNomination, Activate UAN, Know Your UAN, eSign Verify by Mobile? Unexpected Error Message complain.👈