6th Phase Secondary and Sr Secondary Niyojan Stopped till next order.
नगर निकायों में 17 फरवरी और जिला परिषद में 18 फरवरी को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण किया जाना था। लेकिन 15-02-2022 को शिक्षा विभाग ने अधिसूचना-148 जारी कर अगले आदेश तक नियोजन को स्थगित करने को अधिसूचित कर दिया।
1. नियोजन शेड्यूल 2157 दिनांक- 24-12-2021 PDF 👈
2. नियोजन कारण पृक्ष्या 102 दिनांक- 04-02-2022 PDF 👈
3. नियोजन स्थगित अधिसूचना-148, दिनांक- 15-02-2022 PDF👈
पंचायत चुनाव 2021 में लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त होते हीं एक जलाई 2019 को प्रारंभ किए गए 6ठे चरण के अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पुन: निर्धारित किया गया। विभाग ने कहा है कि वैसे नियोजन इकाई जहां औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है, वहां इसका प्रकाशन 10 जनवरी, 2022 तक होगा।
प्राप्त आवेदन का प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। इस औपबंधिक मेधा सूची (प्रोविजनल मेरिट लिस्ट) पर आपत्ति 25 जनवरी 2022 तक प्राप्त की जाएगी। इन आपत्तियों का निराकरण 01 फरवरी 2022 तक कर लिया जाएगा। आपत्तियों के निराकरण के बाद 03 फरवरी 2022 को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। विभाग ने कहा है कि प्रथम समव्यवहार में मेधा सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद उपलब्ध विषयवार-कोटिवार रिक्ति के सापेक्ष मेधा क्रम में अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए नियत तिथि एवं निर्धारित स्थान पर बुलाया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थियों से नियोजन के लिए सहमति प्राप्त की जाएगी। अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति की दशा में उनका नाम अंतिम मेधा सूची से हटा दिया जाएगा और अंतिम रूप से विषयवार-कोटिवार चयन सूची तैयार की जाएगी। इसे पैनल निर्माण समिति द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। अनुमोदित अंतिम चयन सूची नियोजन इकाई द्वारा एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित कराई जाएगी तथा एक-एक प्रति जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला अपीलीय प्राधिकार को निश्चित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। अंतिम चयन सूची के चयनित अभ्यर्थियों को इच्छित विद्यालयों के रिक्त पद पर नियोजन मेधा के आधार पर अंकित प्राथमिकता के अवरोही क्रम में काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाएगा।
रिक्त पदों पर मेधा क्रम में नियोजन के लिए प्रथम दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। विज्ञप्ति में रिक्त पदों की संख्या के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को ही नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए निर्धारित स्थान की सूचना एनआईसी की वेबसाइट पर एवं समाचार पत्रों के माध्यम से तथा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर निश्चित रूप से प्रदर्शित की जाएगी।
ऊपर वर्णित सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी थी अब सिर्फ नियुक्ति पत्र का वितरण पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी एवं 18 फरवरी को दिया जाना था। नियुक्ति पत्र वितरण के ठीक पहले 15-02-2022 को शिक्षा विभाग ने नियोजन पर अगले आदेश तक रोक लगाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। जिससे कर वर्ष से नौकरी के इंतजार कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को घोर निराशा हाथ लगी है।
अब यदि कोर्ट के आदेश के बाद पूरी प्रक्रिया पुनः किया जाता है तो फिर से इसे पूरी होने में वर्षो का इंतजार करना पर सकता है। जबकि STET-2019 उत्तीर्ण अभ्यर्थी लगातार टिवीटर पर सोश्ल मीडिया में कैम्पेन चला रहे हैं की उनका भी आवेदन लिया जाए।
अब यह देखना है की सरकार क्या करती है। 6ठे चरण के नियोजन के साथ ही 7वें चरण के नियोजन को प्रारम्भ करती है और STET-2019 उत्तीर्ण अभ्यर्थी को मौका देती है या 6ठे चरण के नियोजन के समाप्ती के बाद 7वें चरण के नियोजन को प्रारम्भ करती है।
निम्न बातें हो सकती है-
1. 6ठे चरण में जिनका कॉउंसलिंग हो गया है उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाए और हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप जो बाद में बीएड किये हैं उनसे आवेदन लेकर 6ठे चरण में ही अलग से प्रक्रिया पूरा कर लिया जाए।
2. 7वें चरण के रिक्ति को भी 6ठे चरण के साथ कर दिया जाए और पुनः आवेदन लेकर पूर्व के कॉउंसलिंग के साथ मेधा सूची बनाकर बहाली पूरा किया जाए।
3. 6ठे चरण के लिए कोर्ट के आदेश के अनुरूप पुनः आवेदन लेकर कॉउंसलिंग किया जाए।
4. 7वे चरण 6ठे के बाद लिया जाए।
इसे भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद में शिक्षा से जुड़े प्रश्न उठाए गए। सत्र 25-फरवरी-2022 से प्रारम्भ।
इसे भी पढ़ें- Bihar 100 Point Reservation Roster with 10% EWS || बिहार 100 बिन्दु मॉडल आरक्षण रोस्टर 10% E.W.S आरक्षण के साथ।
इसे भी पढ़ें-15% वृद्धित नियोजित पे-निर्धारण सैलरी स्लिप डाऊनलोड एवं दावा/आपत्ति लिंक 1 से 10
Official Website DISTRICTS OF BIHAR
नीचे जिला के नाम पर क्लिक कर उस जिला का ऑफिसियल वेबसाइट खोल सकते हैं।
ARARIA अररिया👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
ARWAL अरवल 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
AURANGABAD औरंगाबाद 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
BANKA बांका 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
BEGUSARAI बेगूसराय 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
BHAGALPUR भागलपुर 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
BHOJPUR भोजपुर 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
BUXAR बक्सर 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
DARBHANGA दरभंगा 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
EAST CHAMPARAN पूर्वी चम्पारण 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
GAYA गया 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
GOPALGANJ गोपालगंज 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
JAMUI जमुई 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
JEHANABAD जहानाबाद 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
KAIMUR कैमूर 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
KATIHAR कटिहार 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
KHAGARIA खगड़िया 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
KISHANGANJ किशनगंज 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
LAKHISARAI लखीसराय 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
MADHEPURA मधेपुरा 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज-1 सूचना पेज-2
MADHUBANI मधुबनी 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
MUNGER मुंगेर 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुर 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
NALANDA नालन्दा 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
NAWADA नवादा 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
PATNA पटना 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
PURNEA पूर्णिया 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
ROHTAS रोहतास 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
SAHARSA सहरसा 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
SAMASTIPUR समस्तीपुर 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
SARAN सारण 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
SHEIKHPURA शेखपुरा 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
SHEOHAR शिवहर 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
SITAMARHI सीतामढ़ी 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
SIWAN सिवान 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
SUPAUL सुपौल 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
VAISHALI वैशाली 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज
WEST CHAMPARAN पश्चिम चम्पारण 👈 NIC वेबसाइट शिक्षक नियोजन सूचना पेज