Dakshata and Primary Teacher class 1 to 8 B.Ed Bridge Course related assembly question and Margdarshan
"Dakshata" passed using second or third attempt and before 2012 B.Ed passed working "niyojit teacher in primary school" class 1 to 8 increment related assembly question and margdarshan.
प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के 15% वेतन वृद्धि से संबंधित वेतन निर्धारण में कुछ विन्दुओं पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा से जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीतामढ़ी द्वारा मार्गदर्शन की मांग की गई है।
1. दूसरे और तीसरे प्रयास में दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों के वृद्धि का जिक्र विभागीय संकल्प 1530 दिनांक 11.08.2015 पत्रांक 1632 दिनांक 21/06/2017 एवं 1900 दिनांक 04/10/2019 में नहीं होने से वेतन निर्धारण में आ रहे दिक्कत के संबंध में।
2. वर्ष 2016 के बाद दक्षता परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण या तीन वर्ष पूर्ण नहीं होने के कारण दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने की वजह से प्रभावित शिक्षकों को 15% वेतन वृद्धि दिया जाएगा कि नहीं।
3. वर्ष 2012 के पूर्व प्रारंभिक विद्यालयों (वर्ग 1 से 8) में कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षक जिन्होंने संवर्द्धन/सेतु पाठ्यक्रम पूरा नहीं किये हैं का वेतन निर्धारण प्रशिक्षित या अप्रशिक्षित किस आधार पर होगा?
PDF Letter जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा मार्गदर्शन।
दक्षता परीक्षा का आयोजन शीघ्र किया जाएगा।
दक्षता परीक्षा आयोजित करने संबंधित श्री सूर्यकांत पासवान, सदस्य बिहार विधानसभा के - PDF Download
तारांकित प्रश्न- क्या यह बात सही है कि बिहार में वॉइस से प्रारंभिक शिक्षक जिन्होंने अपनी सेवा के 3 साल या उससे अधिक पूरे कर लिए हैं उनकी दक्षता परीक्षा आयोजित करना शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी है लेकिन पिछले दो हजार सोलह से दक्षता परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है जिसे लाखों शिक्षक वेतन वृद्धि से वंचित हैं यदि हां तो क्या सरकार शिक्षकों की दक्षता परीक्षा आयोजित करने का विचार रखती है?
उत्तर- जिनकी नियुक्ति वर्ष 2012 या उसके बाद हुई है उनको दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं है।
विभाग के द्वारा वर्ष 2010,2011 एवं 2016 में दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। दक्षता अनुउत्तीर्ण शिक्षको की सेवा समाप्त की जानी थी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायदेश के आलोक में ऐसे शिक्षकों को छः माह का विशेष प्रशिक्षण देते हुए उन्हें दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने का एक अवसर और दिया जाना है।
दक्षता परीक्षा का आयोजन शीघ्र किया जाएगा।
दक्षता आयोजित करने संबंधी विधान सभा मे मंत्री का उत्तर PDF Download
🛑 इसे भी पढ़ें- Digital eSigned 15% Pay-Slip Download Link. 👈
🛑 इसे भी पढ़ें- बीपीएससी प्रधानाध्यापक पद के लिए Online आवेदन लिंक, PDF पत्र एवं अनुभव प्रमाण-पत्र। 👈