BPSC Headmaster recruitment 2022 for Niyojit Teachers & Others Apply online

Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022 for Senior Secondary School & Primary School.
BPSC HM & HT संबंधी सभी PDF पत्र, अनुभव एवं अनापत्ति (NOC) प्रमाण-पत्र फॉर्मेट पेज में सबसे नीचे है।Online apply date extended till 21-04-2022 PDF Notice, अनुुुभव एवं योग्यता BPSC निर्देश PDF
Apply Online +2 ऑनलाइन आवेदनRegistration || Login
Bihar Public Service Commission (BPSC) invites online application for the post of Headmaster Vacancy on 6421 posts in Senior Secondary School & 40506 vacancy in primary school. Those candidates who are interested they must read the official notification before apply online. For more information, Read this article completely about BPSC Headmaster Vacancy 2022, Bihar Headmaster Bharti 2022


BPSC के द्वारा 40 हजार 506 प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 अप्रैल 2022 तक निर्धारित।
PDF Letter Primary Headmaster
for the post of Head Teacher in Primary Schools under Education Department, Govt. of Bihar. (Advt. No. 04/2022) 

:: District-wise Roster Vacancies

:: Syllabus – General Studies – D.El.Ed.


प्रधान शिक्षक आवेदन करने हेतु आवश्यक कागजात

✅नन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र (सिर्फ सभी OBC कैंडिडेट के लिए)
【नोट-OBC कैंडिडेट को पहले जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है,उसके बाद हीं नन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र बनेगा।】
✅जाति और आवास प्रमाण पत्र (सिर्फ SC/ST कैंडिडेट के लिए)
✅आवास प्रमाण पत्र (सिर्फ Gen. कैंडिडेट के लिए)
✅अनुभव प्रमाण पत्र।
✅मैट्रिक,इंटर और स्नातक का सभी प्रमाण पत्र और अंकपत्र।
【नोट-50% मार्क्स के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।】
✅शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र और अंक पत्र।
✅दक्षता/Tet/Ctet उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
✅रंगीन फोटो।
✅कैंडिडेट का हिन्दी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर।
✅मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी(OTP वेरिफिकेशन के लिए)
उपरोक्त आवश्यक डाक्यूमेंट्स ले जाकर हीं आवेदन ऑनलाइन करवायें।



60 वर्ष तक आयु वाले सभी नियोजित शिक्षक फॉर्म भर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के जारी किया प्रधानाध्यापक के पद के लिए अनुुुभव प्रमाण पत्र संबंधी निर्देश।

अब प्रधानाध्यापक द्वारा देय अनुभव प्रमाण पत्र होगा मान्य।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी
Blank अनुभव प्रमाण-पत्र फॉर्मेट


बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 प्रधानाध्यापक के पद पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रमंडलवार कुल रिक्ति, सिलेबस आदि की जानकारी नीचे विस्तार से दिया गया है।

प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए अनुभव को 6 वर्ष या 0 वर्ष करने संबधी माननीय एमएलसी डॉ मदन मोहन झा जी के प्रश्न पर माननीय शिक्षा मंत्री का जबाब इस वीडियो में देखा जा सकता है।


माननीय शिक्षा मंत्री जी सदन पटल पर उत्तर👆

माननीय MLC डॉ मदन मोहन झा जी का पूरक (पुनः) प्रश्न

BPSC Recruitment 2022 : आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
 
आवेदन के लिए प्रारंभिक तिथि05 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि28 मार्च 2022
परीक्षा तिथिजल्द ही घोषित की जाएगी

पदों का विवरण
 
सामान्य वर्ग2571
ईडब्ल्युएस639
ओबीसी 769
ईबीसी1157
एससी1127
एसटी66
बीसी महिला192

प्रमंडलवार रिक्ति विवरण

आवेदन कर रहे शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अधिकतम और नियुनतम अनुभव के गणना का कटऑफ तिथि- 28-03-2022 
  • आयु सीमा कटऑफ तिथि- 01-08-2021 
  • नियोजित माध्यमिक शिक्षक के लिए 10 वर्ष का अनुभव। 
  • यदि ट्रेनिंग जोइनिंग से पहले है तो अनुभव का गणना नियुक्ति तिथि से होगा और यदि ट्रेनिंग जोइनिंग के बाद किए होंगे तो अनुभव की गणना ट्रेनिंग के तिथि से किया जाएगा।
  • नियोजित उच्य माध्यमिक शिक्षक के लिए 8 वर्ष का अनुभव।
  • वेतनमान 35000 रू और सरकारी कर्मी को देय DA, HRA, मेडिकल मिलेगा। 7वां वेतन का ज़िक्र नहीं है। 

Bihar Headmaster Vacancy 2022 Details

Advt No02/2022
Post NameHeadmaster
Total Post6,421
Start Online Application05.03.2022
Apply ModeOnline
Official Websitewww.bpsc.bih.nic.in

Age Limit आयु सीमा

The age limit as on 01/08/2021 (तक आयु)

• पंचायत व नगर निकाय के अधीन कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं की जाएगी। 

 सीबीएसई, आइसीएसई, बीएसईबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए एक अगस्त, 2021 को न्यूनतम आयु 31 वर्ष एवं अधिकतम 47 वर्ष होनी चाहिए। 

• आरक्षित श्रेणी में सरकार के प्रविधान के अनुसार छूट दी जाएगी।

  • Minimum age – 31 Years
  • Maximum age – 47 Years
  • You must check official notification for age relaxation as per category.

Salary वेतन

इन पदों पर वेतनमान 35 हजार रुपए निर्धारित किया गया है (6ठा या 7वां नहीं)। इसके अलावा राज्‍य सरकार की ओर से अनुमान्‍य भत्‍तों का भुगतान भी किया जाएगा। यह एक तरह का अलग पे-स्ट्रक्चर हो सकता है। आने वाले समय में यह और स्पष्ट होगा।

Application Fee आवेदन शुल्क

  • General/ OBC – Rs.750/-
  • SC/ ST/ All Female/ Divyang – Rs.200/-
  • Pay the application fee through online / Offline mode.

Selection Process

  • Written Examination
  • Interview

इसे भी पढ़ें:  बिहार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली-2020👈 

Education Qualification

  • भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के निवासी हों।
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग/महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना/ बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त फाजिल की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त आचार्य की डिग्री को स्नातकोत्तर के समतुल्य माना जायेगा।
  • मान्यता प्राप्त संस्था से बी.एड./बी.ए.एड./ बी.एससी.एड. उत्तीर्ण हो ।
  • वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।

Experience –

  • राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा |
  • सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई./बी.एस.ई.बी. से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा ।
  • राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अन्तर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 08 वर्ष की लगातार सेवा ।
  • सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई./बी.एस.ई.बी. से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा।

Important Links महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online ऑनलाइन आवेदनRegistration || Login
Instruction to Apply
ऑफिसियल विवरणी
Click Here 
Download Syllabus
परीक्षा सिलेबस
General Studies || B.Ed  
Download commissnary wise
Roster Vacancies
प्रमण्डलवार वेकैंसी
Click Here 
Download Notification
आधिकारिक विज्ञप्ति
Click Here 
Official Website
आधिकारिक वेबसाइट
Click Here
https://www.bpsc.bih.nic.in/

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं। 
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in को खोलें। 
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती से जुड़े लिंक Registration || Login पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। 
  • यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • अब सभी जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
  • इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरुरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें। 

⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕


✅ +2 विद्यालय में प्रधान शिक्षक नियुक्ति के लिए अधिसूचना-1338 दिनांक- 18/08/2021 PDF
☑️ माध्यमिक एवं +2 सेवाशर्त नियमावली अधिसूचना-1110, दिनांक-20/08/2020  PDF
✅ प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक नियुक्ति नियमावली अधिसू०- 859, दिनांक-18/08/2021 PDF
☑️ प्रारंभिक और +2 विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद सृजन का कैबिनेट निर्णय 07/09/2021 PDF
✅ प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक सेवा शर्त नियमावली अधिसूचना-709, दिनांक- 21/08/2020 PDF
🔘 BPSC प्रधानाध्यापक पद पर आवेदन के लिए विज्ञप्ति। PDF
⭕ BPSC प्रधानाध्यापक प्रमण्डलवार रिक्ति। PDF
🔘 BPSC प्रधानाध्यापक के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश। PDF


✅✅✅✅✅✅✅✅✅

 
                 
🛑 2,18,914  शिक्षकों के 15% पे-स्लिप पर डीपीओ का डिजिटल हस्ताक्षर हो गया है।
                                  🔺
डिजिटल हस्ताक्षर हो चुके शिक्षकों का सूची List District wise ऊपर के लिंक में देख सकते हैं।

.          
✅ अनापत्ति (NOC) प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय का पत्र PDF. 👈
🔺🔺🔺🔺🔺

Primary School Headmaster
BPSC के द्वारा 40 हजार 506 प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 अप्रैल 2022 तक निर्धारित।
PDF Letter Primary Headmaster
for the post of Head Teacher in Primary Schools under Education Department, Govt. of Bihar. (Advt. No. 04/2022) 

:: District-wise Roster Vacancies

:: Syllabus – General Studies – D.El.Ed.