Bihar Dled (D.El.Ed.) 2022-24 online apply link
DElEd Entrance Test 2022: BSEB डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथियां जारी, 27 जून से ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई होगा।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ ही आवेदन शुल्क भी 27 जून से 19 जुलाई 2022 तक जमा कराया जा सकेगा।
👉 कम्प्यूटर आधारित होगी D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा:-
बता दें यह परीक्षा (Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022) पहली बार कम्प्यूटर(CBT) आधारित होगी। Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) करेगी।
डीएलएड में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों से Online Application प्रारंभ हो चुका है और एंट्रेंस परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगा।
👉 शिक्षा विभाग ने जारी किया यह आदेश:-
शिक्षा विभाग(Bihar Education Department) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि D.El.Ed. में प्रवेश लेने वाले छात्रों की परेशानियों एवं मेधा को अनदेखा करने की शिकायतों को देखते हुए Bihar Govt. ने पहली बार राज्य के सभी संस्थानों (Private सहित) में D.El.Ed. के वर्ष 2022-24 में CBT लेने का निर्णय लिया है।
वहीं इससे मेधावी छात्रों को लाभ होगा तथा मेधा के अनुसार ही D.El.Ed. में प्रवेश मिलेगा।
👉 शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को दिया यह निर्देश:-
बता दें की शिक्षा विभाग(Bihar Education Dept) द्वारा BSEB को निर्देश दिया गया है कि वे Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 के लिए Online Application लेने का कार्य प्रारंभ कर दें।
PDF Notification for D.El.Ed Exam 2022-24
👉 शिक्षा विभाग ने किया यह स्पष्ट:-
शिक्षा विभाग(Bihar Education Department) ने यह स्पष्ट किया है कि इस वर्ष किसी भी संस्थान द्वारा इस Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 से भिन्न छात्रों का प्रवेश D.El.Ed. में नहीं लिया जाएगा।
BSEB D.El.Ed Admission Online Form 2022
Education Department, Bihar is going to invite online application for D.El.Ed Admission 2022. Those candidates who are interested to become teacher. They can apply online form for the D.El.Ed.
- Course Name – Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)
- Course Duration – 2 Years
- Session – 2022-24
Educational Qualification
Sr. Secondary (12th) or Equivalent Examination with minimum 50% Marks.
For admission All reserved/ Handicapped are exempted 5% Marks.
Age Limit
Minimum Age – 17 Years
Maximum Age – No Limit
आवेदन शुल्क:
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 960 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं अन्य आरक्षित वर्ग को 760 रुपए।
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया:
परीक्षा फॉर्म समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर भरा जाएगा।