Newly Niyojit Teacher Salary:नव नियोजित शिक्षकों का योगदान की तिथि से वेतन देने का शिक्षा विभाग का आदेश।
June 08, 2022
सर्टिफिकेट जाँच और वेतन साथ-साथ। योगदान की तिथि से वेतन देने का आदेश। अवैध सर्टिफिकेट वालों पर होगी कार्यवाई।
खुशखबरी: अनुवर्ती करवाई द्वारा नव नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान का निर्देश। सर्टिफिकेट का जाँच और वेतन साथ-साथ। योगदान की तिथि से वेतन मिलेगा।
निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग पटना ने एक आदेश जारी कर सभी नियोजन इकाइयों और शिक्षा पदाधिकारियों को नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन योगदान की तिथि से देने का आदेश जारी किया है।
शिक्षा विभाग का सराहनीय निर्णय सभी नवनियुक्त शिक्षकों जिनका प्रमाण पत्र सत्यापित हो चुकी है अब तक उन्हें भी तथा जिनका नहीं भी हुआ है उन सभी को वेतन देने का निर्देश आज दिनाँक 07/06/2022 को दे दिया है।
ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट कर निदेशक ने और स्पष्ट किया कि-
- नवनियुक्त शिक्षकों के सर्टिफिकेट का सत्यापन हो चुका हो अथवा अभी तक प्रक्रियाधीन हो दोनों स्थिति में योगदान की तिथि से वेतन देने की बात कही गई है।
- मार्च 2023 तक भी यदि सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हो सका तब विभाग अप्रैल 2023 से उस समय निर्णय लिया जाएगा।
- यदि सत्यापन में प्रमाणपत्र अवैध पाया गया तो उनपर कार्यवाई होगी।
- सर्टिफिकेट वापस करने का जल्द निर्णय लिया जाएगा।