Use Masked AADHAR in place of original AADHAR

Masked AADHAR

सावधान! आधार कार्ड की जगह, मास्क्ड आधार कार्ड का करें प्रयोग।

आधार कार्ड का प्रयोग करे सावधानी से, उपयोग करे मास्क्ड आधार कार्ड। जो सुरक्षित और सुविधाजनक है।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) की एहमियत हम सभी जानते हैं। आज के समय में यह बेहद ही जरूरी दस्तावेज है. कई छोटे-बड़े कामों के लिए हम इसका इस्तेमाल करते हैं।

आधार आपके बैंक के अलावा अन्य कई चीजों से लिंक रहता है इसलिए इसकी सुरक्षा को हमेशा ध्यान में रखना जरूरी है। एक जागरूक नागरिक के तौर पर आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए कि आप अपने आधार की सुरक्षा के लिए आपको समय-समय पर क्या करना है।

आप सभी कई कामों के लिए अपने आधार की कॉपी अन्य लोगों के साथ साझा करते होंगे, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने आधार कार्ड के दुरुपयोग का हवाला देते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी संगठन के साथ आधार की फोटोकॉपी साझा न करें। niyojit.blogspot.com

UIDAI ने आधार कार्ड का फोटोकॉपी देने के बजाय 'मास्क्ड आधार' (Masked Aadhaar) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मास्कड आधार कार्ड क्या है? यहां हम मास्क्ड आधार के बारे में सब कुछ बता रहे हैं।

कैसा होता है मास्क्ड आधार कार्ड

मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में आम आधार कार्ड की 12 नंबर दिखाई नहीं देते हैं। इसमें सिर्फ आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देते हैं. आधार कार्ड के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में 'XXXX-XXXX' के रूप में लिखे होते हैं। यह किसी भी तरह के आधार का दुरुपयोग होने से रोकता है. यह मान्य है और व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है। niyojit.blogspot.com

इसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी इस मास्क्ड आधार कार्ड को लेना चाहते हैं, तो यहां आपको इसे डाउनलोड करने के सरल तरीके के बारे में बताते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें अपना मास्क्ड आधार कार्ड

  1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर 'Get Aadhaar' वाले ऑप्शन को चुने।
  2. इसके बाद 'Download Aadhaar' पर।
  3. इसके बाद Login पर क्लिक करें।
  4. अब अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा भरें और OTP डालें।
  5. इसके बाद 'Download Aadhaar' का विकल्प चुनें।
  6. अब 'Do you want a Masked Aadhaar' पर।
  7. PDF फाइल डाउनलोड होने के बाद पासवर्ड डालें।
  8. पासवर्ड- आपके नाम के शुरू के चार अक्षर बड़े अक्षरों में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्मतारीख भी लिखे और फिर सबमिट पर और आप की Masked Aadhaar PDF फाइल ओपन हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: