BPSC 02/2022 Headmaster HM Result published
August 05, 2022
BPSC विज्ञापन 02/2022 हाई स्कूल/+2 प्रधानाध्यापक परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
BPSC HM Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार, 31 मई 2022 को प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट (परिणाम) अपने आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया है। कुल 6421 रिक्तियों के विरूद्ध परीक्षा में कुल 13055 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 421 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए हैं।
BPSC ने बिहार के हाई/+2 स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए 31 मई, मंगलवार को परीक्षा आयोजित किया थी। परीक्षा केन्द्र सिर्फ पटना में बनाया गया था। इस परीक्षा में 14885 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था। परीक्षा में सामान्य ज्ञान विषय से 150 सवाल पूछे गए थे। सामान्य अध्ययन के 100 सवाल 100 अंकों थे। बीएड कोर्स से संबंधित 50 सवाल 50 अंकों थे। गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे गए।
- BPSC के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 6421 रिक्तियों के विरूद्ध मेरिट लिस्ट के आधार और आरक्षण कोटिवार सफल कुल 421 उम्मीदवार का परीक्षाफल जारी किया गया है।
- BPSC हेडमास्टर के लिखित परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के अंक पत्र आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर Marks कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्म तिथि या पंजीयन संख्या व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। मार्कशीट के लिए यहाँ क्लिक करें।
- (अनरिजर्व्ड) कैटेगरी में कटऑफ मार्क्स 48 है।
- सफल सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 और पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार हैं।
- सामान्य वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति या जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में शामिल किया गया है।
- परीक्षा में 421 उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान विषय के प्राप्तांक के अनुसार संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई है जिसमें दो उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को संयुक्त मेधा सूची में ऊपर रखा गया है।
- परीक्षा में शामिल 87 वैसे उम्मीदवारों की सूची भी आयोग ने जारी की जिनके द्वारा ओएमआर उत्तर पत्रक में प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला अंकित नहीं करने की वजह से उनके ओएमआर, उत्तर पत्रकों को रद्द कर दिया गया है।
6421 सीट पर 421 शिक्षकों का चयन हुआ है।
प्रधानाध्यापक अप्डेट्स
04/08/2022
---------------------------
👉कुल रिक्ति - 6421
👉सफल - 421
👉परीक्षा में सम्मलित शिक्षक:- 13055
👉सफल शिक्षकों का प्रतिशत:- 3.22 %
👉असफल शिक्षकों का प्रतिशत :- 96.78%
👉रिक्ति के विरुद्ध सफलता :- 6.57%
👉अवशेष रिक्ति %:- 93.43%
Official Link-👇
Date | Subject |
04-08-2022 | Results: Headmaster in Senior Secondary Schools Written (Objective) Competitive Examination. (Advt. No. 02/2022) |