How to EPF eNomination, Activate UAN, Know Your UAN, eSign Verify by Mobile? Unexpected Error Message. How to add nominee in EPF?

  • EPF UAN Member Portal (EPF official website)- Click Here👈
  • AADHAR Virtual ID (VID) Generate website- Click Here👈
  • EPF UAN Complain website- Click Here👈
ई-नॉमिनेशन कर चुके हैं। लेकिन आधार से eSign Verify नहीं होने के कारण मोबाइल पर इस तरह का मैसेज आ रहा है-
 
"Dear member, Your e-nomination is pending for want of e-sign. Kindly complete it to avail hassle free EPFO services for your beloved nominees. More than 52 lakh members has already e-signed their e-nominations. You can also easily do it today itself. Regards, EPFO."

साथ ही पेंडिंग शो भी करता है। पेंडिंग हटाने के लिए - पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है। 


नोट:- eSign Verify firefox web browser app में ठीक से होता है इसलिए इसे इन्स्टाल करने के लिए नीचे बताया गया है। 

प्रश्न- eSign वेरिफाई में आधार नॉमिनी का दिया जाएगा या शिक्षक का?
उत्तर- शिक्षक या कर्मी का आधार नंबर eSign verify में देना होता है।

प्रश्न- आधार VID क्या होता है?
उत्तर- आधार वीआईडी आधार संख्या के स्थान पर उपयोग किया जाता है। आपका आधार संख्या छुपाने के लिए विर्चुयल आईडी बनाया जाता है। 

प्रश्न- ई-साइन वेरिफिकेशन करना जरूरी है?
उत्तर- हाँ, आधार से ई-साइन वेरिफ़ाई करने से नॉमिनी जोड़ने का कम पूरा हो जाता है।

eSign Verify मोबाइल से कैसे करें। 

EPFO का वेबसाइट Firefox Browser App मे ही ठीक से काम करता है। इसलिए आप सबसे पहले इस ब्राउज़र को Download कर इन्स्टाल कर लें।  

महत्वपूर्ण टिप्स - सिर्फ दो कारण से EPFO साइट पर मोबाइल से काम नहीं होता है। एक ब्राउज़र और दूसरा ब्राउज़र का desktop enable नहीं होना। इसके लिए ये काम करें। 
1. अब अपने मोबाइल मे firefox web ब्राउज़र app को खोलिए। 
firefox
Firefox

2. इस तरह का स्क्रीन आएगा उसमें एकदम नीचे दायें कोना पर तीन डॉट पर क्लिक कर Desktop Site को क्लिक करें। 


Step-1: eSign Verify करने के लिए सबसे पहले आधार संख्या का नीचे दिये लिंक से वर्चुअल संख्या जेनरेट कर लें। 

AADHAR VID (Virtual ID) Generate Link - 

Step-2: EPF E Nomination website को खोल लें- Link - https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ Search or enter address बॉक्स में इस लिंक को कॉपी कर पेस्ट करें। 

Step-3: File eNomination पर जाए और eSign के ठीक नीचे Box पर क्लिक करें।  


Step-3: eSign के ठीक नीचे टिक वाला फोटो को क्लिक करते ही Virtual ID मांगा जाएगा। उसमें आधार विर्चुयल आईडी देने के बाद ओटीपी आएगा। ओटीपी verify करने के बाद अगले स्टेप को पूरा करें। eSign Verify पूरा होने पर eNomination Sucessful ग्रीन में लिखा जाएगा। 


 

EPF/ UAN में किसी भी तरह का शिकायत

🔴 EPF/ UAN में किसी भी तरह का शिकायत के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके अपना डिटेल्स और शिकायत भर दे 1 सप्ताह के अंदर सुधार हो जाएगा।   


  • अपना UAN पता करें। Know Your UAN.
  • Activate Your UAN.
  • अपने EPF में नॉमिनी जोड़ना।
  • Download UAN Employee Card.
  • EPF पासबुक डाऊनलोड करना।
  • ईपीएफ में आधार और पैन लिंक करना।
  • VID Virtual ID for AADHAR generation Link
EPF में नामिनी जोड़ने का प्रक्रिया
-----------------------------------
इसके नीचे भी बताया गया है स्टेप फॉलो करें। 

  • सबसे पहले लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ को ओपेन कीजिए। firefox ब्राउज़र में। मोबाइल में App Download का प्रोसेस ऊपर बताया गया है। 
  • अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा  एंटर कर लाग इन कीजिए।(यदि UAN  नंबर एक्टिवेट नहीं है बता रहा है तो होम पेज पर जाकर नीचे की तरफ दिया गया Activate UAN Activate पर क्लिक करें और उसमें मांगा गया सभी डिटेल भरें और सबमिट कीजिए) यदि किसी को UAN का पासवर्ड मालूम नहीं है तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर नया पासवर्ड बना लीजिए।
  • लागिन करने के बाद UAN पेज पर अलर्ट को काट दीजिए और बाएं साइड View पर क्लिक करके सबसे पहले प्रोफाइल ओपेन कीजिए।
  • प्रोफाइल ओपेन के बाद अपना फोटो अपलोड कीजिए। फोटो अपलोड के बाद फोटो के दाहिने तरफ दिया गया डिटेल में एड्रेस (जिसके एड्रेस खाली हो) के सामने पेन के आइकन पर क्लिक करके एड्रेस भरकर सबमिट कीजिए।
  • इसके बाद View के ठीक दाहिने तरफ Mannage पर क्लिक कर e-nomination पर क्लिक कीजिए और पेज खुलने के बाद बाएं तरफ Family के सामने yes पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद नामिनी का पेज ओपेन हो जाएगा और उसमें मांगा जानेवाले सभी डिटेल सजगता के साथ भरिए। और नामिनी का फोटो अपलोड कीजिए। इसके बाद save nominee details पर क्लिक करने पर फिर उसी पेज पर नामिनी डिटेल के नीचे बाएं तरफ छोटा चौकोर बाक्स को सेलेक्ट कीजिए और उसी लाइन में दाहिने तरफ नामिनी का शेयर भर दीजिए जितना आप देना चाहते हैं। इसके बाद ठीक इसी के नीचे सेव (सबमिट) बटन पर क्लिक कीजिए।सेव बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपेन होगा। उसमें View , Edit, e sign का आप्सन दिखेगा जिसमें e sign पर क्लिक कीजिए। इसके बाद एक पेज ओपेन होगा जिस पर वर्चुअल आईडी(VID) भरना है।(वर्चुअल आईडी आधार कार्ड पर आधार नंबर के नीचे VID के बाद 16 अंक का एक नंबर दिया होगा जो सबके आधार कार्ड पर नहीं होता है) वर्चुअल आईडी को प्राप्त करने के लिए गुगल बाबा में जाकर अंग्रेजी में virtual id लिख कर सर्च करना है और पेज ओपेन होने पर सबसे उपर वाला लिंक पर क्लिक करना है जिससे एक पेज ओपेन होगा और उसमें अपना आधार नंबर और कैप्चा भर के गेट ओटीपी पर क्लिक करना है और आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को कैप्चा के नीचे ओटीपी वाले जगह पर भरने के बाद उसके नीचे Generate OTP पर क्लिक करके सबमिट कीजिए और वर्चुअल आईडी आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा। इसी वर्चुअल आईडी को खुले पर भरना है और उसके नीचे चौकोर बाक्स को सेलेक्ट कर सबमिट करने पर Proceed का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कीजिए। इसके बाद एक पेज ओपेन होगा जिसमें अपना आधार नंबर भरकर गेट ओटीपी पर क्लिक कीजिए और प्राप्त ओटीपी को आधार नंबर के नीचे भरना है और सबमिट कीजिए। इसके बाद एक पेज ओपेन होगा जिसमें सबसे उपर हस्ताक्षर लिखा होगा उस पेज पर चौकोर बाक्स को सेलेक्ट करके छोड़ देना है जिससे एक पेज ओपेन होगा और उस पेज पर कुछ नहीं करना है।
  • इसके बाद फिर Manage पर क्लिक कर eNomination पर क्लिक करने पर खुले पर सबसे ऊपर सक्सेस फुल नामिनेशन दिखाई देगा। प्रक्रिया पूरी हुई।
  • अपना भरा हुआ डिटेल डाउनलोड कर रख सकते हैं।


अपना UAN प्राप्त करने के लिए प्रोसेस-
रजिस्टर्ड मोबाइल से इस EPFO के नंबर 011-22901406 पर Miss Call करना है। मिस कॉल करने पर मैसेज मिलेगा उस मैसेज में ऊपर में 12 अंक का जो नंबर रहता है वही UAN नंबर है। यदि मैसेज नहीं आता है तो नीचे के step को फॉलो करें। 

Step-1: नीचे दिए लिंक पर या फोटो पर क्लिक करने से EPFO का वैबसाइट खुल जाएगा। पेज पर नीचे जाने पर दाहिने तरफ Know Your UAN पर क्लिक करें। 

Step-2: Know Your UAN पेज पर आपको मोबाइल नंबर का बॉक्स दिख रहा होगा उसमे अपना मोबाइल नंबर लिखिए फिर Captcha: बॉक्स में ऊपर जो लिखा है देखकर लिख दीजिए। Request OTP पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर मैसेज मिल जाएगा। 
Step-3: OTP जो मोबाइल पर आया है बॉक्स में लिखकर Validate OTP पर क्लिक
करें।




इसे भी पढ़ें     डीपीओ के हस्ताक्षरयुक्त 15% वृद्धित मूल वेतन पे-स्लिप डाऊनलोड। 👈

Bihar Teacher's Payment Calculator शिक्षक द्वारा तैयार Unofficial Android App


शिक्षा विभागीय सैलरी स्लिप कैलक्यूलेटर। Education Dept Official Niyojit Teacher bihar Salary Slip Calculator official site.

Pay fixation Slip Calculation after 15% increment as on 01 April 2021.

How to EPF eNomination, Activate UAN, Know Your UAN, eSign Verify by Mobile? Unexpected Error Message complain.


Find UAN, Activate UAN, EPF Nomination, DownLoad EPF Passbook, eSign Verify, Unexpected error, Vetan fix