बिहार में स्कूल और कॉलेज पूर्णत: बंद। कोचिंग भी रहेंगे बंद। मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश पत्र।

All School, Colleges and Coaching Institute of Bihar fully closed from 06 January 2022 due to corona omicron variant.

सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग पूर्णतः बंद। ऑनलाइन क्लास चलेगा।

कार्यालय 50% कर्मी के साथ खुलेगा। 4 पेज PDF Letter
मुख्य सचिव बिहार ने सभी विद्यालय /महाविद्यालय/ शिक्षण प्रशिक्षण /कोचिंग संस्थान (उनके छात्रावास सहित ) तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश निर्गत कर दिया है। परंतु उनके कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे
मुख्य सचिव बिहार सरकार का पत्र

सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना असंगबा चुबा आओ आईएएस ने दिनांक 7 जनवरी 2022 को कोविड-19 संक्रमण के कारण विद्यालयों /उच्च संस्थान /संस्थानों एवं कोचिंग संस्थानों के बंद रखने के संबंध में पत्र जारी किया है।
💠जिसमें उन्होंने गृह विभाग विशेष शाखा के ज्ञापांक 38 दिनांक 4 जनवरी 2022 एवं 91 दिनांक 6 जनवरी 2022 का जिक्र किया है।

 उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि पूर्व में निर्गत विभाग के पत्रांक माध्यमिक शिक्षा 22 दिनांक 5 जनवरी 2022 को तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए गृह विभाग के ज्ञापांक आपदा 22 दिनांक 6 जनवरी 2022 द्वारा निर्गत संशोधित दिशा निर्देश के आलोक में निम्न निर्णय लिया गया।

1️⃣ सभी विद्यालय महाविद्यालय शिक्षण प्रशिक्षण कोचिंग संस्थान उनके छात्रावास सहित तत्काल प्रभाव से 21 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे। परंतु उनके कार्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी 50% उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे तथा ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किए जा सकेंगे।

2️⃣ ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता दिया जाएगा एवं शैक्षणिक संस्थानों के 15 से 18 वर्ष के छात्र -छात्राओं को कोविड-19 का टीका लेना सुनिश्चित करेंगे।

3️⃣ जिला के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिया जाता है कि शैक्षणिक संस्थानों के 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के समन्वय कर टीकाकरण की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उपर्युक्त निर्देशों का अनुपालन संबंध जिला के जिला पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा एवं इसके कार्यान्वयन हेतु संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन मुख्य चिकित्सा अधिकारी का सहयोग लिया जाएगा।


सचिव
शिक्षा विभाग, पटना।
School Closed
सचिव, शिक्षा विभाग का पत्र।



╭─❀⊰╯ पे-स्लिप डाऊनलोड Link-1
╨──────────────━❥
 
✅ एक शिक्षक का UAN और DOB द्वारा पे-फिक्ससेशन डाऊनलोड लिंक-👇🏾
 http://education.bih.nic.in/Edusal/EDUSALARY/UploadedTeacherDetails.aspx

✳️ साइट पर लोड हो चुके विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का सूची डाऊनलोड लिंक👇🏾    http://education.bih.nic.in/Edusal/EDUSALARY/DistWiseConolidated.aspx


पे-फिक्ससेशन स्लिप कैसे डाऊनलोड करना है। हेल्प के लिए लिंक-

             https://bit.ly/32NkTZV
             https://bit.ly/3EUouCq
═════════════════

इंटर परीक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र 2022

इंटर विद्यालय / महाविद्यालय अपने कोड प्रयोग कर उच्च माध्यमिक परीक्षक औबंधिक नियुक्ति पत्र 2022 को प्राप्त करने हेतु  यहाँ क्लिक करें।👈  

Click Here to View Inter Examiner Appointment Letter

Bihar School Closed, School Closed Today, College band, School Band, Coaching Band, स्कूल बंद PDF Letter