Education Dept Bihar official Pay Calculator, Basic Pay and Teachers Details Excel format Download.

शिक्षा विभाग ऑफिसियल कैल्कुलेटर

15% वेतन बढ़ोतरी वाला Pay fixation format कैसे भरें। इसके लिए नीचे बताया गया है।

✳️ विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का सूची- 15% वेतन वृद्धि पे फिक्ससेशन के लिए शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर लोड किए जा रहे हैं।

 ⬆️ आपके विद्यालय के कितने शिक्षकों का लोड हुआ देखने के लिए।

Edu Dept Home Page

PAY FIXATION SLIP LINK-2 

पे-फिक्सेशन शिक्षा विभागीय Link2- 

नियोजित शिक्षक अपना पे-फिक्सेक्शन चार्ट अपने UAN और DOB (जन्मतिथि) से देखने के लिए-  Link-2 👈
 
🔴 दिए गए लिंक-2 के माध्यम से शिक्षक/पुस्तकालयाध्यक्ष अपना 15% वेतन वृद्धि पे-फिक्सेशन स्लिप खुद का डाउनलोड कर सकते हैं और कितना वृद्धि हुआ देख सकते हैं।

1️⃣ पहले लिंक पर को क्लिक करें।

2️⃣ अपना 12 डिजिट का UAN नंबर डालें।

3️⃣ Date of Birth बॉक्स में अपना जन्म तिथि डालें।

4️⃣  फिर  View बटन पर क्लिक करने पर पे-फिक्सेशन स्लिप दिखने लगेगा।

☑️ Official letter 2175 Date 30-12-2021👈

--------------------------------

Calculator Official Website Link-1- 
http://education.bih.nic.in/Edusal/EDUSALARY/Default.aspx

 =============================

15% वेतन बढ़ोतरी वाला Pay fixation format कैसे भरें।

*****************

(1) TEACHER TYPE -

              इसमें कोड भरना है। यह 1 से लेकर 12 तक है।

(2) TEACHER NAME - KUMAR SINGH

 इसमें सभी शिक्षक अपना नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (Capital letters) में लिखेंगे। 

(3) DATE OF BIRTH - 01-01-1990

 इसमें सभी अपना जन्मतिथि इस तरह अंकित करेंगे।

03.02.1981 नही लिखेंगे, ये गलत ❌❌❌ हो जायेगा। 

(04) DATE OF JOINING - 01-07- 2006

जन्मतिथि की तरह ही नियुक्ति तिथि को दर्ज कर देना है।

(5) DATE OF TRAINING- 03-03-2012

इसमें ट्रेनिंग उत्तीर्ण की तिथि दर्ज करेंगे। बी.एड उत्तीर्ण की तिथि। पुस्तकालयध्यक्ष बी.लिब उत्तीर्ण की तिथि दर्ज करंगे।  DPE एवं संवर्धन वाले DPE उत्तीर्ण होने की तिथि भरेंगे, संवर्धन की तिथि नही भरेंगे। D.El.Ed वाले D.El.Ed उत्तीर्ण होने की तिथि भरेंगे।. जो नियुक्ति पूर्व से ट्रेंड हैं वो ट्रेनिंग पूर्ण होने की तिथि भरेंगे।.

(6) ACCOUNT NO-

 इसमें अपना SBI का खाता संख्या लिखना है जिसमें वेतन आता है।

(7) IFSC CODE- SBINxxxxxxx

इसमें बैंक का IFSC कोड भरें.

(8) UAN NUMBER - 

इसमें अपने Epf का UAN नम्बर भरें।.

(9) AADHAR NUMBER - 

अपना आधार नम्बर दर्ज करें।

(10) NAME AS PER AADHAR - KUMAR SINGH

इसमें अपना नाम आधार कार्ड में अंकित नाम के अनुरुप लिखें, नाम में जो Spelling आधार में है, वैसा ही दर्ज करें।

(11) YEAR AS PER AADHAR - 1981

आधार में जो जन्मतिथि आपका अंकित है। तो जन्म के वर्ष को इसमें दर्ज करना है जैसे- यदि आधार में जन्मतिथि 05.02.1981 अंकित है तो इस कॉलम में 1981 दर्ज करना होगा।

(12) DISE CODE- 

अपने विद्यालय का U Dise कोड भरें। 

(13) EMPLOMENT CATEGORY- 

इसमें शिक्षकों की कोटि का कोड भरना है,जो विभाग द्वारा जारी किया गया है।

(14) AREA TYPE- R

इसमें ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल के शिक्षक R भरेंगे, जबकि शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूल के शिक्षक U भरेंगे.

(15) ब्लॉक कोड - 1111

     इसमें अपने प्रखण्ड का कोड दर्ज करें। जो विभाग द्वारा जारी 4 अंकों का कोड है।

(16) DISTRICT - 111

अपने जिला का कोड भरें.

(17) EMPLOMENT UNIT- 1

इसमें पंचायत शिक्षक 1 लिखे और प्रखण्ड शिक्षक 2 लिखें। इसी प्रकार  इसमें भी 6 कोड जारी किया गया है।

(18) GRADE PAY - 2800

इसमें अपना ग्रेड पे लिखें जो sixth pay के समय जिसका जो grade pay था उसी को दर्ज करें।

(19) PAY DRAWN AS ON 01.04.2021- 26025/-

अप्रैल 2021 में प्राप्त वेतन का बेसिक पे को दर्ज करें।

✍️ सभी शिक्षकों का अलग अलग एक फॉर्म भरा जायेगा जिसमें शिक्षकों का 19 बिंदु का personal details होगा जो ऊपर वर्णित है और दूसरा फॉर्मेट स्कूल द्वारा सामूहिक सभी शिक्षकों का एक साथ भरा जायेगा उसमें वही सेम 19 बिंदु है ,जो  प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षर करा कर अपने बीआरसी में मेल करना है तथा उसका हार्ड कॉपी बीआरसी/ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना में जमा भी करना है।

╭─❀ Basic Pay of Niyojit Teacher on 01/04/2021 

═════════════════════

सरकार के उपसचिव, शिक्षा विभाग,बिहार,पटना के संकल्प संख्या :-1157/दिनांक:-29-08-2020 एवं आदेश संख्या-1816/दिनांक-12-11-2021 के आदेश आलोक में सूबे बिहार के माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के 15% वृद्धि हेतु 01-04-2021 को प्राप्त मूल वेतन राशि की जानकारी .....
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
1️⃣  वर्ष 2006 से वर्ष 2007 तक  नगर निकाय एवम जिला परिषद नियोजन इकाई के माध्यम से नियुक्त एवम प्रथम प्रयास में दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक का दिनांक-01-04-2021 को प्राप्त मूल वेतन :-
माध्यमिक--24090/-
उच्च माध्यमिक--25320
अप्रशिक्षित माध्यमिक--16480/-
अप्रशिक्षित उच्च माध्यमिक--16480/-
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
2️⃣ वर्ष 2009 से वर्ष 2010 तक नगर निकाय एवम जिला परिषद नियोजन इकाई के माध्यम से नियुक्त एवम प्रथम प्रयास में दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक का दिनांक-01-04-2021 को प्राप्त मूल वेतन :-
माध्यमिक--23380/-
उच्च माध्यमिक--24580/-
पुस्तकालयाध्यक्ष--23380/-
अप्रशिक्षित माध्यमिक--16000/-
अप्रशिक्षित उच्चमाध्यमिक--16000/-
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
3️⃣ वर्ष 2013 से वर्ष 2015 तक  नगर निकाय एवम जिला परिषद   नियोजन इकाई के माध्यम से नियुक्त सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक का 01-04-2021 को प्राप्त मूल वेतन :-
माध्यमिक--22690/-
उच्च माध्यमिक--23860/-
पुस्तकालयाध्यक्ष--22690/-
अप्रशिक्षित माध्यमिक--15070/-
अप्रशिक्षित उच्चमाध्यमिक--15070/-
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
4️⃣ वर्ष 2016 में नगर निकाय एवम जिला परिषद नियोजन इकाई के माध्यम से नियुक्त सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक का दिनांक-01-04-2021 को प्राप्त मूल वेतन:-
माध्यमिक--22020/-
उच्च माध्यमिक--23160/-
पुस्तकालयाध्यक्ष--22020/-
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
5️⃣ वर्ष 2017 में नगर निकाय एवम जिला परिषद नियोजन इकाई के माध्यम से नियुक्त सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक का दिनांक- 01-04-2021 को प्राप्त मूल वेतन:-
माध्यमिक--21370/-
उच्च माध्यमिक--22480/-
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

PAY FIXATION SLIP Link-1 UNDER RESOLUTION NO.- 1157, DATED- 29/08/2020 AND NOTIFICATION NO-1816 DATED-12/11/2021  

☑️ DASHBOARD👈  

☑️ District Wise Consolidated Report👈 

☑️ Download Excel Sheet Format for Salary Calculator👈

विद्यालय प्रधान एक्सेल फ़ाइल को डाउनलोड कर उसमें विद्यालय के सभी शिक्षक का डाटा भरकर उसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कार्यालय में सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जमा करवाना है। कार्यालय नीचे लिंक से उसे लॉगिन कर उस डाटा को लोड करेंगे।

☑️ School List👈

☑️View Teacher Details👈

☑️ Click Here for District Login👈

View Salary Calculator Format in Google without download👈