चिकित्सा या मातृत्व अवकाश पर जाने पर भी वेतन भुगतान और EPF अंशदान चालू रहेगा।

 


चिकित्सा या मातृत्व या पितृत्व अवकाश पर जाने पर भी वेतन बंद नहीं होगा। प्रत्येक माह मिलता रहेगा वेतन।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), बेगूसराय ने अपर सचिव सह निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पत्र पत्रांक- 1424 दिनांक 05-11-2020 एवं अधिसूचित सेवाशर्त नियमावली-2020 के हवाले से पत्र जारी किए हैं। उन्होंने वर्तमान में मातृत्व अवकाश/पितृत्व अवकाश/चिकित्सा अवकाश पर जाने के क्रम में शिक्षकों/पुस्तकालयाध्यक्ष का वेतन बंद कर देने से उनके सामने उत्पन्न होने वाले वित्तीय समस्या और EPF अंशदान भी बंद कर दिया जाता है। इस संबंध में सभी नियोजन ईकाईयों को निदेश दिया है कि-

सेवाशर्त नियमावली 2020 के तहत उक्त अवकाश की स्वीकृति सक्षम प्राधिकार से प्राप्त कर यदि छुट्टी पर जाते हैं तो अंकित अवकाश में देय अवधि के अंदर वैसे शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं पुस्तकालयाध्यक्ष का वेतन भुगतान अवरुद्ध/बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्हें वेतन भुगतान के साथ EPF अंशदान का लाभ भी प्राप्त होता रहेगा। 



Medical Leave
जिला कार्यक्रम पदा० स्थापना, शिक्षा विभाग, बेगूसराय पत्र

:::::::::::::::::::::::::::




वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के लिए छात्र -छात्राओं का एडमिट कार्ड परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।