Salary of Senior employee is always greater than Junior employee.

 

वित्त विभाग, बिहार सरकार का विभागीय पत्र, संकल्प वरीय कर्मी का वेतन यदि कनीय कर्मी से कम है तो वरीय का वेतन कनीय के वेतन तक उत्क्रमित किया जाए। PDF पत्र नीचे   --

सरकार के अपर सचिव, वित्त विभाग, बिहार सरकार ने सभी जिला पदाधिकारियों को संबोधित एक पत्र पत्रांक 6573, दिनांक 24-07-2015 जारी कर एक संवर्ग के वरीय कर्मी का वेतन कनीय कर्मी से कम होने की स्थिति में वरीय का वेतन उत्क्रमित करने के संबंध में पूर्व से ही पत्र जारी है। 

जिसमें उन्होंने कहा है की विभिन्न लिपिको/ संघों द्वारा वित्त विभाग को कनीय की तुलना में वरीय का वेतन उत्क्रमण हेतु आवेदन दिया जा रहा है।        

संकल्प संख्या 630 दिनांक 21 जनवरी 2010 की कंडिका 7 (बी) (ii) के द्वारा एक ही संवर्ग के कनीय कर्मी की तुलना में वरीय का वेतन कनीय के वेतन प्रक्रम के हद तक स्टेप अप करने का प्रावधान किया गया है। इसके आलोक में वित्त विभागीय पत्र 7780 दिनांक 30 जुलाई 2013 के द्वारा ऐसे वेतन प्रक्रम को उत्क्रमित करने का प्रावधान स्पष्ट किया गया है।         

अनुरोध है कि पत्रांक 7780 दिनांक 30 जुलाई 2013 के आलोक में अपने अधीनस्थ कार्यालय के लिपिक संवर्ग अथवा किसी संवर्ग के वरीय कर्मी का वेतन यदि कनीय कर्मी से कम है तो कनीय की नियुक्ति तिथि से वरीय का वेतन कनीय के वेतन प्रक्रम के हद तक उत्क्रमित करने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए।

     दयानिधि पांडेय
सरकार के विशेष सचिव। 
PDF Letters 👇🏾

✅ सरकार के विशेष सचिव के पत्रांक 6573, दिनांक 24-07-2015 वरीय कर्मी के वेतन उत्क्रमित करने संबंधी। Download 

✅  वित्त विभाग के संकल्प संख्या 630 दिनांक 21 जनवरी 2010 बिहार गज़ट कनीय के तुलना में वरीय शिक्षक का वेतन Step-Up करने के संबंध में। Download

✅  वित्त विभाग के पत्रांक 7780 दिनांक 30 जुलाई 2013 यदि वरीय कर्मी का वेतन कनीय से कम है तो वरीय कर्मी का वेतन बढ़ाने के संबंध में। Download 

✅  संकल्प शुद्धि पत्र 10889 दिनांक 01-12-2011 वित्त विभाग बिहार सरकार। Download 

✅ संकल्प 11989 दिनांक 30-12-2011 वित्त विभाग बिहार सरकार। Download

ऊपर के सभी PDF पत्र देखिए 👈
View All PDF Letter

-----------------------------------

New   Head/Co-Examiner Matric and Inter Evaluation 2022  Provisional Joining Letter  Download

सरकारी कर्मी अथवा संविदा कर्मी को वरीय पदाधिकारी द्वारा वेतन बंद नहीं किया जा सकता है।

15% Pay Fixation Salary Slip Download Link-1 to 5 Bihar Niyojit Teacher on Edu Dept Official Website. 15% वेतन वृद्धि अपना-अपना पे-फिक्सेक्शन स्लिप शिक्षा विभाग, बिहार के विभागीय वेबसाइट पर अवश्य देख लें। यदि कोई त्रुटि है तो आपत्ति कर सुधार जिला शिक्षा कार्यालय से करवा अवश्य लें।

Bihar Board Matric Admit Card 2022 Download Link BSEB Patna

.