Inter Compartmental exam Marks challenge scrutiny 2022 for unsatisfied reslults

"Inter compartmental exam" and "Inter challenge" Intermediate answer book scrutiny 2022, "Bihar inter result 2022"

BSEB PATNA: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट से जो छात्र-छात्रा सन्तुष्ट नहीं हैं, वो स्क्रूटनी का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 23-03-2022 से 30-03-2022 तक भरकर अपनी कॉपी को पुनः जांच करा सकते हैं।

आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स कॉपी के स्क्रूटनी के लिए 70 रूपये प्रति विषय के हिसाब से आवेदन शुल्क लगेगा।

नोट :- स्क्रूटनी रिजल्ट के समय मार्क्स बढ़ सकता है घट सकता है या पहले जैसा ही रह सकता है।

BSEB Bihar

Inter challenge/scrutiny Online apply Link-

🛑  इंटर चेलेंज/स्क्रूटनी 2022 लिंक Click Here 👈 

 Inter Compartmental exam 2022 Apply-

🛑 इंटर में 2 विषयों में फेल छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 ऑनलाइन अप्लाई Click Here

PATNA : बिहार बोर्ड ने जारी की इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि, 26 मार्च से करें आवेदन, छुटे परीक्षार्थी को मिलेगा अंतिम अवसर।

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अनुसार 26 मार्च से 30 मार्च तक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरे जाएंगे। इस वर्ष बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 1400 रुपये शुल्क निर्धारित किया है। परीक्षार्थियों को स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले परीक्षार्थियों को भी कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसका सबसे बड़ा लाभ होगा कि उन परीक्षार्थियों का एक साल बर्बाद नहीं होगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जो परीक्षार्थी किसी कारणवश इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं और सेंटअप परीक्षा में सफल हैं तो वे कंपार्टमेंटल परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में शामिल हो सकते हैं। उनका रिजल्ट भी नियमित परीक्षार्थी की तरह ही दिया जाएगा।

2 विषय में असफल होने वालों को मौका

मुख्य परीक्षा में किसी दो विषय में असफल रहने वाले परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका प्रदान किया है। मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मुख्य रूप से पांच विषयों की परीक्षा ली जाती है। उसमें से किसी दो विषय में असफल होने पर परीक्षार्थी को असफल माना जाता है। वैसे परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनका परिणाम 16 मार्च को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में तीनों संकायों का परिणाम करीब 80 प्रतिशत रहा। जो छात्र असफल हो गए या परीक्षा नहीं दे सके उनके लिए अब बोर्ड ने बड़ा अवसर दिया है।

Inter annual Result 2022

🛑  इंटर आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स रिजल्ट 2022 Click Here

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर परीक्षार्थी अपना रोल कोड रोल नंबर एवं सूचीकरण संख्या अंकित करते हुए रजिस्टर करेंगे रजिस्टर करने के उपरांत छात्र का एक पुनरीक्षण स्क्रुटनी आवेदन संख्या एप्लीकेशन नंबर प्रदर्शित होगा यह एप्लीकेशन आईडी नंबर छात्र भविष्य में अपने उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे।

🛑 इसे भी पढ़ें- Education Dept. Digital eSigned 15% Pay-Slip Download Link. 👈

▪️ पुनरीक्षण स्क्रुटनी आवेदन संख्या एवं सूची क्रम संख्या का प्रयोग करते हुए लॉगिन करेंगे उसके उपरांत छात्र का सभी विषयों के साथ एक पेज खुलेगा तथा सभी विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स होगा।

▪️ जिस विषय/ विषयों में परीक्षार्थी को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना हो विषय के नाम के सामने के बॉक्स को टिक ✔️ करेंगे।

▪️ यदि उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं हैं तो इसमें सुधार किया जाएगा।

▪️प्रदत्त अंको के योग में यदि कोई त्रुटि होगा तो सुधार किया जाएगा।

▪️यदि कोई प्रश्न या उनके उत्तर अमूल्यांकित हैं तो उसका मल्यांकन कर उसके अंक में सुधार किया जाएगा।

▪️स्क्रूटनी के अंक घट सकते हैं बढ़ सकते हैं या यथावत रह सकते हैं।

🛑 इसे भी पढ़ें- Education Dept. Digital eSigned 15% Pay-Slip Download Link. 👈

🛑 इसे भी पढ़ें- बीपीएससी प्रधानाध्यापक पद के लिए Online आवेदन लिंक, PDF पत्र एवं अनुभव प्रमाण-पत्र। 


शिक्षक नियोजन संबंधित पत्र एवं सूचना।