After Summer Vacation School opens on Morning Shift

 

ग्रीष्मावकाश उपरांत विद्यालय दिवाकालीन नहीं, प्रातः कालीन संचालित होंगे।

पटना:  15 जून से राज्य के सभी माध्यमिक/उच्य माध्यमिक विद्यालय खुलने जा रहा है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी अवकाश तालिका अनुसार विद्यालय ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय दिवाकालीन संचालित किए जाने का प्रावधान/चलन है।

अत्यधिक गर्मी के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना ने सभी विद्यालय 15 जून से 30 जून तक सुबह के 6:30 से 10:45 तक संचालित करने का आदेश पटना जिला के सभी विद्यालय के लिए जारी किए हैं। पटना के डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन छुट्टी के बाद यानि 10.45 बजे होगा।


🟣  Transfer:13जून2022 उपसचिव ने सभी डीडीसी एवं स्थापना डीपीओ को पत्र जारी कर स्थानांतरण किए जाने के संबंधित।