Transfer within Niyojan Unit: नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए उपसचिव को पत्र

Transfer

नियोजन इकाई के अंदर स्थानांतरण के लिए पत्र

बिहार विधान परिषद सचिवालय के उप सचिव ने पत्र लिखकर उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना एवं राज्य के सभी डीडीसी एवं सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को श्री संजीव श्याम सिंह सदस्य विधान परिषद द्वारा 200वें सत्र सदन में प्रस्तुत स्थानांतरण के निवेदन के संदर्भ में कहां है कि निवेदन समिति की दिनांक 30 मई 2022 की बैठक में विषय अंकित निवेदन पर पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया विचारों प्रांत समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के स्थानांतरण से संबंधित विभागीय सूचना संख्या 878 दिनांक 7 जून 2021 की कंडिका 5(1) में नियोजन इकाई के अंतर्गत स्थानांतरण किया जा सकता है। 

★ बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा 13 जून 2022 को निर्गत PDF Letter

समिति ने श्री चंद्रशेखर प्रसाद शर्मा उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा को निर्देश दिया कि एक संशोधित पत्र समिति को उपलब्ध कराया जाए और जिले को स्थानांतरण के आलोक में कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए। यह राज्य के सभी जिलों पर प्रभावी होगा। अतः सभी जिले के उप-विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को संबंधित निर्देश दिया जाए।



इसे भी पढ़ें: BPSC Primary Head Teacher Exam⬇️

पेपर-1: GK, GS & Current Affairs

•वस्तुनिष्ठ 1500 प्रश्न:      bit.ly/3MN6PBf
•वस्तुनिष्ठ 700 प्रश्न:        bit.ly/3wWLZdh

पेपर-2: डीएलएड शिक्षाशास्त्र (Pedagogy)

•वस्तुनिष्ठ 1000 प्रश्न:     bit.ly/3GpHMBJ
•वस्तुनिष्ठ 600 प्रश्न:         bit.ly/3wRYCFf

💎 38वीं से 67वीं बिहार BPSC प्रश्न एवं उत्तर (1990 से 2022 तक):   bit.ly/3MwEbnb

🚸 ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट: bit.ly/3xlpTBj

-------------------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें: ✅ प्रारंभिक शिक्षक नियोजन  6th फेज विशेष राउंड के बाद का नियोजन शेड्यूल जारी।

◆ 1 से 4 जुलाई 2022 को नियुक्त पत्र।
◆ 7वें चरण के लिए रिक्ति की गणना नियोजन तक पूर्ण होना संभव नहीं।