No Bihar TET:बिहार प्राथमिक शिक्षक पत्रता परीक्षा अब नहीं आयोजित होंगे।
June 14, 2022
Bihar TET परीक्षा अब नहीं आयोजित किया जाएगा।
बिहार प्राथमिक शिक्षक पत्रता परीक्षा TET अब आयोजित नहीं किया जाएगा। CTET के द्वारा ही शिक्षक नियोजन किया जा सकेगा।
- प्रतिवर्ष बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा TET आयोजित करने के लिए पटना हाई कोर्ट में याचिका 4898/2022 दायर किया।
- कोर्ट ने न्याय निर्णय में विभाग से प्रतिवर्ष TET परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई।
- विभाग भविष्य में बिहार में TET आयोजित नहीं करने और CTET द्वारा ही शिक्षकों के नियोजन किए जाने की बात को कोर्ट को अवगत कराया।
निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को एक पत्र जारी कर याचिका संख्या 4898/2022 दिनांक 5 अप्रैल 2022 को माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश का हवाला देते हुए एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पत्रांक 143 दिनांक 28 मई 2022 के संबंध में उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित न्यायादेश के क्रम में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा TET आयोजित करने हेतु निर्णय की मांग की गई थी। इस क्रम में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में दिनांक 26 अप्रैल 2022 को आहूत बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियुक्ति प्रोन्नति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 में किए गए प्रावधानों के तहत नियुक्ति के लिए निर्धारित अहर्ता में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त होना शामिल है।
केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता सीटीईटी आयोजित होती है। इस स्थिति में राज्य सरकार द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी अलग से आयोजित करने की आवश्यकता नहीं हो रही है। भविष्य में विभाग द्वारा आवश्यकता आधारित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी आयोजित किए जाने पर विचार कर निर्णय किया जा सकेगा। भारत सरकार द्वारा नियमित रूप से CTET कराया जा रहा है। इसलिए वर्तमान में विभाग द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया।
बिहार B.ED CET Exam 2022 Admit Card Download इस लिंक पर क्लिक करें।
🟣 Transfer:13जून2022 उपसचिव ने सभी डीडीसी एवं स्थापना डीपीओ को पत्र जारी कर स्थानांतरण किए जाने के संबंधित।