Transfer in June but No Transfer Out from District and Niyojan Unit until web portal software making process not completed.
जिला से बाहर स्थानांतरण अभी नहीं, क्योंकि वेब पोर्टल सॉफ्टवेयर बनने का प्रक्रिया अभी पूरा हुआ नही।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत नियोजित कोटि के शिक्षक शिक्षिका एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के स्थानांतरण के संबंध में विभागीय अधिसूचना संख्या- 875, दिनांक 7 जून 2021 के तहत दिव्यांग शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष एवं महिला शिक्षिका पुस्तकालय अध्यक्ष को धारित पद के समतुल्य पद पर अंतर नियोजन इकाई अंतर जिला सहित में उपलब्ध रिक्त पद के सापेक्ष एक बार ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा दी जाएगी। साथ ही पुरुष शिक्षकों को पुस्तकालय अध्यक्षों को एक बार अंतर नियोजन इकाई अंतर जिला सहित पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा दिए जाने का प्रावधान है। इस हेतु विभाग द्वारा एक वेब पोर्टल तैयार करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
● वेब पोर्टल स्थानांतरण सॉफ्टवेयर अभी बन रहा है। इसलिए अंतर नियोजन इकाई अंतर जिला सहित स्थानांतरण की कार्रवाई नहीं किया जाना है।
● एक ही नियोजन इकाई अंतर्गत नियमावली में वर्णित प्रावधानों के तहत शिक्षकों को काला अध्यक्षों का स्थानांतरण जून माह में किया जा सकता है।
⭕ नियोजित शिक्षकों ऐच्छिक स्थानांतरण संबंधी नियमावली, आदेश एवं हाई कोर्ट आर्डर।
- जिला से बाहर स्थानांतरण नियमावली।
- निदेशक माध्यमिक शिक्षा का स्थानांतरण करने संबंधी आदेश।
- अपर सचिव, बिहार विधान परिषद सचिवालय का स्पष्टीकरण प्रेच्छा।
- पटना हाई कोर्ट का स्थानांतरण करने का न्याय निर्णय। 👇
Transfer Format |