Teacher Niyojan 2019-20 6th Phase Schedule after Special Round

प्रारंभिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2019-20 (6ठा चरण) के विशेष चक्र के बाद एक और चक्र द्वारा कॉउंसिलग और नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम की अधिसूचना दिनांक 12जून2022 को प्रकाशित किया गया है।

शिक्षक बहाली वर्ष 2019-20 का नियोजन शेड्यूल जारी

नियोजन की तारीखों का हुआ ऐलान,1 और 2 जुलाई प्रखंड नियोजन इकाई की काउंसलिंग, जिला मुख्यालयों में होगी काउंसलिंग, 4 जुलाई को पंचायत नियोजन इकाई की काउंसिलिंग, प्रखंड मुख्यालयों में होगी काउंसलिंग।

बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2019-20 में प्रारंभ किए गए शिक्षक नियुक्ति की कार्यवाही में प्रथम चक्र विभाग की अधिसूचना संख्या 621 दिनांक 03 जुलाई 2021, द्वितीय चक्र विभाग की अधिसूचना संख्या 755 दिनांक 28 जुलाई 2021, तृतीय अधिसूचना संख्या 1384 दिनांक 20 दिसंबर 2021 एवं विशेष सूचना ज्ञापंक 114 दिनांक 10 फरवरी 2022 में निहित निर्देश के अनुरूप संबंधित नियोजन इकाई द्वारा की जा चुकी है।

सभी चक्र की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कई नियोजन इकाइयों में विभिन्न कारणों से किया यथा औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित नहीं करने, अंतिम मेधा सूची प्रकाशित नहीं किए जाने, नियोजन इकाई के सचिव/ अध्यक्ष के यहां उपस्थित रहने , असंयोग करने के कारण या काउंसलिंग पूर्णरूपेण अथवा आंशिक रूप से रद्द होने के कारण काउंसलिंग की सफल प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा सकी है। विभागीय स्तर पर समीक्षा के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे नियोजन इकाइयों में जहां काउंसलिंग सफल नहीं हो सकी है। विभागीय स्तर पर पूर्ण समीक्षा के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे नियोजन इकाइयों में जहां काउंसलिंग की सफल प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है उन नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग कराते हुए चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाए।

औपबंधिक मेधा सूची

अब तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कराने वाले नियोजन इकाइयों के संबंध में यह आवश्यक होगा कि दिनांक 18 जून 2022 तक नियोजन इकाइयों द्वारा तैयार मेधा सूची संबंधित जिले के एन आई सी के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए।

अंतिम मेधा सूची

औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति प्राप्त करने एवं आपत्ति का निराकरण के पश्चात दिनांक 25 जून 2022 तक अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक नियोजन इकाई के लिए यह अंतिम भाग अवसर होगा।

अंतिम मेधा सूची प्रकाशन के उपरांत आयोजित काउंसलिंग की तिथि एवं काउंसलिंग स्थल:-

  • प्रखंड नियोजन इकाई  वर्ग 6 से 8 के लिए काउंसलिंग की तिथि 1 जुलाई 2022 जिला मुख्यालय।
  • प्रखंड नियोजन इकाई वर्ग 1 से 5 तक काउंसलिंग की तिथि 2 जुलाई 2022 जिला मुख्यालय।
  • पंचायत नियोजन इकाई काउंसलिंग की तिथि 4 जुलाई 2022 प्रखंड मुख्यालय वर्ग प्रथम से पांचवी तक।
शिक्षक नियोजन अधिसूचना
Niyojit.blogspot.com