Activate your EPF UAN: अपना ईपीएफ यूएएन एक्टिव करें।

 

EPF क्या है?

EPF की फुल फॉर्म Employees Provident Fund होता है। इस योजना को केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2018 में लांच किया था। इसके अंतर्गत निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग आते हैं। प्राइवेट कम्पनी, स्कूल, हॉस्पिटल आदि में काम करने वाले लोग अपने वेतन का कुछ हिस्सा बचाकर कर्मचारी भविष्य निधि में जमा कर देते हैं। सरकार या कंपनी के द्वारा भी इसमें अंशदान जमा किया जाता है। इसमें ब्याज दर भी ज्यादा मिलता है और साथ ही कुछ राशि भविष्य के लिए बच भी जाती है। हर कंपनी या संस्था का HR विभाग अपने कर्मचारियों का EPF Account को खोलता है। उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड ऑनलाइन प्राप्त करके आपको दे देता है। अब ईपीएफओ के सदस्य का यूएएन एक्टिव करके ने बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

UAN क्या है?

इसका फूल फॉर्म है Universal Account Number यह नंबर हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है, जिससे वो अपने यूनिक नंबर के द्वारा EPF Account को कहीं भी बैठकर ऑनलाइन संचालित करके EPF पोर्टल पर लॉगिन कर सकता है। EPF में कर्मचारी का खाता होना आवश्यक है। कर्मचारियों का यूनिक खाता नंबर UAN होता है जो कि EPF में लिंक होता है। इसी खाते में कर्मचारी के पैसे जमा होते हैं जो की वो भविष्य में इसका उपयोग कर सकता है। इसीलिए इसे भविष्य निधि भी कहा जाता है।

क्यों UAN Activate करने की जरूरत है?

EPF ऑफिस जाये EPF खाते में पैसे जमा करने के लिए कोई परेशानी उठाने की जरूरत नहीं है। बिना EPF ऑफिस जाये जिस कंपनी में आप कार्यरत हैं वहां का Department आपके वेतन से कुछ पैसे सीधे आपके अकाउंट में जमा कर देगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन सेवा का उपयोग करके आप अपना UAN Activate कर सकते हैं। इसके लिए आपको अब EPF खाते में पैसे जमा करने के लिए EPF ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं होगी। UAN नंबर आपको Department प्रदान देगा। इस प्रकार से आप इस नंबर के माध्यम से अपनी EPF  की राशि की सारी जानकारी व खाते व पासबुक में कितने पैसे हैं इसका भी आसानी से पता कर पाएंगे।

UAN एक्टिवेट कैसे करें? How to Activate UAN?

कर्मचारी नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके यूएएन सदस्य पोर्टल पर यूएएन ऐक्टिव कर सकता है-

1. सबसे पहले वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/  पर जाना होगा इसके बाद Activate UAN पर क्लिक करना होगा जैसा की नीचे दर्शाया है-
2. Activate UAN पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा नीचे फ़ोटो में दिया हुआ है सभी विवरण भरकर Get Authentication Pin पर क्लिक करते ही मोबाइल पर पिन प्राप्त होगा-

3. मोबाइल पर आपको एक ओ.टी.पी(OTP) पिन प्राप्त होगा जिसे जिसे दिए गई बॉक्स में भरकर सबमिट करना होगा।

4. आपका UAN एक्टिवेट हो जायेगा और आपके मोबाइल पर UAN एक्टिवेशन का मैसेज प्राप्त होगा। जिसमे आपको UAN नंबर और उसका पासवर्ड दिया होगा।

5. पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप अपना पी.एफ.(PF) बैलेंस चेक कर सकते हैं। UAN आईडी कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। एपीएफ खाते में खाता संख्या एवं ई-नॉमिनेशन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: EPF में मोबाइल से ई-नॉमिनेशन कैसे करें?