How to know your EPF UAN: अपना ईपीएफ यूएएन जानें।

 

Know your UAN || अपना यूएएन कैसे प्राप्त करें?

अपना UAN Number जानने के लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करें –

1. EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन करें। आप जैसे ही लिंक में क्लिक करते हैं। वेबसाइट पर आपको UAN  से सम्बंधित ऑप्शन दिए होते हैं। इसमें आपको Important links के अंतर्गत Know  Your  UAN विकल्प में क्लिक करना है जैसा की नीचे चित्र में दर्शाया गया है-
UAN पता करने के लिए।

2.जैसे ही Know Your UAN पर क्लिक करते हैं एक दूसरा पेज ओपन होता है। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरने का विकल्प दिया गया है। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है। इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना है जो ऊपर दिया होता है। इसके बाद आपको Request  OTP  बटन पर क्लिक करना है। जैसा की चित्र में नीचे दिया गया है-

3. आप जैसे ही Request OTP पर क्लिक करते हैैं। आपके मोबाइल में एक OTP आता है जिसे OTP Box में भरना है और फिर से कैप्चा कोड भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।

4. आप जैसे ही Submit बटन क्लिक करते है आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होता है जिसमें आपको अपनी कुछ  जानकारी भरनी होती है जैसे –

Name – इस विकल्प में आपको अपना नाम भरना है।

Date of birth – इस विकल्प में आपको अपनी जन्म तिथि भरना है ।

Aadhaar Number  – इस विकल्प में आपको अपना आधार नंबर भरना है।

Capcha  – इस विकल्प में आपको ऊपर दिए गए कैप्चा को देखकर कैप्चा कोड भरना है।

इसके बाद आपको Show My UAN  बटन में क्लिक करना है जैसा की चित्र में दर्शाया गया है।

आप जैसे ही Show My UAN पर क्लिक करते हैैं। आपका UAN नंबर स्क्रीन में प्रदर्शित होने लगता है।

इसे भी पढ़ें ✅ EPF ई-नॉमिनेशन मोबाइल से करने के लिए 👈 क्लिक करें।