Head/Co-Examiner Inter Evaluation 2022 Final Joining Letter Download

 

पत्रांक:- BSEB(SS)/KEN/139/2022 पटना, दिनांक: 10.02.2022 
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना 
इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन 
प्रधान परीक्षक / सह-परीक्षक का नियुक्ति पत्र

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए नियुक्त किए जाने वाले प्रधान परीक्षक एवं सह-परीक्षक का फ़ाइनल नियुक्ति पत्र डाऊनलोड के लिए उपलब्ध कराया गया है। 

New 15-02-2022  


MPP Joining Letter Final District wise list download Inter Evaluation 2022👈 Download


MPP को प्रति उत्तरपुस्तिका रू0 2.50 (दो रूपये पचास पैसे मात्र) की दर से पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जाएगा।

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 26.02.2022 से 08.03.2022 तक पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 05:00 तक संचालित होगा। उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन हेतु आपकी नियुक्ति प्रधान परीक्षक/सह-परीक्षक के रूप में करते हुए नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है। 


°°°            🔺         °°°

प्रतिदिन प्रत्येक सह-परीक्षक द्वारा व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु सीमा निम्नवत् निर्धारित है:-
उत्तरपुस्तिका का प्रकारन्यूनतम सीमाअधिकतम सीमा
25 अंक तक की उत्तरपुस्तिका के लिए75 उत्तरपुस्तिकाएँ100 उत्तरपुस्तिकाएँ
50 अंक तक की उत्तरपुस्तिका के लिए55 उत्तरपुस्तिकाएँ65 उत्तरपुस्तिकाएँ
बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के निहित प्रावधानों के तहत आपको यह कार्य सौंपा गया है। निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र पर ससमय अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे और योगदान नहीं करने की स्थिति में इसकी सूचना तत्क्षण अपने जिला के जिo शिo पदाधिकारी/मूल्यांकन केन्द्र निदेशक एवं अधोहस्ताक्षरी को कारण सहित देंगे। जिस विषय के आप शिक्षक हैं यदि उससे भिन्न विषय में नियुक्ति पत्र प्राप्त हो, तो उसे समिति को तुरन्त वापस कर दें। इसी प्रकार एक से अधिक नियुक्ति पत्र मिले तो एक ही स्वीकार करें, दूसरे को वापस कर दें। यदि उक्त परीक्षा में आपका कोई निकट सम्बन्धी (पुत्र/पुत्री/भाई/बहन आदि) शामिल हुए हों, तो इस आशय की सूचना उप निदेशक आईo टीo(उoमाo) के ई-मेल आईoडीo- ddit-bseb-bih@gov.in.com पर तुरन्त भेज दें।