Download Salary Slip Niyojit Teachers of Bihar after 15% increment Salary fixation.

DPO स्थापना द्वारा Digitally Signed Pay Fixation Slip डाऊनलोड कर सर्विस बुक में संलग्न करना है। 

✳️ विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का सूची- 15% वेतन वृद्धि पे फिक्ससेशन के लिए शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर लोड किए जा रहे हैं।

 ⬆️ आपके विद्यालय के कितने शिक्षकों का लोड हुआ देखने के लिए स्टेप फॉलो करें। 

☑️ नियोजित शिक्षक अपना वेतन प्राप्ति प्रपत्र अपने UAN और DOB (जन्मदिन) दे द्वारा 03-01-2022 से देख सकते हैं।   

Edu Dept Home Page https://education.bih.nic.in

PAY FIXATION SLIP Download Link -

LINK-1  - Click Here👈 Slow

LINK-2  - Click Here👈 Slow

LINK-3  - Click Here👈 Slow

LINK-4 - Click Here👈 Working Fast

LINK-5  - Click Here👈 Working Fast

🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴💐🔴

पे-फिक्सेशन शिक्षा विभागीय हेल्प- 

नियोजित शिक्षक अपना पे-फिक्सेक्शन चार्ट अपने UAN और DOB (जन्मतिथि) से देखने के लिए-  Link-2 👈

जिला शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक डेटा अपलोड नहीं करने के कारण जिन लोगों का UAN और DOB डालने से सैलरी स्लिप डाऊनलोड नहीं हो रहा या नहीं दिखा रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है चेक करते रहें। जिला से डेटा लोड होते ही आपका सैलरी स्लीप दिखने लगेगा

15% वेतन वृद्धि के उपरांत नियोजित शिक्षकों का कितना वेतन बढ़ा इस बात को देख सकते हैं नियोजित शिक्षक। किसी भी त्रुटि या गड़बड़ी होने पर इसका आपत्ति की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के यहां 10 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है। जिससे पुनः संशोधित प्रपत्र को लोड किया जा सके 

बिना त्रुटि के 15% वृद्धि प्रपत्र Teachers Details Excel Format कैसे भरना है? देखने के लिए इस लिंक पर Click Here.

15% वेतन बढ़ोतरी वाला Pay fixation format कैसे भरें।

15% वेतन बढ़ोतरी वाला Pay fixation format कैसे भरें।

*****************

(1) TEACHER TYPE -

      इसमें कोड भरना है। यह 1 से लेकर 12 तक है।

(2) TEACHER NAME - KUMAR SINGH

 इसमें सभी शिक्षक अपना नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (Capital letters) में लिखेंगे। 

(3) DATE OF BIRTH - 01-01-1990

 इसमें सभी अपना जन्मतिथि इस तरह अंकित करेंगे।

03.02.1981 नही लिखेंगे, ये गलत ❌❌❌ हो जायेगा। 

(04) DATE OF JOINING - 01-07- 2006

जन्मतिथि की तरह ही नियुक्ति तिथि को दर्ज कर देना है।

(5) DATE OF TRAINING- 03-03-2012

इसमें ट्रेनिंग उत्तीर्ण की तिथि दर्ज करेंगे। बी.एड उत्तीर्ण की तिथि। पुस्तकालयध्यक्ष बी.लिब उत्तीर्ण की तिथि दर्ज करंगे।  DPE एवं संवर्धन वाले DPE उत्तीर्ण होने की तिथि भरेंगे, संवर्धन की तिथि नही भरेंगे। D.El.Ed वाले D.El.Ed उत्तीर्ण होने की तिथि भरेंगे।. जो नियुक्ति पूर्व से ट्रेंड हैं वो ट्रेनिंग पूर्ण होने की तिथि भरेंगे।.

(6) ACCOUNT NO-

 इसमें अपना SBI का खाता संख्या लिखना है जिसमें वेतन आता है।

(7) IFSC CODE- SBINxxxxxxx

इसमें बैंक का IFSC कोड भरें.

(8) UAN NUMBER - 

इसमें अपने Epf का UAN नम्बर भरें।.

(9) AADHAR NUMBER - 

अपना आधार नम्बर दर्ज करें।

(10) NAME AS PER AADHAR - KUMAR SINGH

इसमें अपना नाम आधार कार्ड में अंकित नाम के अनुरुप लिखें, नाम में जो Spelling आधार में है, वैसा ही दर्ज करें।

(11) YEAR AS PER AADHAR - 1981

आधार में जो जन्मतिथि आपका अंकित है। तो जन्म के वर्ष को इसमें दर्ज करना है जैसे- यदि आधार में जन्मतिथि 05.02.1981 अंकित है तो इस कॉलम में 1981 दर्ज करना होगा।

(12) DISE CODE- 

अपने विद्यालय का U Dise कोड भरें। 

(13) EMPLOMENT CATEGORY- 

इसमें शिक्षकों की कोटि का कोड भरना है,जो विभाग द्वारा जारी किया गया है।

(14) AREA TYPE- R

इसमें ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल के शिक्षक R भरेंगे, जबकि शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूल के शिक्षक U भरेंगे.

(15) ब्लॉक कोड - 1111

     इसमें अपने प्रखण्ड का कोड दर्ज करें। जो विभाग द्वारा जारी 4 अंकों का कोड है।

(16) DISTRICT - 111

अपने जिला का कोड भरें.

(17) EMPLOMENT UNIT- 1

इसमें पंचायत शिक्षक 1 लिखे और प्रखण्ड शिक्षक 2 लिखें। इसी प्रकार  इसमें भी 6 कोड जारी किया गया है।

(18) GRADE PAY - 2800

इसमें अपना ग्रेड पे लिखें जो sixth pay के समय जिसका जो grade pay था उसी को दर्ज करें।

(19) PAY DRAWN AS ON 01.04.2021- 26025/-

अप्रैल 2021 में प्राप्त वेतन का बेसिक पे को दर्ज करें।

✍️ सभी शिक्षकों का अलग अलग एक फॉर्म भरा जायेगा जिसमें शिक्षकों का 19 बिंदु का personal details होगा जो ऊपर वर्णित है और दूसरा फॉर्मेट स्कूल द्वारा सामूहिक सभी शिक्षकों का एक साथ भरा जायेगा उसमें वही सेम 19 बिंदु है ,जो  प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षर करा कर अपने बीआरसी में मेल करना है तथा उसका हार्ड कॉपी बीआरसी/ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना में जमा भी करना है।


शिक्षा विभागीय सैलरी स्लिप कैलक्यूलेटर। Education Dept Official Niyojit Teacher bihar Salary Slip Calculator official site.

How to EPF eNomination, Activate UAN, Know Your UAN, eSign Verify by Mobile? Unexpected Error Message complain.