माध्यमिक/उच्य माध्यमिक शिक्षकों के सेवाशर्त के लिए बिहार विधान परिषद में 3 एमएलसी ने ध्यानाकर्षण द्वारा प्रस्ताव दिया।


बिहार के नियोजित शिक्षकों का मुद्दा आज विधान परिषद में उठेगा। एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि सोमवार को वे नियोजित शिक्षकों के मुद्दा को सदन में उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।

नवल किशोर यादव ने कहा कि कल राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तमाम कार्यरत नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों की सेवा शर्त नियमावली बनाने , प्रोन्नति देने एवं वेतनमान की विसंगति दूर करने के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे।

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर बिहार के नियोजित शिक्षक आंदोलनरत हैं। समान काम के लिए समान वेतन और सेवा शर्तों की मांग नियोजित शिक्षक काफी समय से कर रहे हैं।