Bihar teacher's Leave adjustment of Hartal period. बिहार के शिक्षकों का हड़ताल अवधि के छुट्टी के सामंजन संबंधी पत्र।


बिहार सरकार
शिक्षा विभाग, बिहार, पटना।
(गाध्यमिक शिक्षा कार्यालय, बुद्धमार्ग, पटना)
आदेश
माoवि0- र्था0-ख-88/2015
संचिका संख्या

समन्वय सामिति एवं अन्य संगठनों के तत्वादधान में दिनांक 17.02.2020 एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आहुवान पर दिनांक-25.02.2020 से क्रमशः प्राथमिक/ मध्य / माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय  (प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित ) के शिक्षक एवं पुस्कालयाध्यक्ष अपने मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे । निदेशालय के ज्ञापांक-2796 दिनांक 06.12.2019 के तहत कैलेण्डर वर्ष 2020 के लिए माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए अवकाश तालिका का निर्धारण किया गया। उक्त अवकाश तालिका के तहत दिनांक 18 मई से 10 जून 2020 की अवधि में ग्रीष्मावकाश घोषित है। 



साथ ही, दिनांक - 25.03.2020 से प्रभावी लॉक डाउन, जिसमें विद्यालय बन्द है, के लिए भी हड़ताल में सम्मिलित शिक्षकों को अन्य कर्मियों के भांति लॉक डाउन में वेतन आदि के भुगतान का निर्णय लिया गया अंकनीय है कि भारत सरकार के मार्ग दर्शिका के अनुसार दिनांक 01.06.2020 से अनलॉक-1 प्रभावी है। इस प्रकार दिनांक-01 जून से 10 जून की ग्रीष्मावकाश की अवधि जो 10 दिन है, में शिक्षकों द्वारा कार्य करने के फलस्वरूप इसे हड़ताल की 29 दिन की अवधि के अन्तर्गत सामंजित किया जाता है।
अवकाश तालिका में पूर्व से घोषित दिनांक-03.08.2020, 11.08.202001.09.2020, 17.09.2020, 22.10.2020, 27.10.2020, 28.10.2020, 19.11.2020 एवं 30.11.2020 के अवकाश को विद्यालय खोलते हुए 09 दिवसों के लिए हडताल अवधि को सानंजित किया जाता है। साथ ही, माध्यमिक विद्यालयों में देय 03 दिवसों के निरीक्षण अवकाश को भी हड़ताल अवधि के लिए सामंजित किया जाता है। शेष 07 दिनों के हड़ताल अवधि का समायोजन दिनांक-05.07.2020, 26.07.2020, 09.08.2020, 23.08.2020 13.09.2020 20.09.2020 एवं 07.09.2020 के रविवार के अवकाश को विद्यालय के संचालन करते हुए करने का निदेश दिया जाता है। हड़ताल की अवधि 29 दिनों से कम जिन शिक्षकों के मामले में होगी, उनके संदर्भ में रविवार अवकाश का समायोजन समानुपातिक रूप से कम किया जायेगा। हड़ताल की अवधि के पूर्ण सामंजन हो जाने के उपरांत ही इस अवधि का वेतनादि का एकमुश्त भुगतान किया जायेगा।
उक्त निदेश का अनुपालन संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
ज्ञापांक : माoवि0- स्था0-ख-88/2015 750
प्रतिलिपि.
(गिरिवर दयाल सिंह)
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा।
पटना, दिनांक .3/0.6/212


Samanjan

✍🏽हड़ताल का सामंजन 29 दिन 
👉🏿1जून से 10 जून =10दिन
👉🏿5 जुलाई और 26 जुलाई =2 दिन
👉🏿3,9,11,23अगस्त=4दिन
👉🏿1,13,17,20,27 सितंबर =5दिन
👉🏿22,27,28अक्टूबर=3 दिन
👉🏿19,30 नवम्बर =2दिन
👉🏿नीरीक्षण अवकाश =3 दिन 
कुल 29 दिन (25-29फरवरी=5दिन+1-24 मार्च =24 दिन)