रोक के बावजूद प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नियमित शिक्षकों के बकाया वेतनादि भुगतान के संबंध में कारण पृच्छा।




पत्रांक:-18/ वि1-26/2018(Part-I)CFMS 132
बिहार सरकार
शिक्षा विभाग।
uKr
प्रेषक,
       गिरिवर दयाल सिंह,
       अपर सचिव-सह-Deptt. CFMS Admin,
       शिक्षा विभाग, बिहार पटना।

सेवा में,
        सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्थापना।
        शेखपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मुंगेर, खगड़िया, बेगुसराय एवं औरंगाबाद।

पटना, दिनांक-30/07/2020

विषयः-वित्तीय वर्ष 2020-21 में रोक के बावजूद प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नियमित शिक्षकों के बकाया वेतनादि भुगतान के संबंध में कारण पृच्छा।

महाशय,
             उपर्युक्त विषयक विभागीय पत्रांक 109. दिनांक 29.05.2020 के अनुसार नियमित शिक्षकों के बकाया वेतन पर रोक लगायी गयी थी। परन्तु CEMS प्रणाली में अनुभवण के दौरान यह प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है कि आपके जिलों में विपत्र संख्या 21-2202-01-101-0001 अन्तर्गत दिनांक 18.06.2020 तक शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान किया गया है।

अतः इस संबंध में पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करते हुए यह स्पष्ट करें कि विभाग द्वारा रोक के बावजूद किस परिस्थिति में बकाया वेतन का भुगतान किया गया है। यह आपके द्वारा विभागीय आदेश की अवहेलना का घोतक है तथा क्यों नहीं इसके लिए आपके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित कर दिया जाए।

विश्वासभाजन
हo/-
(गिरिवर दयाल सिंह)
अपर सचिव-सह-Deptt. CFMS Admin,
शिक्षा विभाग, बिहार पटना।

ज्ञापांक-18/वि1-26/2018(Part-1)CEMS.137 पटना, दिनांक- 30/07/24

प्रतिलिपि- जिला शिक्षा पदाधिकारी, शेखपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मुंगेर, खगड़िया, बेगुसराय एवं औरंगाबाद को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित।