इंटर परीक्षा 2021 सत्र 2019-21 परीक्षा फॉर्म एवं फ़ीस पीडीएफ़ में डाउनलोड लिंक परीक्षा फार्म स्कूल और कॉलेज द्वारा भरा जायेगा


बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 परीक्षा फार्म स्कूल और कॉलेज द्वारा भरा जायेगा


बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। बोर्ड की मानें तो मैट्रिक का 18 से 27 अगस्त तक परीक्षा फार्म भरा जायेगा। वहीं इंटरमीडिएट 2021 के लिए 19 से 28 अगस्त तक परीक्षा फार्म भरा जायेगा।
इससे पहले बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र को समिति की वेबसाइट पर डाला जायेगा। इंटर का परीक्षा आवेदन पत्र स्कूल और कॉलेज द्वारा 11 से 18 अगस्त तक बिहार बोर्ड वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
बोर्ड वेबसाइट- http://seniorsecondary.biharboardonline.com
कॉलेज और स्कूल द्वारा परीक्षा आवेदन फार्म डाउनलोड कर छात्र और छात्राओं को देना होगा। फार्म भरने के बाद स्कूल और कॉलेज द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरा जायेगा। ज्ञात हो कि इससे पहले डमी पंजीयन कार्ड जारी कर बोर्ड ने त्रुटि सुधार का मौका कई बार छात्रों को दिया है।
- इंटर में 1220 और मैट्रिक में 830 रुपये परीक्षा शुल्क 
बिहार बोर्ड की मानें तो मैट्रिक में सामान्य श्रेणी के छात्रों को कुल परीक्षा शुल्क 830 रुपये देने होंगे। वहीं आरक्षित कोटि के छात्रों को कुल 730 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं इंटर में सभी परीक्षार्थियों को 1220 रुपये परीक्षा शुल्क के तौर जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना है।
इंटर के परीक्षा शुल्क विवरण 
कुल परीक्षा शुल्क   -  1220 रुपये
ऑनलाइन शुल्क     -    20 रुपये
परीक्षा आवेदन पत्र शुल्क  -   125 रुपये
परीक्षा शुल्क   -   225 रुपये
लोकल लेवी      -    400 रुपये
अंक पत्र शुल्क   -   150 रुपये
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क   -  150 रुपये
माइग्रेशन प्रमाण पत्र   -  150 रुपये
कोटि - कुल परीक्षा शुल्कादि प्रति छात्र
नियमित और स्वतंत्र परीक्षार्थी - 1220 रुपये
क्वालिफाइंग परीक्षार्थी - 1570 रुपये
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी - 1570 रुपये
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी - 1870 रुपये


Inter Exam Fee PDF Download


Inter Arts Exam Form 2021- PDF Downlaod

Inter Science Exam Form 2021- PDF Download

Inter Commerce Exam Form 2021- PDF Download