Dled ODL 2013-15 trained teacher gained financial benefit from session end may 2017
डी०एल० एड【ओ० डी० एल० 2013-15 B】प्रशिक्षित शिक्षकों को सत्र समाप्ति मई 2017 से मिलेगा वित्तीय लाभ।पटना हाई कोर्ट का आदेश।
👉भागलपुर जिला अन्तर्गत नवगछिया प्रखंड के 38 शिक्षकों को साथ कर दर्ज करवाया गया था मुकदमा ।
👉अनन्तः शिक्षकों को मिली बड़ी जीत-90 दिनों के अंदर सरकार को देना होगा वित्तीय लाभ, इस आदेश से उक्त बैच के पूरे बिहार के शिक्षकों को लगभग 1 लाख 60 हजार तक का मिल सकेगा वित्तीय लाभ।
✍️ क्या था मामला?: कोर्ट का आदेश था कि उक्त सत्र के शिक्षकों को सत्र समाप्ति तिथि से प्रशिक्षित घोषित करते हुए वित्तीय लाभ भी दिया जाय। लेकिन प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार जी के पत्रांक 547, दिनांक 22.06.2020 के आधार सिर्फ प्रशिक्षित माना गया था, एवं वित्तीय लाभ परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 31 मार्च 2019 के बाद से दिया जा रहा था।
श्रवण जी के नेतृत्व में इस पत्र के आदेश को चुनौती देते पटना हाईकोर्ट के विद्वान अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह के देख-रेख में दर्ज करवाया गया था मुकदमा।
अब कोर्ट के आदेश के बाद सत्र समाप्ति तिथि यानी मई 2017 से ही प्रशिक्षित व वित्तीय लाभ भी मिलेगा ।