RDD Munger issued letter regarding Primary Teachers Seniority and UMS Madhyamik Teacher School Prabhar
May 06, 2022
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर प्रमंडल मुंगेर में उत्क्रमित माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के दायित्व का निर्वहन करने के संबंध में एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के वर्ग 9वीं से 12वीं के वर्ग संचालन के संबंध में एवं उक्त विद्यालय में माध्यमिक अवकाश तालिका के अनुपालन करने तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बढ़िया माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक को नवम से ऊपर के वर्ग संचालन के लिए प्राधिकृत करने के संबंध में आदेश निर्गत किया है।
RDD मुंगेर द्वारा निर्गत पत्र।
RDD Cancel the letter issued regarding UMS Madhyamik teacher school operation letter by DEO Begusarai. RDD मुंगेर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय द्वारा उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षकों को संचालन संबंधी प्रभार के पत्र को रद्द करने का आदेश 6 जुलाई 2021 को निर्गत किये हैं।