8 वर्ष +2, 10 वर्ष माध्यमिक और 12 वर्ष प्राथमिक शिक्षक के लिए अनुभव वाले सिर्फ शिक्षक होंगे हेडमास्टर के दावेदार
August 18, 2021
राज्य के प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 45 हजार 892 हेडमास्टरों की कमीशन से सीधी नियुक्ति होगी। इनमें 40558 पद प्राथमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षकों की जबकि 5334 प्रधानाध्यापक के पद माध्यमिक एवं उच्य माध्यमिक विद्यालयों के होंगे।
सिर्फ शिक्षक होंगे दावेदार
प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों के नये संवर्ग के पदों पर सिर्फ शिक्षक ही दावेदार होंगे। वे ही कमीशन द्वारा आहूत सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मान्य आवेदक होंगे। प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक पद के लिए अर्हता सरकारी स्कूल में 8 साल का शिक्षण तय किया गया है। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद के लिए अपने मूल कोटि में 8 साल पूरा करने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षक जबकि निजी विद्यालयों (सीबीएसई,आईसीएसई बोर्ड के स्कूल) में 12 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षक योग्य होंगे।
प्रमंडल और जिला संवर्ग के होंगे दोनों पद
प्राथमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षक के पद जिला संवर्ग जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के पद प्रमंडल संवर्ग के होंगे। दोनों में से किसी पद पर यदि कोई नियोजित शिक्षक चयनित होंगे तो चयन के साथ ही वे नियोजन इकाई से बाहर हो जायेंगे। वे सीधे राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन होंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों पदों के लिए नया वेतन संरचना भी लागू किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, 'प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों के करीब 45 हजार पदों के दो नया संवर्ग गठित करने का राज्य सरकार का फैसला ऐतिहासिक है।
योग्यता
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद के लिए अपने मूल कोटि में 8 साल पूरा करने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षक जबकि निजी विद्यालयों (सीबीएसई,आईसीएसई बोर्ड के स्कूल) में 12 साल की सेवा पूरी करने वाले स्नाकोत्तर और बीएड योग्यता वाले शिक्षक योग्य होंगे।
प्रारंभिक विद्यालय में मूल बेसिक ग्रेड में 8 वर्ष या स्नातक शिक्षक के रूप में 5 वर्षों की सेवा पूर्ण करने वाले स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक योग्य होंगे।
हिंदुस्तान पटना संस्करण पेज 2