15% वृद्धित वेतन के लिए नियोजित शिक्षकों को करना होगा और इंतजार।


शिक्षा विभाग बिहार सरकार के उप सचिव अरशद फिरोज ने आवंटन आदेश ज्ञापांक 134 दिनांक 17 जनवरी 2022 के कंडिका 9 में यह स्पष्ट कर दिया है कि -

विभागीय संकल्प संख्या 1157 दिनांक 20 सितंबर 2020 द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के वर्तमान वेतन संरचनाओं में 1 अप्रैल 2021 को देय मूल वेतन में 15% वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इसके क्रियान्वयन होने के संबंध में विभाग के स्तर से औपचारिक आदेश निर्गत किए जाने तक पूर्व से निर्धारित वेतन संरचना में ही वेतन दय होगा।


इससे यह स्पष्ट है कि जनवरी 2022 से 15% वृद्धि के साथ वेतन दिए जाने का जो बातें कही जा रही थी अब अभी तबतक नहीं मिलेगा जबतक सरकार इसके लिए आदेश जारी नहीं करती। 


अभी फिलहाल यह संभव भी नहीं है क्योंकि 15% वृद्धि कैलक्यूलेटर के नाम पर मैनुअल वेतन गणना और फिक्ससेशन कि बात जो हो रही है। उसमें महीनों समय लग सकता है। इस स्थिति में शिक्षकों के सभी मंसूबों पर पानी फिरेगा। फिलहाल पूर्व से मिल रहा वेतन ही मिलेगा। बढ़े हुए वेतन के लिए करना होगा और इंतजार।👇🏼

उपसचिव के ज्ञापांक-134 दिनांक 17 जनवरी 2022 के कंडिका 9 पेज 3 को नीचे दिए लिंक से पत्र देख सकते हैं।

PDF Letter Download Link

15% वेतन निर्धारण में किसी तरह के त्रुटि के सुधार के लिए दावा/आपत्ति के लिए यहाँ क्लिक करें।👈 लिंक।

Niyojit.blogspot.com