सरकारी कर्मी अथवा संविदा कर्मी को वरीय पदाधिकारी द्वारा वेतन बंद नहीं किया जा सकता है।


अपर सचिव सह लोक सूचना पदाधिकारी-14838-13/12/2021

बिहार सरकार के सरकारी कर्मी अथवा संविदा कर्मी को उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप पर वरीय पदाधिकारी द्वारा वेतन बंद नहीं किया जा सकता है। इसके संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोई नीति विषयक प्रावधान लागु नहीं किया गया है।

──────────── 

niyojit.blogspot.com

🧮 वेतन विसंगति दूर करने के लिए यदि किसी वरीय कर्मी का वेतन कनीय से कम है तो वरीय कर्मी का वेतन कनीय तक बढ़ाए जाने का प्रावधान संबंधी पत्र संग्रह।

🛸 सरकार के विशेष सचिव के पत्रांक 6573, दिनांक 24/07/2015 वरीय कर्मी के वेतन उत्क्रमित करने संबंधी।  

🛸 वित्त विभाग के संकल्प संख्या 630 दिनांक 21 जनवरी 2010 बिहार गज़ट।

🛸  वित्त विभाग के पत्रांक 7780 दिनांक 30 जुलाई 2013.

🛸  संकल्प शुद्धि पत्र 10889 दिनांक 01/12/2011 वित्त विभाग।

🛸 संकल्प 11989 दिनांक 30/12/2011 वित्त विभाग। 

 View Letter Click Here

──────────── 

How to EPF eNomination, Activate UAN, Know Your UAN, eSign Verify by Mobile? Unexpected Error Message complain.