15% Pay Fixtation से सम्बंधित दावा/आपत्ति online दर्ज करने के लिए 1 से 10 वेबसाइट लिंक दिया गया है।
Pay Fixtation से सम्बंधित दावा/आपत्ति नियोजित शिक्षक वेबसाइट के माध्यम से online दर्ज कर सकेंगे।
PAY FIXATION Slip Download and दावा/आपत्ति Link -
LINK-1 - Click Here👈
LINK-2 - Click Here👈
आपत्ति के लिए ऊपर के किसी लिंक को खोलने के बाद नियोजित शिक्षक से सम्बंधित Pay Fixation हेतु दावा/ आपत्ति को खोलें।
1. अपना UAN संख्या, आधार संख्या का अंतिम 5 अंक और जन्मतिथि द्वारा लॉगिन कर दावा और आपत्ति दर्ज करें।
शिक्षा विभाग के 18-01-2022 VC से प्राप्त हुई जानकारी।
🛸 शेष बचे शिक्षकों का डाटा अपलोड कर लेना है।
🛸 शिक्षक डाटा वेरिफिकेशन 2 दिनों के अंदर करनी है।
🛸 शिक्षक 20 जनवरी से 25 जनवरी तक त्रुटि का ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।
🛸 आपत्ति निराकरण उपरांत 26 जनवरी 2022 से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के डिजिटल साइन से पे-स्लिप जनरेट किया जाएगा।
🛸 जनरेटेड पे-स्लिप को डाउनलोड कर सेवा पुस्तिका पर चिपकाना है।
🛸 अनट्रेंड टीचर जिनका ऑनलाइन अभी तक नही हुआ है उसका भी सॉफ्टवेयर में सुधार कर ऑनलाइन किया जाएगा। अभी अनट्रेंड का फिक्ससेशन ऑफ़लाइन किया जाएगा।
🛸 सेवा पुस्तिका पर अभी से पूर्व सेवा निरंतरता या सेवा संबंधी अन्य संधारण कार्य को पूर्ण करने के बाद ही इस पे-स्लिप को चिपकाना है।
°°°°°°°°°°°°°°° ∆∆∆ °°°°°°°°°°°°°°°°
DPO स्थापना द्वारा Digitally Signed Pay Fixation Slip उपलब्ध कराया जायेगा जिसे सर्विस बुक में संलग्न करना है।
नियोजित शिक्षक से संबन्धित वेतन निर्धारण की प्रक्रिया:-
- DPO (Establishment) कार्यालय द्वारा नियोजित शिक्षक से संबधित डाटा का uploading.
- आधार वेरिफिकेशन तथा DPO (Establishment) कार्यालय द्वारा नियोजित शिक्षक से संबधित डाटा का verification.
- नियोजित शिक्षक अपने UAN No, Aadhaar No and DOB से pay Fixation संबंधित जानकारी का वेरिफिकेशन।
- Pay Fixation से सम्बंधित दावा/ आपत्ति नियोजित शिक्षक वेबसाइट के माध्यम से online दर्ज करेंगे।
- DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से दावा/ आपत्ति का निराकरण किया जाएगा।
- DPO (Establishment) द्वारा Pay Slip Generate तथा Digitally Sign करना।
- Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक के सर्विस बुक में संलंग्न करना।
- Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक को ऑनलाइन उपलब्ध कराना।
महत्वपूर्ण सूचना
नियोजित शिक्षक से संबन्धित वेतन निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है तथा केवल अभी डाटा अपलोड DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है। तत्पश्चात Data का verification DPO (Establishment) कार्यालय से पूर्ण होने के पश्चात नियोजित शिक्षक अपने UAN No, Aadhaar No and DOB से pay Fixation संबंधित जानकारी को देख सकते है। शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्धारित समय के अंदर Pay Fixation से सम्बंधित दावा/ आपत्ति नियोजित शिक्षक वेबसाइट https://education.bih.nic.in/ के माध्यम से online दर्ज करा सकते है। जिसका निराकरण DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा तथा इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। निराकरण के पश्चात ही Pay Slip Generate किया जाएगा। Pay Slip को DPO (Establishment) के द्वारा Digitally Sign करने पर ही मान्य समझा जाएगा। Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक के सर्विस बुक में संलंग्न कर दिया जायेगा तथा सैलरी बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।
Important Link वेबसाइट https://education.bih.nic.in/
PAY FIXATION SLIP Link