eKalyan Bihar ₹25000 Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021 and ₹10000 Bihar Matric Scholarship 2021

₹25000 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 एवं ₹10000 बिहार मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021 (मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना)


eKalyan Bihar Matric Scholarship 2021 || Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021 || मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना : - मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना

ई कल्याण बिहार मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में बिहार बोर्ड से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को ₹10000 सरकार द्वारा  DBT के माध्यम से उनके खाते में प्रोत्साहन राशि भेजा जाता है। इसके लिए स्टूडेंट को  E Kalyan के आधिकरिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2021 से शुरू है और इसकी अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं है। 

Name of Scheme

Mukhyamantri Balak Balika Protsahat Yojna

Started by

Government of Bihar

Department

Social Welfare Department

Scheme

E Kalyan Matric Scholarship Bihar 2021

Beneficiary

Matric 1st Div. All Boys & Girls

Exam Passed

Matric 1st Div.

Board

BSEB Patna

Scholarship Type

State Scholarship

Application Mode

Online

Official Website

https://ekalyan.bih.nic.in/


https://edudbt.bih.nic.in


E Kalyan Bihar Scholarship 2021 Required Documents 
  • Registration No 
  • Date of Birth
  • Total Mark 
  • Bank Account Number 
  • IFSC Code 
  • Bank Account Holder Name 
  • Active Mobile Number
  • Email 
  • Income Certificate 
  • Aadhaar :- Number & Name

eKalyan Bihar Inter Scholarship 2021 || मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : - मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना  

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 (Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021) में इंटर (उच्य माध्यमिक +2) पास उत्तीर्ण करने वाली अविवाहित लड़कियों को 25,000 और स्नातक पास सभी विवाहित और अविवाहित दोनों को लड़कियों को 50,000 की राशि दिया जाता है। पूर्व में इस योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण को ₹10000 एवं स्नातक उत्तीर्ण सभी लड़कियों को ₹25000 दिए जाते रहे हैं। इस प्रकार अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति/ प्रोत्साहन राशि दोगुणा कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar) के तहत दी जाने वाली बिहार इंटर स्कॉलरशिप 2021 (E Kalyan Bihar Inter Scholarship 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार ई कल्याण के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से शुरू है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक/आवेदिका के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-
बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।
आवेदक/आवेदिका के नाम का बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार से लिंक हो।
बिहार बोर्ड से 10वीं -12वीं उत्तीर्ण किया हों।
जाति प्रमाण पत्र।
आय प्रमाण पत्र वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक न हो |
विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा द्वितीय श्रेणी से पास हो।

योजना के लाभ लेने के लिए अपना नाम लिस्ट में देखें 👇

Student List School/college wise

 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस👇 लिंक पर क्लिक करें

Online Apply Link

 

यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें 👇

Student Get User ID and Password

 

आवेदन का स्टेट्स देखें 👇

Check application status

 

महत्वपूर्ण दिशानिर्देश👇

Important Instructions

Required Documents for Bihar Scholarship 2021
(1) आवेदक/आवेदिका का आधार कार्ड
(2) जाति प्रमाण पत्र
(3) आय प्रमाण पत्र
(4) मार्क्सशीट 
(5) आवासीय प्रमाण प्रत्र
(6) बैंक अकाउंट पासबुक
(7) मोबाइल नंबर
(8) ईमेल 
(9) पासपोर्ट साइज फोटो

E kalyan Bihar Scholarship 2021 Online Apply Kese Kare
बिहार स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

राज्य सरकार द्वारा ई कल्याण बिहार स्कॉलरशिप 2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 
ई कल्याण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।  Website- https://ekalyan.bih.nic.in/
सभी प्रकार के बिहार स्कॉलरशिप की सूची दिखाई देगी।
योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी अपने प्रोत्साहन राशि पाने के लिए बिहार स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बिहार स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।

मैट्रिक पास 2021 बालक बालिका प्रोत्साहन प्रथम श्रेणी पास को 10,000/- एवं द्वितीय श्रेणी पास को 8000/-  राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू।

💥 बिहार बोर्ड से 2021 में जितने भी विधार्थी मैट्रिक पास किए हैं, उन सभी विधार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। 10, 000/8000 (दस हजार/आठ हज़ार) प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है।
आवेदन की अंतिम तिथि:- 30-03-2022

डॉक्यूमेंट:-
1. मैट्रिक मार्कशीट
2. आधार कार्ड
3. ईमेल आईडी चालू
4. मोबाइल नंबर चालू
5. बैंक पासबुक

☀️मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 (इंटर पास बालिका के लिए ).
 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट ) प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को NIC के ऑनलाइन पोर्टल https://ekalyan.bih.nic.in/ पर आवेदन करना है ।

Application Start Date- 12-01-2022 

आवेदन की अंतिम तिथि:- 30-03-2022


डॉक्यूमेंट:- 
1. इंटर मार्कशीट
2. आधार कार्ड
3. मोबाइल नंबर
4. ईमेल आईडी चालू 
5. फोटो
6. आवसीय प्रमाण पत्र
7. आय प्रमाण पत्र 
8. जाति प्रमाण पत्र 
9. बैंक पासबुक।

 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : -   

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश    

 

 

विज्ञापन की प्रति  

 

कृपया आधार कार्ड के अनुसार मान्य आधार संख्या और आधार नाम अपडेट करें । 

 

 

आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है ।

 

 

लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें| 

लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

अगर आपके महाविद्यालय का नाम सूची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है |

 

 

भुगतान की जानकारी (Payment Done Information)

Click here to View

 

 

List of Candidates who have to Apply Online

[ Click here to View  ]

 

  

  Online Application Detail

 

Application Count [ Click here to View  ]

 

 

Forget User Id and Password [ Click here to View  ]

 

 

View Application Status of Student [ Click here to View  ]

 



 

 

ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश |  

कृपया यहां क्लिक करें

 

 

आवेदन पत्र भरने में किसी तकनीकी समस्या के मामले में।  

यहां क्लिक करे



इ कल्याण स्कॉलरशिप क्या है?

ई-कल्याण स्कॉलरशिप बिहार सरकार द्वारा बिहार बोर्ड से  मैट्रिक प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को ₹10000 सरकार द्वारा DBT के माध्यम से उनके खाते में प्रोत्साहन राशि भेजा जाता है।  


इ कल्याण स्कॉलरशिप में कितना रु० मिलता है?

बिहार बोर्ड से मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न पास करने वाले  सभी छात्र एवं छात्राओं को 10000 रु दिया जाता है।


इंटर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में बिहार बोर्ड से 12वीं इंटर फ़र्स्ट डिविजन और सेकंड डिविजन उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 25000 रु० दिया जाता है। 


स्नातक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक में बिहार राज्य के महाविद्यालयों विश्वविद्यालाओ से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 50000 रु० दिया जाता है।


ई-कल्याण स्कॉलरशिप और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना कैसे मिलेगा?

इसके लिए स्टूडेंट को ई-कल्याण के आधिकरिक वेबसाइट https://ekalyan.bih.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। 


मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में कितना रुपया मिलता है?

इस योजना में बिहार राज्य से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 50000 रु सरकार द्वारा DBT के माध्यम से उनके खाते में प्रोत्साहन राशि भेजा जाता है।