STET 2019 Result Card available by BSEB for distribution to DEO
Qualified और Not Qualified अभ्यर्थियों को वितरित किया जाएगा STET Marks कार्ड।
परीक्षा नियंत्रक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीइटी 2019 के अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड एवं रिजल्ट का विवरणी को संधारित कर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने का निर्देश किया जारी।
समस्तीपुर जिला में 25-02-2022 से मिलेगा STET 2019 सर्टिफिकेट
वायरल हो रहे खबर के अनुसार STET 2019 का सर्टिफिकेट बटना शुरू हो गया है। कैसा है सर्टिफिकेट आप देख सकते हैं। अभी हम इसके ऑथेंटिकेशन की पुष्टि नहीं करते।
निर्देश में परीक्षा नियंत्रक ने कहा है की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीइटी 2019 का रिजल्ट कार्ड एवं रिजल्ट कार्ड विवरणी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अभ्यर्थियों को वितरण करने हेतु उपलब्ध कराया जाना है उक्त के आलोक में उक्त परीक्षा की परीक्षा फल की सॉफ्ट कॉपी, रिजल्ट कार्ड विवरण अहरित (क्वालिफाइड) एवं अनहरित ( नॉट क्वालिफाइड) अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड समिति के विशेष दूत के द्वारा संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जा रही है। जिसे मिलान कर अपने कार्यालय में प्राप्त कराने की व्यवस्था की जाए।
✅मैरिट और नॉट मेरिट के आधार पर नहीं वितरित होगा एसटीइटी 2019 का रिजल्ट कार्ड।
✅ क्वालिफाइड और नॉट क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा मार्ककार्ड।
STET 2019 Result Card Distribution |