+2 Code Distribution to Upgraded and Rajkiyakrit school
राज्य के उत्क्रमित उच्य विद्यालयों एवं सभी राजकीय/ राजकीयकृत/ परियोजना माध्यमिक विद्यालयों को उच्य माध्यमिक विद्यालयों में उत्क्रमण करने एवं +2 का कोड हेतु निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने विहित प्रपत्र में राज्य के सभी जिलों से जिला शिक्षा पदाधिकारियों से अनुसंशा की मांग की है।
राज्य में कुल 8386 पंचायतों में उच्य माध्यमिक विद्यालय का संचालन किया जा चुका है। जिसमें 2948 पंचायतों में वर्ष 2020 से नवम की पढ़ाई प्रारम्भ है। दो शैक्षणिक सत्र के समाप्ति के उपरांत सत्र 2022-24 से उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का 11वीं में नामांकन संभावित है।
इस तरह के विद्यालयों के लिए +2 स्तरीय इंटर विद्यालय कोड प्राप्त करने के लिए प्रोसेस प्रारम्भ करने के लिए निदेश दिया गया है। दिए गए प्रपत्र में सभी डाटा को भरकर स्थापना एवं उत्क्रमण संबंधी सभी कागजातों को संलग्न करते हुए कोड प्राप्ति के लिए अनुरोध पत्र भेजना है।
कोड प्राप्ति के बाद नामांकन का कार्य किया जाए।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा का पत्र PDF
इसे भी पढ़ें 15% वृद्धित नियोजित पे-निर्धारण सैलरी स्लिप डाऊनलोड लिंक 1 से 10👈
इसे भी पढ़ें 15% पे-फिक्ससेशन सर्विस बुक में कैसे लिखना है।