6th Phase Special Round Primary Teacher Niyojan 2019-20 Joining Letter distribution NOC

 
प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 छठे चरण अंतर्गत विशेष चक्र के लिए चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र 9 अप्रैल 2022 तक जांच पूर्ण कर लेने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के लिए एनओसी।

शिक्षक नियोजन 2019-20 के विशेष चक्र के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने के लिए निदेशक प्राथमिक शिक्षा में पत्र जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को निर्देश दिया है कि बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2012 एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं  सेवा शर्त नियमावली 2012 समय-समय पर यथा संशोधित नियमावली के अंतर्गत शिक्षक नियोजन 2019-20 के विशेष चक्र की समाप्ति के उपरांत नियोजन इकाइयों द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों में उपलब्ध  कोटिवार रिक्ति के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने संबंधी प्रस्ताव पर इस शर्त के साथ अनापत्ति प्रदान की गई है कि यह किसी भी राजनीतिक पदाधिकारी की भागीदारी के बिना किया जाएगा और इस संबंध में किसी भी तरह के राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए कहीं भी कोई उल्लेख नहीं किया जाएगा।

अतः उक्त प्राप्त सहमति के आलोक में निदेश है कि संबंधित योजनाओं के चयन सूची प्राप्त कर जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर दो कार्य दिवस के अंदर अपलोड कराया जाए। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों के शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी के प्रमाणपत्रों की जांच दिनांक 9 अप्रैल 2022 तक पूर्ण कराएं। जिससे चयनित अभ्यर्थियों को के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरण किया जा सके