Bihar Cabinet decision and finance dept letter for DA 34%

 

"DA increased" to 31% to 34% of "Bihar Employees and Pensioners"

04 April 2022 को बिहार मंत्रीपरिषद की बैैैठक 7 बजे शाम में संम्पन्न हुई। जिसमें वित्त विभाग के प्रस्ताव संख्या 12 में बिहार राज्य में कार्यरत कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के लिए केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ता में वृद्धि 31% से 34% करने का निर्णय लिया गया।

बिहार कैबिनेट के निर्णय PDF

वित्त विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र PDF, दिनांक- 08-04-2022.

बिहार सरकार के वित्त विभाग ने बिहार में 34% महंगाई भत्ता देने संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है।

बिहार राज्य के कर्मियों को भी 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हुई।



इसे भी पढ़ें 15% वृद्धित नियोजित पे-निर्धारण सैलरी स्लिप डाऊनलोड लिंक 1 से 10👈

इसे भी पढ़ें 15% पे-फिक्ससेशन सर्विस बुक में कैसे लिखना है।