Niyojit Teacher Transfer out from District and Niyojan Unit
बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे प्राथमिक स्कूलों के 2.15 लाख नियोजित शिक्षकों का जून-जुलाई में ट्रांसफर सॉफ्टवेयर से आवेदन लेकर किया जाएगा।
शिक्षिकाओं एवं दिव्यांग को मिलेगा जिला और नियोजन इकाई से बाहर ऐच्छिक तबादला।
शिक्षिकाओं और दिव्यांग शिक्षकों को ऐच्छिक तबादला का लाभ जिला से बाहर और नियोजन इकाई से बाहर मिल सकेगा। पुरुष शिक्षकों को अंतरजिला तबादला म्युचअल आधार पर होगा। अर्थात उसी विषय और उसी कोटि के शिक्षक यदि आपस में स्थानांतरित होना चाहेंगे। अंतर नियोजन स्थानांतरण के अधिकतम लिए तीन विकल्प दे सकेंगे।
जून-जुलाई में प्राथमिक स्कूलों के 2.15 लाख शिक्षकों का ट्रांसफर, सॉफ्टवेयर से लिए जाएंगे आवेदन।
बिहार में दो साल से तबादला का इंतजार कर रहे प्रारंभिक स्कूलों लगभग दो लाख शिक्षकों का तबादला का मौका जून और जुलाई में मिलेगा। हाईस्कूलों के शिक्षकों को तबादला के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
छठवें चरण के तहत 32714 शिक्षकों की बहाली का मामला अभी हाईकोर्ट में अटका है। हाईकोर्ट से आदेश मिलने और बहाली के बाद ही इनका तबादला होगा।
तबादला के लिए सॉफ्टवेयर के माध्यम से इच्छुक शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे। विभाग का लक्ष्य है कि गर्मी की छ़ुट्टी में ही शिक्षकों की तबादला की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि बाद में स्कूलों की पढ़ाई इस कारण बाधित नहीं हो। पिछले दो साल से चल रहा इंतजार अब खत्म होगा।
सभी डीईओ जिलावार, नियोजन इकाईवार, विषयवार, कोटि वार रिक्त पदों की सूचना वेब पोर्टल पर अपलोड करेंगे। जिस कोटि के शिक्षक हैं, उसी कोटि के लिए तबादला के लिए आवेदन कर सकेंगे।
निगरानी जांच में फंसे वैसे शिक्षक तबादला के लिए आवेदन नहीं दे सकेंगे, जिनके सर्टिफिकेट की जांच नहीं हो सकी है। सेवाशर्त के आधार पर लगभग 3 लाख प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षक में से निगरानी जांच में फंसे लगभग 85 हजार शिक्षकों को आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।
कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक इसी कोटि में आवेदन कर सकेंगे।
जून में प्रक्रिया पूरी होगी।
नियोजित शिक्षक स्थानांतरण नियमावली 2021- View/Download PDF.
शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि जून में शिक्षकों का तबादला हो जाए। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है। तबादला के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता से तबादला प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षा विभाग बिहार के अन्य महत्वपूर्ण पत्र और सूचना के लिए यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षक नियोजन के संबंधित पत्र, सूचनाएं, मेधसूची एवं नियोजन कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें।
🟣 BPSC प्रधान शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र Blank फ़ॉर्मेट, ऑनलाइन अप्लाई लिंक