RTI for Seniority from Date if Joining or Date of Training, CL, Leave without Information

 

RTI reply by Secondary Co-Director "Seniority", "CL", "Leave without Information"

सूचना के अधिकार (RTI) से प्राप्त जानकारी

प्रश्न 1: राजकीय/ राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के नियमित/ नियोजित शिक्षक /शिक्षिका अपने विद्यालय से आकस्मिक अवकाश लेकर दूसरे विद्यालय में परीक्षा कक्ष में शिक्षण कार्य कर सकते हैं इस संबंध में सूचना दिया जाए।

उत्तर 1: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा तथा इंटर परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए नियुक्ति पत्र निर्गत होने के उपरांत ही मूल पदस्थापन स्थान से विधिवत कार्य विरमित होकर वीक्षण कार्य करने की व्यवस्था प्रभावी है। इस कार्य के लिए आकस्मिक अवकाश की आवश्यकता नहीं है।

प्रश्न 2: राजकीय /राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य या प्रभारी प्राचार्य बिना कोई सूचना के या बिना छुट्टी के आवेदन के आकस्मिक अवकाश CL शिक्षक उपस्थिति पंजी में डाल सकते हैं या नहीं। इस संबंध में सूचना दिया जाए।

उत्तर 2: वस्तुस्थिति यह है कि सरकारी कर्मियों को आकस्मिक अवकाश की पूर्व सूचना नहीं दिए जाने की स्थिति में आकस्मिक अवकाश स्वतः उपस्थिति पंजी में अंकित करने का प्रावधान नहीं है। बल्कि बिना सूचना के अनुपस्थित होने की स्थिति में उपस्थिति पंजी में बिना सूचना अनुपस्थित अंकित किया जाना है।

प्रश्न 3: राजकीय /राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के नियोजित शिक्षक/ शिक्षिका का वरीयता  डेट ऑफ जॉइनिंग से या डेट ऑफ ट्रेनिंग से माना जाएगा। इस संबंध में सूचना दिया जाए।

उत्तर 3: इस संबंध में विभागीय अधिसूचना संख्या 1500 दिनांक 22.07.2019 में आवश्यक प्रावधान निहित है। अर्थात डेट ऑफ जॉइनिंग या डेट ऑफ ट्रेनिंग जो बाद में होगा वही मान्य होगा।

RTI Reply Download PDF


इसे भी पढ़ें 15% वृद्धित नियोजित पे-निर्धारण eSigned सैलरी स्लिप डाऊनलोड लिंक 1 से 10👈

इसे भी पढ़ें 15% पे-फिक्ससेशन सर्विस बुक में कैसे लिखना है।