7th Phase Teacher Niyojan Rikti & Roster

 

"7th Phase Teacher Niyojan"

 ⭕ 7वें चरण के बहाली में क्या है, उलझन?

  • शिक्षक अभ्यर्थी किस मांग के कारण पटना में धरना पर बैठे हैं?
  • सरकार इसके समाधान के लिए क्या कर रही हैं?

अभ्यर्थी नियोजन कार्यक्रम की मांग कर रहे हैं और सरकार रिक्ति मांग रही है।

छठे चरण अंतर्गत नियोजन की प्रक्रिया कुछ नियोजन इकाइयों को छोड़कर लगभग समाप्त हो चुका है। शिक्षक अभ्यर्थी जल्द से जल्द सातवें चरण के लिए सरकार से नियोजन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर 1 सप्ताह से पटना में धरना पर बैठे हैं।

इन शिक्षक अभ्यर्थियों के दबाव में निदेशक प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार पटना में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र जारी कर निर्धारित समय तालिका के अनुसार नियोजन इकाई बार एवं विद्यालय बार रिक्ति और रोस्टर जिले के एन आई सी वेबसाइट पर लोड करने के लिए आदेश जारी किए हैं।

साथ में शिक्षक अभ्यर्थियों से यह अपील किया गया है कि आप अपना धरने से वापस आएं सरकार जल्द से जल्द शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन कर विद्यालयों में शिक्षक बलों की कमी को दूर करना चाहती है।

जबकि शिक्षक अभ्यर्थी यह मांग कर रहे हैं कि सरकार रिक्ति रोस्टर एवं अन्य प्रक्रिया अपनाकर बहाली को चुनाव तक टालना चाहती है। यदि सरकार का मनसा और इरादा सही है तो जल्द से जल्द नियोजन कार्यक्रम का समय तालिका निर्धारित करते हुए विज्ञापन प्रकाशित करें। क्योंकि आशंका है कि बीच में नगर निकाय चुनाव को लेकर यदि आचार संहिता लग जाता है तो फिर बहाली  6 महीना से अधिक रुक जाएगा।

अब देखना है की सरकार इन शिक्षक अभ्यर्थियों के बातों को कितना सुनती है और इस पर अमल करती है। यदि शिक्षक अभ्यर्थियों के मांगों को मान लिया जाता है तो बिहार के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और शिक्षा के स्तर में काफी सुधार होगा।

रिक्ति एवं रोस्टर तैयार करने का निदेश:

7वें चरण के बहाली के विस्तृत विज्ञापन माह जुलाई 2022  के अंत तक प्रकाशित करने के पूर्व नियोजन इकाईवार एवं विद्यालय वार रिक्ति एवं रोस्टर NIC पर अपलोड करने के लिए निदेशक, प्राथमिक शिक्षा द्वारा समय तालिका निर्धारित किया गया है।

निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को 26 मई 2022 को पत्र जारी कर पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय संस्था के अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मूल कोटि एवं मध्य विद्यालयों में मूल कोटि एवं स्नातक कोटि के शिक्षक के उपलब्ध रिक्त पदों की गन्ना एवं एवं रिक्ति उपलब्ध कराने के लिए आदेश निर्गत किए हैं।

छठे चरण अंतर्गत कुछ नियोजन इकाइयों को छोड़कर अधिकांश मैं नियोजन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है इस परिस्थिति में सातवें चरण के नियोजन की कार्रवाई प्रारंभ करने के पूर्व जहां नियोजन की प्रक्रिया वर्तमान चरण अर्थात छठे चरण में पूर्ण हो चुकी है वहां रिक्त पदों की गणना करने के लिए समय तालिका निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है-

1. दिनांक 31 मार्च 2022 तक विद्यालयवार एवं नियोजन इकाईवार रिक्त पदों की गणना करने की तिथि 30 जून 2022 तक।

2. जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी से रिक्त पदों के सापेक्ष रोस्टर बिंदु का क्लीयरेंस दिनांक 15 जुलाई 2022 तक।

3. नियोजन इकाईवार एवं कोटिवार रिक्त पदों को विभाग द्वारा तैयार किए जाने वाले पोर्टल पर अपलोड करना दिनांक 25 जुलाई 2022 तक।

7th phase

रिक्ति एवं रोस्टर क्लीयरेंस के उपरांत नियोजन इकाई बार एवं कोटि बार रिक्त पदों को एन आई सी वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद अगले नियोजन अर्थात सातवें चरण के नियोजन के लिए विस्तृत सूचना का विज्ञापन जुलाई 2022 के अंत तक जारी किया जा सकता है विक्की और रोस्टर के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी किया जाएगा तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष जानकारी दी जाएगी।

═════════════════

🔯 बिहार BPSC प्रीवियस ईयर GK का Qu-Ans: Click Here

--------------------------------------------------------------

BPSC प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक परीक्षा:

🔯 पेपर-1: सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (1500 प्रश्न एवं उत्तर): -Click Here

🔯 पेपर-2: बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (1000 प्रश्न): Click Here

जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी द्वारा विहित प्रपत्र में उक्त कोटि के शिक्षकों से रिक्ति और रोस्टर की मांग की गई है।

विहित प्रपत्र फ़ॉर्मेट