EPF Passbook Balance e-statement: कैसे पता करें EPF का पैसा और ब्याज का पैसा आया या नहीं?

 

EPF Passbook e-Statement से आप जान सकते हैं कि 

  • आपके कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) में कितना पैसा जमा हो चुका है? 
  • आपको अपने जमा फंड पर कितना ब्याज मिला है? 
अगर नहीं तो आपको अपने EPF खाते पर नजर रखना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: 7th Pay Commission DA: कर्मचारियों के महंगाई भत्ता हो जाएगा 38% के पार।

EPF पासबुक e-Statement मदद करती है

  • सेक्शन 80C के तहत कुल इनकम से कितना डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। यह क्लेम आप अपने हिस्से के योगदान पर कर सकते हैं। 
  • आपके और आपके नियोक्ता की तरफ से किए गए योगदान से खाते में कुल कितनी रकम जमा हो गई है। 
  • पिछले संस्थान से नए संस्थान में EPF खाते को ट्रांसफर करने में मदद करता है। 
  • EPF पासबुक में PF खाता नंबर, प्रोविडेंट फंड, पेंशन स्कीम का विवरण, संस्थान का नाम और आईडी, EPFO ऑफिस का ब्योरा दिया होता है।

इसे भी पढ़ें     Know Your EPF UAN and How to activate UAN? 👈 यहाँ क्लिक करें।

EPF पासबुक को प्राप्त करने के लिए EPFO की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।

EPF Statement को डाउनलोड करने से पहले याद रखें- पासबुक केवल रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद ही देख पाएंगे
  1. https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करें।
  2. Activate UAN (यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर) पर क्लिक करें।
  3. आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। यूएएन, आधार, पैन और अन्य विवरण दर्ज करें। लाल रंग के एस्ट्रिक से मार्क वाले जानकारी दर्ज करनी जरूरी हैं।
  4. 'Get Authorization PIN' पर क्लिक करें। आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। अपने द्वारा दर्ज किए गए विवरण को वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा। आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए ओटीपी की भेजा जाएगा। 
  5. OTP दर्ज करें और 'Validate OTP and Activate UAN' पर क्लिक करें। UAN के एक्टिवेट होने पर आपको पासवर्ड का SMS मिलेगा। अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए इस पासवर्ड का प्रयोग करें। लॉग-इन करने के बाद आप अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा "8th Pay Commission".

EPF पासबुक ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए नीचे के स्टेप फोलो करें-

Step 1 : वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर क्लिक करें। 

Step 2 : UAN, पासवर्ड और Captcha कोड दर्ज करें। 'Login' पर क्लिक करें।

Step 3 : लॉगिन करने के बाद अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करें।

Step 4 : पासबुक PDF फॉर्मेट में होता है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Step 5 : अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो पासवर्ड Reset कर सकते हैं। इसके लिए EPFO मेंबर ई-सेवा वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा।

⚠️⭕ Job Alert: मैट्रिक (10वीं) पास युवाओं से भारतीय डाक विभाग ने 38,926 पदों पर बिना परीक्षा के बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है।

इसे भी पढ़ें: 7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग।

इसे भी पढ़ें: डीपीओ के हस्ताक्षरयुक्त 15% वृद्धित मूल वेतन पे-स्लिप डाऊनलोड।👈

इसे भी पढ़ें: नियोजित वेतनमान 5200-20200, 6ठा, 7वां वेतन, 15% वृद्धि पे मैट्रिक्स PDF पत्र संग्रह👈

 niyojit.blogspot.com