Agnipath scheme protest: अग्निपथ की आग बिहार से पहुंची राजस्थान, ट्रेन पर फेंके पत्थर, सड़क जाम कर किया हंगामा।
January 14, 2023
4 साल की नौकरी के बाद हम कहां जाएंगे… भड़के छात्र
- विपक्ष के साथ-साथ कुछ रक्षा विशेषज्ञ भी इस योजना पर संशय जता रहे हैं।
- अग्निपथ स्कीम के तहत तीनों सेनाओं में भर्तियां होंगी।
- अग्निपथ स्कीम पर बिहार से गुरुग्राम तक बवाल, सड़क पर उतरे छात्र, रेल ट्रैक किया जाम।
- अग्निपथ की आग बिहार से पहुंची राजस्थान, युवा बोले- 4 साल बाद क्या है हमारा भविष्य।
सेना में भर्ती के लिए लाई गई 'अग्निपथ स्कीम' का विरोध तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम युवा भी इसका विरोध जता रहे हैं। खासकर बिहार में बवाल बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम में भी आज प्रदर्शन हुआ है। आज बिहार के जहानाबाद, बक्सर में छात्रों ने बवाल किया है। वहां छात्रों ने सड़कों को जाम किया और आगजनी भी हुई. छात्रों ने जहानाबाद में NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की।
सेना में बहाली के सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में आरा में छात्रों का उग्र प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है। अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने आरा में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। छात्र केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क से लेकर रेलवे ट्रक तक छात्रों उग्र प्रदर्शन जारी है।
Agnipath scheme protest Live Updates
"अग्निपथ" स्कीम के विरोध गुरुग्राम में भी हो रहा है। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम किया गया है। बिलासपुर थाना क्षेत्र से लगते एनएच 48 को सैकड़ों युवाओं ने जाम किया है। युवाओं का कहना है कि पिछले 3 साल से फौज में भर्ती नहीं की गई है और अब सिर्फ 4 साल की भर्ती की जाएगी।
कहां कहां हो रहे प्रदर्शन
जहानाबाद, बक्सर, आरा, सहरसा, नवादा और मुंगेर में सुबह से उग्र युवा हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी स्थानों पर उग्र छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है और ट्रेनों की आवाजाही पर व्यापक असर पड़ा है। आरा में सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जहां पर छात्र रेलवे स्टेशन पर सुबह से पथराव कर रहे हैं। मुंगेर में भी अग्नीपथ को लेकर सड़कों पर आगजनी की गई और सड़क जाम किया गया।
अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन में कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। CPRO के अनुसार बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के तहत गुरुवार को 4 रेल डिवीजन के 7 रेल रूटों को बाधित किया गया। जिसमें दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, समस्तीपुर और सोनपुर रेल डिवीजन शामिल हैं।
पढ़िए किन-किन ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है...
![]() |
अग्निपथ स्कीम में क्या है वेतन?
पहला साल- 21,000×12= 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000
कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए, चार सालों में मिलेंगे उसके बाद, रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हज़ार।
4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का अवसर है। 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन कर सकते हैं।