GK & Pedagogy: सामान्य ज्ञान और शिक्षा शास्त्र संबंधित प्रश्नोत्तरी।

 

Pedagogy & General Knowledge Questions:

वैज्ञानिक तथ्य - क्यों और कैसे?
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘

✷ समुद्र के पानी में लवणता का कारण होता है ➞ सोडियम क्लोराइड

✸ किसके कारण एक वस्तु दूसरे से चिपकती है, क्योंकि ➞ आसंजक बल

✷ द्रवों में श्यानता किसके कारण होती है क्योंकि
 ➞ ससंजक बल के कारण

✸ जल में पड़ी परखनली चमकता है क्योंकि 
 ➞ पूर्ण आंतरिक परिवर्तन के कारण

✷ काँच में आये दरार चमकता है क्योंकि   
➞ पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

✸ पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर झूक जाता है क्योंकि
 ➞ स्थायित्व बढ़ाने के लिये

✷ पृथ्वी पर वायुमण्डलीय दबाव का कारण होता है  ➞ गुरूत्वाकर्षण बल

✸ पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई होती है क्योंकि  ➞ पृथ्वी की सतह से उपर जाने पर वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है

✷ बाँध के नीचे की दीवारे मोटी बनायी जाती है क्योंकि ➞ गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है

✸ स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि  ➞ पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होती है

✷ जल का सतह पर सुई तैरती हुई दिखाई देती है  ➞ पृष्ठ तनाव के कारण

✸ दूध से क्रीम के कण अलग हो जाते हैं  ➞ अपकेन्द्रीय बल के कारण

✷ बर्फ पानी पर तैरता रहता है इसका कारण होता है ➞ बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है

☄️ सौर मंडल से संबंधित प्रश्न ☄️

🌌 सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं— 8
सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— ग्रह

🌌किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— उपग्रह

🌌ग्रहों की गति के नियम का पता किसने लगाया— केपलर

🌌कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं— शुक्र व अरुण

🌌'निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर है— मंगल

🌌ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है— अभिनव तारा

🌌सौरमंडल की खोज किसने की— कॉपरनिकस

🌌अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल हैं— 89

🌌सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है— बृहस्पति

🌌सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है— सूर्य को

🌌प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे— ग्रह

🌌सूर्य कौन-सी गैस का गोला है— हाइड्रोजन व हीलियम

🌌सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं— प्रकाश मंडल

🌌किस देश र्में अरात्रि को सूर्य दिखाई देता है— नॉर्वे

🌌सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है— उपसौर

🌌सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना है— 6000°Cमय लेता है— 88 दिन

🌌सूर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह है— वरुण

🌌कौन-से ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं— बुध व शुक्र

🌌मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है— आर्कटिक क्षेत्र में

🌌सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन का % कितना है— 71%

🌌कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है— बुध

🌌बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना स

🌌कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है— बुध

🌌किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है— शुक्र

🌌किस ग्रह पर जीव रहते हैं— पृथ्वी
पृथ्वी का उपग्रह कौन है— चंद्रमा

🌌पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर कितने दिन में लगाती है— 365 दिन 5 घंटा 48 मिनटर 46 सेकेंड

🌌पृथ्वी को नीला ग्रह क्यो कहा जाता है— जल की उपस्थिति के कारण

🌌किस उपग्रह को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है— चंद्रमा को

🌌चंद्रमा क्या है— उपग्रह

🌌पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं— 57%

🌌उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा है— 21 जून

🌌किस तिथि को रात-दिन बराबर होते हैं— 21 मार्च व 22 सितंबर

🌌सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है— 1011 वर्ष

🌌सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है— ओलिपस मेसी

🌌अरुण ग्रह की खोज कब हुई— 1781 ई.

🌌चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा कितने समय में लगाता है— 27 दिन 8 घंटा

🌌ज्वार भाटा की स्थिति में सबसे अधिक प्रभाव किसका होता है— चंद्रमा का

🌌ज्वार भाटा किसके कारण आता है— सूर्य व चंद्रमा के अपकेंद्र व आकर्षण बल के कारण

🌌चंद्र ग्रहण कब होता है— पूर्णिमा को

🌌पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा को क्या कहते हैं— सौर वर्ष

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



🚸 इसे भी पढ़ें: BPSC प्रधान शिक्षक परीक्षा ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट GK & Education Click Here

D.El.Ed. शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तरी:-

Q. 1 टी. एल. एम. का विस्तार है :
(C) टीचिंग लर्निंग मटीरियल
Q.  2 प्राथमिक शाला की कक्ष की सुन्दरता क्या होती है ?
(C) खेलते और चहकते बच्चे 
Q. 3 भाषा सीखाने में कार्ड का एक उद्देश्य क्या है ?
(A) पढ़ना सीखने के डिकोडिंग के हिस्से पर बच्चों की मदद करना 
Q. 4 कौन - सी एक मौखिक सामग्री नहीं है ?
(B) पाठ्यपुस्तक
Q. 5 सामग्री का इस्तेमाल करते समय कौन-सी एक बात संभव नहीं है ?
(D) पहले जैसी रहेगी 

Q. 6 कौन -सी एक लिखित सामग्री है :
(B) वर्कबुक 
Q. 7 “बोलने से जबान नहीं कटती है लेकिन लिख देने से हाथ कट जाते हैं l” –किसने कहा है? 
(A) प्रेमचंद 
Q. 8 लिखना केवल एक प्रकार का माध्यम है जो - 
(B) उसी भाषा को नए रूप में प्रस्तुत करता है l 
Q. 9 सीखने की प्रक्रिया कैसे संपन्न होती है ?
(B) पहले सम्पूर्ण चित्र का आकार लेना फिर विशिष्ट चीजें स्पष्ट होना
Q. 10 डिस्लेक्सिया से पीड़ित व्यक्ति - 
(A) सदैव चित्र को पूर्ण रूप में देखता है l 
Q. 11 भाषा संबंधी चार कौशलों में सबसे मुश्किल कौशल है - 
(A) लिखना 
Q. 12 लिखने का उद्देश्य क्या है ?
(D) अर्थपूर्ण अभिव्यक्ति एवं सम्प्रेषण 
Q. 13 बच्चों को लिखना सिखाते वक्त अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
(C) स्वयं के विचार लिखने का मौका देना चाहिए l 
Q. 14 निबंध मूलतः दो प्रकार के होते हैं – पहला विचारात्मक एवं दूसरा - 
(A) भावनात्मक
Q. 15 छोटी कक्षाओं में बच्चे किस तरह की कविताओं को जानते हैं ?
(C) गायन वाले शब्दों वाली कविता 
Q. 16 मनुष्य ने भाषा बोलना लगभग दस लाख वर्ष पहले प्रारंभ कर दिया था जबकि भाषा को लिखना लगभग .......... पहले आरंभ हुआ है ?
(A) पाँच हजार वर्ष 
Q. 17 पढ़ना एक कार्य है - 
(A) सृजनात्मक 
Q. 18 पढ़ने में महत्वपूर्ण है - 
(A) लिखे हुए का अर्थ ग्रहण करना 
Q. 19 “पढ़ना जीवन के विभिन्न पहलुओं और इसके बदलते रंगों को समझना है l ..........” ने कहा है - 
(B) पंडित जवाहर लाल नेहरु 
Q. 20 बच्चों में पढ़ने की रूचि का विकास कैसे किया जा सकता है ?
 (C) पढ़ना सिखाने की रोचक प्रकियाओं द्वारा 


Q. 21 बच्चे पढ़ना सीखते हैं - 
(A) पढ़कर ही 
Q. 22 गुडमैन ने पढ़ने को कहा है - 
(A) मनोभाषाई अटकलों का खेल 
Q. 23 पढ़ना सीखने की प्रक्रिया का अनिवार्य एवं स्वाभाविक चरण है ?
(A) पढ़ने के दौरान की गई गलतियाँ 
Q. 24 जब हम कक्षा में बच्चों को एक समृद्ध लिखित वातावरण उपलब्ध कराते हैं तो दरअसल हम एक निर्माण करते हैं -
(A) उत्साहपूर्ण कक्षा का
Q. 25 बच्चे पढ़ना तभी सीखेंगे जब पढ़ना उनके लिए होगा - 
(D) मजेदार
Q. 26 पढ़ना सिखाने की शुरुआत करना ज्यादा ठीक है - 
(D) किताबों से 
Q. 27 आमतौर पर भाषा वैज्ञानिक, भाषा को निम्न दो में से किन दो का योग भर मानते हैं ?
(C) शब्दकोष व व्याकरण 
Q. 28 आम लोग भाषा को केवल ......... मानते हैं l 
(D) बातचीत का माध्यम 
Q. 29 हिंदी में संज्ञा के रूप कितने होते हैं ?
(A) पाँच 
Q. 30 हर 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले समूह की भाषाओँ में अन्तर अधिकतम किस स्तर पर होता है ?
(C)  ध्वनि के स्तर पर 
Q. 31 LSRW SKILL क्या है - 
(A) सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना 
Q. 32 ............... में कई बार भ्रांतियाँ पैदा हो जाती है क्योंकि हम एक दूसरे की बात ध्यान से पूरी तरह सुनते ही नहीं l 
(A) बातचीत 
Q. 33 भाषा ............... की पहचान होती है l 
(A) एक इंसान 
Q. 34 शायद हर बच्चा भाषा का एक ............ लेकर पैदा होता है l 
(A) सार्वभौमिक स्वरुप 
Q. 35 भाषा के मानकीकरण की परम्परागत प्रक्रिया ............. की प्रक्रिया से जुड़ी हुई है ?
(A) सामाजिक शोषण 
Q. 36 .................. दूरियाँ बढ़ाने का और दूरियाँ मिटाने का सशक्त माध्यम है l 
(A) भाषा 
Q. 37  घर में सीखने के मिलने वाले मौके, स्कूल में मिलने वाले मौकों के अनुपात में होते हैं - 
(B) ज्यादा 
Q. 38 सतपुड़ा के घने जंगल है - 
(A) मध्यप्रदेश के जंगलों के बारे में 
Q. 39 पोस्टर एवं विज्ञापन हमारे आस-पास की लिखित सामग्री को किस तरीके से पेश करते हैं ?
(C) सरल एवं रोचक 
Q. 40 पाठ योजना में विशिष्ट उद्देश्य है - 
(A) ये वे उद्देश्य हैं जो एक दिन की कक्षा शिक्षण से जुड़े होते हैं l 

🚸 इसे भी पढ़ें: BPSC प्रधान शिक्षक परीक्षा ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट GK & Education Click Here


Q. 41 पाठ योजना बनाते समय कितनी बातों या चीजों का ध्यान रखना चाहिए l 
(C) नौ 
Q. 42 कक्षा में दो मुख्य किरदार है - 
(A) शिक्षक और बच्चे 
Q. 43 तूलिका की कक्षा में बच्चों की संख्या है - 
(C) 30 
Q. 44 हिना ने ‘बच्चों की मदद से दी गई गतिविधियों को पूरा करना’ उद्देश्य किस दिन के लिए निर्धारित किया ?
(D) चौथा दिन 
Q. 45 लोकेश ने चौथे दिन का क्या उद्देश्य तय किया ?
(D) दोहरान करवाना 
Q. 46 राधा कौन सा विषय पढ़ती थी ?
(B) अंग्रेजी 
Q. 47 संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्तमान में कितनी भाषाएँ शामिल है ?
(D) बाईस 
Q. 48 बहुभाषिता भारत के लिए क्या है ?
(A) एक सम्पदा 
Q. 49 भारत में कितने भाषा परिवार हैं ?
(B) चार 
Q. 50 संविधान के किस भाग में भाषा संबंधी प्रावधानों को रखा गया है ?
(A) सत्रह 
Q. 51 संघ (भारत) की राजभाषा क्या है ?
(A) देवनागरी में लिखी हिन्दी 
Q. 52 जायसी की पद्मावत किस भाषा में लिखी हुई है ?
(B) अवधी 
Q. 53 साहित्यिक भाषा के रूप में प्रयुक्त हिन्दी भाषा को क्या कहा गया ?
(A) नागरी हिन्दी 
Q. 54 1813 में अंग्रेज जब भारत आए तो उनके द्वारा प्रारंभ किये गए प्राथमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षण का माध्यम था - 
(D) स्थानीय भाषा 
Q. 55 संविधान सभा ने किस दिन हिन्दी को भारत संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया ?
(A) 14 सितम्बर 1949 
Q. 56 राष्ट्रीय शिक्षा नीति कब लागु हुई ?
(A) 1968 
Q. 57 प्रमस्तिष्क कितने अर्ध्वृतों में बंटा होता है ?
(B) दो
Q. 58 माता-पिता बच्चों द्वारा बोले जाने पर किस तरह की गलतियाँ सुधारते हैं ?
(C) सत्यता संबंधी 
Q. 59 निम्नलिखित में से कौन सी चीज बच्चों को भाषा सीखने में मदद करती है ?
(C) बड़ों की बातचीत को सुनना l 
Q. 60 बच्चे अति सामान्यीकरण किस अवस्था में करते हैं ?
(C) एक शब्द की अवस्था 


Q. 61 सामान्यतः अर्जन द्वितीय भाषा में किसकी शुरुआत करता है ? 
(A) अभिव्यक्ति 
Q. 62 ‘पिन ड्राप साइलेंस’, ‘चेंज ऑफ़ हार्ट’, ‘इज एंड एवरी’ जैसे पदों का अस्तित्व कहाँ की अंग्रेजी में है ?
(B) भारतीय अंग्रेजी 
Q. 63 एक अंग्रेजी भाषी को ‘खरगोश’ बोलने में कठिनाई क्यों होती है ?
(B) ‘ख’ की ध्वनि अंग्रेजी में नहीं है l 
Q. 64 प्रत्यक्ष विधि में किस चीज पर जोर रहता है ?
(D) बोलने की शुद्धता पर 
Q. 65 टेलीग्राफिक स्पीच है - 
(A) दो शब्दों की अवस्था 
Q. 66 भाषा शिक्षण का सबसे पुराना तरीका कौन सा है ?
(A) व्याकरण अनुवाद विधि  
Q. 67 बोलना और सुनना भाषा सीखने का ............... है l 
(A) पहला चरण 
Q. 68 चित्र दिखाकर बच्चों से यह सवाल पूछा जाना कि औरतें घर जाकर क्या करेंगी, उन्हें कौन-सा मौका देता है ?
(D) भविष्यवाणी करने 
Q. 69 सुनने-बोलने की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा क्या है ?
(C) समझना 
Q. 70 हम अर्थ को कितने तरह से समझते हैं ?
(B) दो 
Q. 71 चित्र दिखाकर बच्चों से यह सवाल पूछा जाना कि कुएँ के पास खड़ी बच्ची रो क्यों रही है, उन्हें कौन-सा मौका देता है ?
(A) तर्क करने 
Q. 72 नियमित रूप से कविताएँ व गीत सुनकर बच्चे क्या ग्रहण करते हैं ?
(D) भाषा की बुनियादी संरचना 
Q. 73 बच्चों को कहानी सुनाने के साथ-साथ और क्या जरुरी है ?
(D) कहानी सुनना 
Q. 74 ................. में शुद्धता व धारा प्रवाहिता दो तत्व शामिल है l 
(A) भाषाई प्रवीणता 
Q. 75 बातचीत के दौरान कौन-कौन सी दो प्रक्रियाएँ साथ-साथ चलती है ?
(C) सुनना व बोलना 
Q. 76 बच्चों को बातचीत का मौका देने से क्या फायदा होगा ?
(A) वे अपने अनुभवों व विचारों को प्रकट करने में सक्षम होंगे l 
Q. 77 ईदगाह नामक कहानी के लेखक कौन है ?
(B) प्रेमचंद 
Q. 78 गद्द के अंतर्गत नहीं आता है - 
(C) कविता
Q. 79 किसके अनुसार , “भाषा विज्ञान संबंधी ज्ञान के दो स्तर है , व्यवहार का स्तर और प्रयोग का स्तर l 
(B) विड्डोसन 
Q. 80 परंपरा से भाषा शिक्षण का आधार था -
(C) व्याकरण शिक्षण


Q. 81 बच्चों द्वारा मातृभाषा सीखना कहलाता है -
(B) अर्जन 
Q. 82 “साहित्यिक राष्ट्र की सौन्दर्यपरक, नैतिक और अध्यात्मिक मूल्यों तथा सामाजिक व्यवस्था के नियमों यानि संस्कृति का आईना है l” किसने लिखा है ?
(A) सी. स्कॉट
Q. 83 रुचिकर और तल्लीन रखने वाली कहानी से शुरूआती पाठक में विकास होता है l 
(A) एकाग्रचितता 
Q. 84 ‘अंधेर नगरी’ किसने लिखा है ?
(A) भारतेन्दु
Q. 85 “साहित्य भाषा के सम्पूर्ण कौशलों को बढ़ा सकता है क्योंकि साहित्य भाषा विज्ञान से संबंधित ज्ञान को बढ़ाता है l” किसने कहा है ?
(A) पोवे 
Q. 86 ‘छोटा जादूगर’ कहानी के कहानीकार कौन है ?
(A) जयशंकर प्रसाद 
Q. 87 ‘अशोक का शस्त्र त्याग’ क्या है ?
(A) नाटक 
Q. 88 साहित्य पढ़ने से कौन सी क्षमता बढ़ती है ?
(A) पढ़ने की
Q. 89 जब लेखक अपने या किसी अन्य व्यक्ति के जीवन में बीती किसी घटना अथवा दृश्य का स्मरण कर उसका वर्णन करता है तो उसे कहते हैं-
(A) संस्मरण 
Q. 90 जब लेखक अपनी यात्रा के दौरान देखे गए स्थानों का वर्णन करता है तो उसे कहते हैं - 
(C) यात्रा वृतांत 
Q. 91 बाल साहित्य से बच्चों में विकसित होती है - 
(A) कल्पनाशीलता 
Q.92 भाषा सीखने के औपचारिक तरीकों में निम्न में से क्या शामिल नहीं है ?
(D) घरेलू परिवेश
Q.93 किस उम्र तक का बच्चा भाषागत दृष्टि से व्यस्क हो जाता है ?
(A) चार वर्ष तक 
Q.94 हिन्दुस्तानी किन दो भाषाओँ का मिश्रित रूप है ?
(A) हिन्दी तथा उर्दू 
Q.95 हिन्दी किस भाषा परिवार के अंतर्गत आने वाली भाषा है ?
(A) आर्य भाषा परिवार 
Q.96 मस्तिष्क का कौन सा प्रमस्तिष्कीय अर्धवृत (Cerebral Hemisphere) भाषा के लिए जिम्मेदार होता है ?
(A) बायाँ अर्धवृत (Left hemisphere)
Q.97 वर्तमान में चल रही आकलन की प्रक्रिया से बच्चे में कौन सी स्थिति आने की नगण्य सम्भावना होती है ?
(D) प्रसन्नता 
Q.98 प्रवाहिता का क्या अर्थ है ?
(C) सहजता के साथ बोल, पढ़ और लिखकर अपने को अभिव्यक्त करना
Q.99 यदि कोई छात्र सही उच्चारण नहीं कर पाए या विस्मय, प्रश्नबोधक, हाव-भाव का प्रयोग न कर पाए तो शिक्षक को क्या करना चाहिए ?
(D) तुरंत टोकना नहीं चाहिए l 
Q.100 बोलने-सुनने की क्षमता के आकलन का महत्वपूर्ण तरीका कौन सा है ?
(D) श्रुतलेख 
Q.101 बच्चे की भाषा के बारे में सभी तरह की निपुणता के स्तर को मापने का एक तरीका क्या है ?
(C) क्लोज टेस्ट 

Elementary Education in India

1. राधा कृष्णन आयोग कब बनाया गया?

ANS. (B) 1948 ई० 

2. राधा कृष्णन आयोग की मुख्य अनुशंसा क्या थी?

ANS. (A) UGC की स्थापना 

3. मुदालियर आयोग का गठन कब किया गया?

ANS. (A) 1952 ई० 

4. मुदालियर आयोग किससे संबंधित है?

ANS. (B) माध्यमिक शिक्षा से 

5. महिलाओं की शिक्षा पर राष्ट्रीय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था?

ANS. (A) 1958 ई० 

6.कोठारी आयोग का गठन कब किया गया?

ANS. (A) 1964 ई० 

7. यशपाल समिति का गठन हुआ था?

ANS. (B) 1992 ई० 

8. विद्यालयी बच्चों पर से शैक्षिक बोझ कम करने का सुझाव निम्न में से किस समिति ने दिया था?

ANS. (B) यशपाल समिति 

9. 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य पूर्ण करने का संबंध किस राष्ट्रीय शिक्षा नीति से है?

ANS. (A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1968  

10. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 के मुख्य लक्षणों में क्या शामिल है?

ANS. (D) उपरोक्त सभी  

11. विद्यालयी बच्चों के ड्राप आउट का क्या मतलब होता है?

ANS. (C) बिना शिक्षा पूर्ण किये विद्यालय छोड़ देना

12. प्रारंभिक शिक्षा का तात्पर्य किससे है?

ANS. (A) प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक से

13. परीक्षाओं को अधिक लचीला बनाने का संबंध किससे है?

ANS. (C) NCF 2005

14. भारत में प्रारंभिक शिक्षा के मुख्य मुददे क्या हैं ?

ANS. (D) उपरोक्त सभी  

15. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा, 2005 के निर्माण में किस शिक्षा नीति से विशेष सहायता ली गयी है?

ANS. (B) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986  

16. पूर्व प्राथमिक किस आयु वर्ग के बच्चों की शिक्षा से संबंधित है?

ANS. (A) 3 से 6 वर्ष  

17. विद्यालय के बाहर के ज्ञान को सम्बद्ध करना निम्न में से किससे संबंधित है?

ANS. (A) राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रुपरेखा, 2005

18. ......... अधिगम का मूल है?

ANS. (A) भाषा  

19. .......... स्कूल पद्धतियों में परिवर्तन लाने के लिए सेवाकालीन अध्यापक शिक्षा को एक कटेलिस्ट(उत्प्रेरक) के रूप में देखता है?

ANS. (A) NCF  2005  

20. कोठारी आयोग राष्ट्रीय मूल्य के अंतर्वेशन के लिए शिक्षा में किन संस्तुतियों का विचार करता है?

ANS. (D) उपरोक्त सभी  

Elementary Education in India

1. भारतीय संसद ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब पारित किया?

ANS. (A) 26 अगस्त 2009 

2. भारतीय संविधान में 86 वें संसोधन कब किया गया?

ANS. (B) 2002 ई० में 

3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है?

ANS. (A) अनुच्छेद 45

4. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर क्या है?

ANS. (B) 74.04 प्रतिशत 

5. भारत का कौन सा राज्य सबसे ज्यादा साक्षर है?

ANS. (C) केरल 

6. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की साक्षरता दर क्या है?

ANS. (B) 63.8 प्रतिशत 

7. संयुक्त राष्ट्र ने “मानव अधिकारों की घोषणा” दस्तावेज कब जारी किया?

ANS. (A) 1948 ई० में 

8. संयुक्त राष्ट्र ने “बच्चे के अधिकारों की घोषणा” दस्तावेज कब जारी किया? 

ANS. (D) 1959 ई० में 

9. प्रारंभिक शिक्षा के सार्विकीकरण के लक्ष्यों की अप्राप्ति के क्या कारण हैं?

ANS. (D) उपरोक्त सभी 

10. संविधान का कौन सा अनुच्छेद शिक्षा का अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल करता है?

ANS. (B) अनुच्छेद 21A

11. विद्यालय के प्रबंधन समिति के क्या कार्य हैं?

ANS. (D) उपरोक्त सभी 

12. विलम्ब से दाखिला लेने वाले बच्चों को अध्यापक द्वारा न्यूनतम कितने दिनों की विशेष प्रशिक्षण का प्रावधान है? 

ANS. (A) तीन महीने 

13. बच्चों के कौन से अधिकार उन्हें स्वतंत्र व स्वस्थ रूप से विकसित होने में मदद करता है?  

ANS. (D) उपरोक्त सभी 

14. निम्नलिखित में से कौन राज्य सरकारों का कर्तव्य नहीं है?

ANS. (D) शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए दण्ड का प्रावधान करना 

15. निम्न में से कौन सा अध्यापकों के मुख्य कर्तव्य है 

ANS. (D) उपरोक्त सभी 

16. बच्चों के अधिकार क्या हैं? 

ANS. (D) उपरोक्त सभी 

17. RTE 2009 में निम्न में कौन से प्रावधान शामिल है?

ANS. (D) उपरोक्त सभी 

18. यूनिसेफ रिपोर्ट “आशंकित बचपन” 2005 के अनुसार 5 से 14 वर्ष के मध्य कितने बच्चे बुनियादी शिक्षा की पहुँच से बाहर है?

ANS. (A) 7.2 करोड़ 

19. 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी किसकी है?

ANS. (A) राज्य 

20. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार प्रबंधन समिति में कितने प्रतिशत साझेदारी अभिभावकों की होनी चाहिए?

ANS. (B) 75 प्रतिशत

अधिगम एवं शिक्षण प्रक्रिया 

1. अवलोकन अधिगम के सिद्धांत का विकास किसने और कब किया? 

ANS. (C) Bandura (1977)

2. प्रयत्न एवं त्रुटि अधिगम के सिद्धांत का विकास किसने और कब किया ?

ANS. (A) E.L. Thorndike (1913)

3. खोज अधिगम के सिद्धांत का विकास किसने और कब किया ?

ANS. (B) Jerome Bruner (1960)

4. पियाजे के अनुसार बच्चे के स्थूल-संक्रिया काल कब से कब तक माना जाता है?

ANS. (C) 7 से 12 वर्ष तक 

5. ‘संख्याओं को समझना’ किस संज्ञानात्मक विकास की अवस्था से संबंधित है?

ANS. (C) स्थूल-संक्रिया काल

6. ‘सशक्त आदर्शवाद का विकास’ किस संज्ञानात्मक विकास की अवस्था से संबंधित है?

ANS. (D) औपचारिक-संक्रिया काल

7. महान शैक्षिक चिन्तक पाउलो फ्रिएरे(Paulo Friere) ने किस शिक्षण उपागम को बैंकिंग शिक्षा का नाम दिया है?

ANS. (A) अध्यापक-केन्द्रित उपागम 

8. निम्न में से कौन अध्यापक-केन्द्रित उपागम की विशेषता है?

ANS. (D) उपरोक्त सभी 

9. निम्न में से कौन शिक्षण-केन्द्रित उपागम की विशेषता है?

ANS. (D) उपरोक्त सभी l 

10. निम्न में से कौन शिक्षार्थी-केन्द्रित उपागम की विशेषता है? 

ANS. (D) उपरोक्त सभी l 

11. ........... अनुदेशात्मक विधियाँ से संबंधित है l  

ANS. (B) प्रदर्शन विधि

12. ............विद्यार्थी-अनुकूलन विधियाँ से संबंधित है l  

ANS. (D) A और B दोनों 

13. चित्र/चार्ट मोडल/प्रयोगों का प्रयोग किस विधि में किया जाता है?

ANS. (C) प्रदर्शन विधि 

14. ......... मूर्त से अमूर्त की ओर अग्रसर होता है l 

ANS. (A) आगमनात्मक विधि

15. जहाँ विद्यार्थी वैज्ञानिक कारणों का पता लगाते हैं वहाँ प्रयोग किया जाता है?

ANS. (C) अन्वेषण विधि

समसामयिक संदर्भ में भारत में प्रारंभिक शिक्षा  

1. पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना किस शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण घटक है?

ANS. (B) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986

2. केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान कहाँ है?

ANS. (A) हैदराबाद 

3. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ है?

ANS. (C) मैसूर 

4. पेडागोजी का संबंध किससे है?

ANS. (B) विवेचनात्मक अध्यापन से 

5. ‘स्थूल संक्रियात्मक अवस्था’ का संबंध किससे है?

ANS. (A) पियाजे 

6. किसने सुझाव दिया कि अध्यापक अपने व्यवसाय को विमर्शी चिंतन की सहायता से सुधार सकते हैं?

ANS. (A) जॉन डीवि  

7. शिक्षा शास्त्र में ‘क्रिया में ज्ञान’(Knowledge in Action) मुहावरा का प्रयोग किसने किया ?

ANS. (B) डोनाल्ड शोयन 

8. जनजातीय लोगों के शैक्षिक तथा आर्थिक विकास का दायित्व किसका है ?

ANS. (A) राज्य का 

9. विद्यालयी शिक्षा में एक अध्यापक का सशक्तिकरण कैसे किया जा सकता है ?

ANS. (D) उपरोक्त सभी 

10. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान(ISRO) द्वारा शैक्षिक क्षेत्र में समर्पित सैटेलाइट का क्या नाम है?

ANS. (C) EDUSAT

11. बच्चे के अधिकारों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCPCR) की स्थापना कब की गयी?

ANS. (A) मार्च 2007 में 

12. जोमेतियन सम्मलेन के सहभागियों ने निम्न में से किस अधिकार का पुनः समर्थन किया? 

ANS. (C) प्रत्येक नागरिक के लिए शिक्षा 

13. ई-9 देशों से क्या अभिप्राय है? 

ANS. (C) उच्च जनसंख्या वाले देश 

14. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ है?

ANS. (B) पेरिस 

15. यूनेस्को की स्थापना कब की गई?

ANS. (A) 16 नवंबर 1945 

इसे भी पढ़ें: डी.एल.एड शिक्षा शास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न।

  1. Pedagogy Part-1 (250 Question)
  2. शिक्षाशास्त्र भाग-2 (वस्तुनिष्ठ 300 Qu)
  3. वस्तुनिष्ठ 1000 प्रश्न:   Click Here
  4. वस्तुनिष्ठ 600 प्रश्न:     Click Here
और अधिक पत्र, सूचना स्टडी नोट्स Click Here