RTI for BPSC Headmaster and Head Teacher Salary

BPSC प्रधानशिक्षक और प्रधानाध्यापक का वेतन क्या है, यह कौन बताए?

प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा विज्ञापन 02/2022 एवं 04/2022 में वेतन क्रमशः ₹32500 एवं ₹35000 दर्शाया गया है। बताते चलें कि प्रधानाध्यापक के पद पर बहाली के लिए परीक्षा भी ले लिया गया है और प्रधानशिक्षक के लिए परीक्षा जुलाई महीने में परीक्षा लेने की तैयारी है।

इसे भी पढ़ें: BPSC Pre. Previous Question with Ans from 1990-2022 (38th-67th BPSC) Download Click Here

इस पद के लिए वेतन पूर्णतया स्पष्ट नहीं होने के कारण पटना के एक शिक्षक ने RTI के द्वारा BPSC से सूचना मांग किया कि आप कौन सा पे स्केल और पे लेबल देंगे? प्रधानशिक्षक का ₹32500 एवं प्रधानाध्यापक का ₹35000 मूल वेतन है या क्या है? तो बीपीएससी सूचना देने के बजाय शिक्षा विभाग को सूचना उपलब्ध कराने के लिए उस आवेदन को अग्रेषित कर दिया और इसकी एक प्रति सूचना मांगने वाले को भी प्रेषित कर अपना पल्ला झाड़ लिया।

RTI द्वारा BPSC से जानकारी मांगी गई की प्रधानशिक्षक और प्रधानाध्यापक का वेतन क्या है? तो देखिए जबाब👇

प्रधानशिक्षक और प्रधानाध्यापक का वेतन RTI

इसे भी पढ़ेंBPSC प्रधानाध्यापक परीक्षा 31 मई 2022 Question Paper  and Answer Key Download


नियुक्ति के लिए विज्ञापन BPSC द्वारा निकली गई और वेतन स्पष्ट करेगा शिक्षा विभाग। जबकि विज्ञापन में वेतन के कॉलम में सिर्फ ₹35000 प्रधानाध्यापक के लिए और ₹32500 प्रधानशिक्षक के लिए लिखा है।

अब इंतजार रहेगा कि BPSC और शिक्षा विभाग दोनों मिलकर वेतन  स्पष्ट करती है या ....

इसे भी पढें: प्रधानशिक्षक परीक्षा स्टडी नोट्स:👇

पेपर-1: बिहार सामान्य ज्ञान (GK)

•वस्तुनिष्ठ 1500 प्रश्न:      Click Here

पेपर-2: शिक्षाशास्त्र (Pedagogy)

•वस्तुनिष्ठ 1000 प्रश्न:   Click Here

इसे भी पढ़ें: Bihar 𝗕𝗣𝗦𝗖 𝗛𝗲𝗮𝗱 𝗧𝗲𝗮𝗰𝗵𝗲𝗿 𝗘𝘅𝗮𝗺 𝗦𝘆𝗹𝗹𝗮𝗯𝘂𝘀 & 𝗦𝘁𝘂𝗱𝘆 𝗠𝗮𝘁𝗲𝗿𝗶𝗮𝗹.