BPSC HM HeadMaster Answer Key 2022 and Questions Papers

The BPSC Head Master Answer Key 2022 will be officially released by Bihar Public Service Commission (BPSC). उत्तर-कुंजी आपत्ति फ़ॉर्मेट

BPSC HM Exam Answer Key आपत्ति फ़ॉर्मेट PDF

  • बीपीएससी उच्य माध्यमिक विद्यालय के लिए प्रधानाध्यापक परीक्षा का प्रोविशनल Answer Key 11 जून 2022 को जारी किया है। 
  • परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को यदि किसी उत्तर पर आपत्ति हो तो दिए गए फ़ॉर्मेट को भरना है। 
  • पता - संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना- 800001
  • दिनांक 22 जून 2022 तक स्पीड पोस्ट से भेजना है।

"BPSC HM Exam 2022" Answer Key   Released

"BPSC HM Exam Question Paper" Download
HM Exam का आंसर की जारी 


BPSC Answer Key PDF 

11-06-2022Important Notice: Invitation of Objection to Answers of Headmaster in Senior Secondary Schools Written (Objective) Competitive Examination held on 31.05.2022. (Advt. No. 02/2022)

Provisional Answer Keys :: General Knowledge – Booklet Series A, B, C, D.


BPSC प्रधानाध्यापक परीक्षा 2022 का एक्सपर्ट द्वारा तैयार उत्तर कुंजी 
"BPSC HM Exam Question Paper" Download
आंसर की एक्सपर्ट से तैयार नीचे है 01 जून 2022
  • किस अधिनियम ने इंग्लैंड में होने वाली वार्षिक परीक्षा के माध्यम से सिविल सेवकों को अनुमत किया? उत्तर 1854 का चार्टर अधिनियम

  • 1530 में दक्षिण बिहार का वास्तविक साशक कौन था? उत्तर शेर खां
  • कांग्रेस में उदारवादियों पर आक्षेप पर 'सुरक्षित बाल्ब सिद्धान्त' का किसने प्रयोग किया? उत्तर - उपयुक्त में से कोई नहीं या एक से अधिक
  • स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम चरण में अतिवादी भारतीय नेतृत्व द्वारा निम्नलिखित में से किसको समझा और संगठित किया गया उत्तर बहिष्कार और स्वदेशी आंदोलन
  • भारत के महान वृद्ध व्यक्ति किसे कहा गया है? उत्तर दादाभाई नौरोजी
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन बनी? उत्तर एनी बेसेंट
  • क्रिप्स प्रस्ताव को एक टूटते हुए बैंक पर बाद कि तिथि का चेक के रूप में किसने वर्णित किया था? उत्तर महात्मा गांधी
  • बांटो और छोड़ो का नारा किसने दिया? उत्तर एम0 ए0 जिन्नाह
  • सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। उत्तर अहमदाबाद अधिवेशन 1921 में
  • भारत के विभाजन को प्रथम बार ____ के द्वारा स्वीकार किया गया था? उत्तर माउंटबेटन योजना
  • किस घटना के दौरान वंदे मातरम एक धार्मिक मंत्र बना? उत्तर बंगाल विभाजन
  • किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत मार्च 1940 में रामगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 63वां अधिवेशन हुआ? उत्तर मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
  • नवम्बर 2020 के बिहार विधान सभा चुनाव में मतदाताओं की उपस्थिति का प्रतिशत लगभग किस प्रकार रहा? उत्तर 55% पुरुष, 60% महिला
  • बिहार में एथेनॉल उत्पादन संवर्धित नीति 2011 में किस राशि तक कि सब्सिडी का प्रावधान है? उत्तर ₹5 करोड़
  • बिहार में दिसंबर 2020 में उदघाटन हुए नए कोइलवर पुल की लंबाई लगभग _____ है। उत्तर 1500 मीटर
  • यू एन ई पी तथा बिहार सरकार के बीच फरबरी 2021 में हुए समझौता ज्ञापन में निम्नलिखित में कौन सा शामिल है? उत्तर उपयुक्त में कोई नहीं या एक से अधिक
  • 2020-21 में, राष्ट्रीय औसत के प्रतिशत के रूप में बिहार के प्रति व्यक्ति आय मौजूदा कीमतों पर लगभग क्या थी? उत्तर 
  • हाल ही में किन दो देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुशंधान केंद्र पर कार्य करने की योजना बनाई है? उत्तर  चीन तथा रूस
  • नवम्बर 2020 में हुई जी 20 की आभासी बैठक की मेजबानी किसके द्वारा की गई थी? उत्तर रोम
  • किस भारतीय फिल्म अभिनेता को 2021 एफ आई ए एफ पुरस्कार देने के लिए फ़िल्म आर्काइव्स की अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा चुना गया है? उत्तर रजनीकांत
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की ई-2025 पहल किस पर केंद्रित है? उत्तर मलेरिया उन्मूलन
  • दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का प्रथम कुलपति किसको नियुक्त किया गया है? उत्तर कर्णम मल्लेश्वरी
  • वर्ष 2021 में कागज रहित बजट पेश करने वाला पहला राज्य कौन सा है? उत्तर मध्यप्रदेश
  • कोविड का पता लगाने के लिए कृत्रिम होशियारी ए आई पर आधारित एक्स-रे तकनीक को निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा हाल ही में विकसित किया गया है? उत्तर उपयुक्त में से कोई नहीं या एक से अधिक
  • इंडिया इंटरनेशनल विज्ञान उत्सव 2021 का सातवां संस्करण कहाँ पर आयोजित किया गया था? उत्तर पणजी
  • भारतीय ओलम्पिक नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर की दूरी को थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता? उत्तर 87.58 मीटर
  • वर्ष 2021के नाटो शिखर सम्मेलन का निम्नलिखित में से क्या एक विषय था? उत्तर गठबंधन की एकता को सुदृढ़ करना था
  • निम्नलिखित में से कौन सी प्राकृतिक संख्या का वर्ग नहीं हो सकता है उत्तर 31245
  • दिया गया है 9X-4Y= 14, 7X-3Y=11 तब X और Y के मान है क्रमशः उत्तर 2 और 1
  • 2[(456+358)२-2(456x 358)]/(456)२+(358)२=? उत्तर 2
  • दिया गया है 9X२+6X-35=0 तब X का मान है? उत्तर 5/3 अथवा -7/3
  • 2021 में मेट्रो से भागलपुर की जनसंख्या 487000 कि यदि यह 2%  की दर से सालाना बढ़ती है तो 5 साल बाद इसके जनसंख्या होगी उत्तर 537687.4
  • अगर nC9=nC9 तो nC17 का मान है उत्तर 1
  • यदि 9 विद्यार्थियों का औसत अंक 25 है तथा पहुंच विद्यार्थियों का औसतन निकासी है तो 14 विद्यार्थियों का औसत अंक है उत्तर 45
  • 2 विद्यार्थी अनिल और आशिमा एक परीक्षा में उपस्थित हुए अनिल के परीक्षा में उत्तीर्ण होने की प्रायिकता 0.05 है और असीमा के परीक्षा में उत्तीर्ण होने की प्रायिकता 0.10 दोनों की परीक्षा में उत्तीर्ण होने की प्रायिकता 0.02 है उनमें से कम से कम एक उत्तर नहीं होगा इसकी प्रायिकता  है उत्तर 0.98 niyojit.blogspot.com
  • राम और मोहन मिलकर एक खाई को 12 दिन में खोद सकते हैं जिसे राम अकेला 30 दिनों में खोद सकता है मोहन अकेला कितने दिनों में इसे खोद सकता है उत्तर 20 दिन
  • 35 छात्रों की एक कक्षा में 24 को क्रिकेट खेलना पसंद है और 16 को फुटबॉल खेलना पसंद है। साथ ही प्रत्येक छात्र दो में से कम से कम एक खेल खेलना पसंद करता है। कितने छात्र क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलना पसंद करते हैं ? उत्तर 5 niyojit.blogspot.com
  • शहर A से B के लिए दो बस टिकट और शहर A से C के लिए तीन टिकटो की कीमत ₹77 है लेकिन शहर A से B के लिए तीन टिकट और  A से C के लिए दो टिकटों की कीमत ₹73 है। A से शहर B और C का किराया कितना है? उत्तर ₹ 13, ₹17
  • एक छात्र ने सही से दुगुनी गलतियां प्राप्त कि यदि उसने कुल 48 प्रश्न हल करने का प्रयास किया है, तो उसने कितने सही हल किये? उत्तर 16
  • अनुक्रम Q, N, K, ?, E लुप्त अक्षर है उत्तर H
  • अनुक्रम 4, 8, 16, ?, 64 में लुप्त संख्या है उत्तर 32
  • बाएं से दाएं लुप्त अक्षर है Z _ V R K _ _ C F उत्तर E उपयुक्त में से कोई नहीं या उपयुक्त में एक से अधिक
  • यदि किसी कूट भाषा में KUMAR को LVNBS एक कोशिश किया जाता है तो उस भाषा में को EMOTIONAL को कैसे कोडित किया जाएगा उत्तर FNPUJPOBM  

  • औद्योगिक नीति संकल्प 1948 ने प्रस्तावित किया उत्तर मिश्रित अर्थव्यवस्था

  • बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार ग्रामीण बिहार में महिला श्रमिकों की जनसंख्या का अनुपात क्या था? उत्तर

  • बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार वर्ष 2020-21 में स्थिर मूल्य पर बिहार अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर क्या थी? उत्तर - 10.5%
  • 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे? उत्तर एनके सिंह
  • जनगणना 2011 के अनुसार बिहार का लिंगानुपात क्या था उत्तर 918 niyojit.blogspot.com
  • मानव विकास सूचकांक की गणना के लिए निम्नलिखित में से कौन सा संकेतांक आवश्यक है उत्तर जीवन प्रत्याशा वर्ष
  • निम्नलिखित संस्थाओं में से राष्ट्रीय स्तर पर कृषि साख के लिए कौनसी उच्च संस्था है उत्तर नाबार्ड
  • आत्मनिर्भर भारत योजना का स्तंभ क्या है उत्तर उपयुक्त में से कोई नहीं उपयुक्त में से एक से अधिक
  • सरकार ने निम्नलिखित में से किस समिति का गठन किया जिसने सिफारिश की कि किसान की आय कैसे दुगनी की जाए उत्तर अशोक दलवाई समिति
  • भारतमाला परियोजना का मुख्य केंद्र है उत्तर राज्य की सड़कों का सुधार
  • बौद्ध धर्म हिंदू धर्म के अंदर एक सुधार आंदोलन था इन शब्दों को किसने कहा उत्तर उपरोक्त में से कोई नहीं उपयुक्त में से एक से अधिक
  • किसने सोचा था कि प्रथम बौद्ध वादी काउंसिल राजगृह में ही होना चाहिए उत्तर अजातशत्रु
  • महान मुगल सम्राटों में से जैसे बाबर से औरंगजेब तक दो सम्राट राजपूत राजकुमारियों से पैदा हुए हुए थे उत्तर जहांगीर और शाहजहां
  • निम्नलिखित में से किसके द्वारा किसानों को उनकी खेत की जमीन से अलग कर दिया गया उत्तर स्थाई बंदोबस्त
  • किसके द्वारा तीन प्रसिद्ध बंदरगाहों सोपारा कांबे और बरोज को गुप्त साम्राज्य में मिलाया गया उत्तर चंद्रगुप्त प्रथम niyojit.blogspot.com
  • वह प्रथम भारतीय मुसलमान कौन था जो दिल्ली का सुल्तान बना उत्तर नसीरुद्दीन महमूद शाह

  • 1893 में किसने ब्राह्मण विधवा से शादी की थी उत्तर डीके करवे niyojit.blogspot.com
  • किस अनुच्छेद के अनुसार संसद की संयुक्त बैठक होती है उत्तर अनुच्छेद 108
  • नगर पंचायत का विघटन होता है तो चुनाव होने चाहिए उत्तर 6 माह के अंदर
  • संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे उत्तर सरदार पटेल
  • भारतीय संसदीय समूह की स्थापना कब की गई थी उत्तर 1949
  • सर्वोच्च न्यायालय ने किस केस में कहा कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है उत्तर जस्टिस केएस पुत्तास्वामी केस
  • 26 नवंबर 1949 को संविधान के किन-किन उपबंधों को प्रभावी किया गया उत्तर नागरिकता निर्वाचन और अंतरिम संसद
  • सुकन्या समृद्धि योजना है उत्तर बालिकाओं के लिए एक छोटी बचत योजना
  • गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य के संबंधित हैं उत्तर मौलिक अधिकारों से niyojit.blogspot.com
  • निम्नलिखित में से कौन सी एक सांसद की सबसे बड़ी समिति है उत्तर प्राक्कलन समिति
  • बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे उत्तर श्रीकृष्ण सिन्हा

  • मानव कान का शब्द आवृत्ति परिसर है? उत्तर 20 हर्ट्ज से 20000 हर्ट्ज
  • ब्लैक बोर्ड काला लगता है क्योंकि यह उत्तर किसी भी रंग को प्रवर्तित नहीं करता
  • साबुन का बुलबुला किस के कारण रंगीन दिखता है उत्तर व्यतिकरण
  • इंद्रधनुष बनने का कारण होता है उत्तर पानी की बूंदों द्वारा सूर्य के प्रकाश का अपवर्तन और परावर्तन
  • निम्नलिखित में से कौन सा एक पायस का उदाहरण नहीं है उत्तर उपयुक्त में से कोई नहीं उपयुक्त में से एक से अधिक
  • साबुन का बुलबुला किस के कारण रंगीन दिखता है उत्तर व्यतिकरण
  • पानी की बूंदे तैलीय सतह पर नहीं चिपकती है उत्तर उपयुक्त में से कोई नहीं उपयुक्त में से एक से अधिक
  • निम्नलिखित में से कौन-सी सिरका की संरचना है उत्तर पानी में एसिटिक एसिड का 5% - 8% घोल
  • निम्नलिखित में से कौन सा गलत है उत्तर उपयुक्त में से कोई नहीं उपयुक्त में से एक से अधिक
  • ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है उत्तर उपयुक्त में से कोई नहीं उपयुक्त में से एक से अधिक
  • प्रोटोप्लास्ट क्या है उत्तर पादप कोशिका - कोशिका भित्ति
  • कौन सा हार्मोन मानव शरीर में रक्त कैल्शियम और पासपोर्ट को नियंत्रित करता है उत्तर पैराथायराइड हार्मोन
  • निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन है उत्तर उपयुक्त में से कोई नहीं उपयुक्त में से एक से अधिक
  • गाजर का रंग नारंगी होता है क्योंकि उत्तर इसमें कैरोटीन होता है niyojit.blogspot.com
  • पति का ब्लड ग्रुप ए और पत्नी का ब्लड ग्रुप भी है इनके बच्चों का ब्लड ग्रुप क्या होता है उत्तर उपयुक्त में से कोई नहीं उपयुक्त में से एक से अधिक
  • कौन सा मेरुदंड प्राणी अंग केवल ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त करता है उत्तर फुसफुस
  • निम्नलिखित देशों के जोड़ों में से किस जोड़े की पर्वतीय सीमा सबसे लंबी है उत्तर चिली - अर्जेंटीना
  • क्षेत्र और देश के निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है उत्तर रीयूनियन - फ्रांस
  • सुरंग और जोड़ने वाले स्थानों के निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जरा सही सुमेलित नहीं है उत्तर
  • निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप का प्रतिशत सर्वाधिक है उत्तर कर्नाटक
  • निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रवाल भित्ति नहीं है उत्तर उपयुक्त में से कोई नहीं उपयुक्त में से एक से अधिक
  • निम्नलिखित में से किसी की कौन सी प्रविधि भारत में चाय कॉफी और रबर के उत्पादन के लिए अपनाई जाती हैं उत्तर वाणिज्यक
  • भौगोलिक क्षेत्र वर्ग किलोमीटर की दृष्टि से बिहार का निम्नलिखित में से कौन सा जिला सबसे छोटा है उत्तर शिवहर
  • बिहार के निम्नलिखित वन्यजीव पक्षी अभयारण्य में से भौगोलिक क्षेत्र 1 किलोमीटर की दृष्टि से कौन सा सबसे बड़ा उत्तर बाल्मीकि
  • बिहार के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में धारवाड़ चट्टाने नहीं है उत्तर कैमूर
  • बिहार के निम्नलिखित प्रशासनिक प्रभागो में से किसके पास सबसे कम जिले हैं उत्तर भागलपुर


  • यह विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है त्रुटि की जांच स्वयं कर लें। शेष का उत्तर कुंजी तैयार किया जा रहा है ... visit again.... आंसर उपडेट किया गया है।
  • BPSC Head Master Expected Cut Off 2022

    CategoryCut Off 2022 (Expected)
    General/UR75-85
    OBC65-70
    EWS70-75
    SC60-65
    ST60-65

    The cut-off BPSC Head Master Written Test is the mandatory thing to know by the candidates as it is the minimum qualification mark to go ahead in the further procedure. BPSC Head Master Cut Off 2022 allowing them to move forward to the next stage of Interview BPSC Head Master Recruitment 2022 in the selection process. 

    इसे भी पढ़ें     Know Your EPF UAN and How to activate UAN? 👈 यहाँ क्लिक करें।

    BPSC Head Master Selection Process 2022

    Mode of ExamOnline
    TypesObjective Type Questions (MCQ)
    Number of Questions150 Questions
    Exam Duration2 Hours / 120 Minutes
    Total Marks150 Marks
    LanguageHindi & English
    Official Websitewww.bpsc.bih.nic.in

    इसे भी पढें:

    पेपर-1: बिहार सामान्य ज्ञान (GK)

    •वस्तुनिष्ठ 1500 प्रश्न:      Click Here

    •वस्तुनिष्ठ 700 प्रश्न:        Click Here 

    •प्रैक्टिस सेट-1: (20 Question) Click Here

    •प्रैक्टिस सेट-2: (20 Question) Click Here

    -----------------------------------------------------

    पेपर-2: शिक्षाशास्त्र (Pedagogy)

    •वस्तुनिष्ठ 1000 प्रश्न:   Click Here

    •वस्तुनिष्ठ 600 प्रश्न:     Click Here

    •प्रैक्टिस सेट-1: (58 Question) :  Click Here

    BPSC Head Master Examination 2022 is organized in Phase-I Written Test has 2 subjects to prepare for: General Studies & B.ed Concerned Subject.

    SubjectQuestionsMarks
    General Studies100100
    B.Ed Related5050
    Total150150
    • Written Test paper has 150 questions each question carries 1 mark.
    • There will be 2 hours/120 Minutes for the entire paper.
    • No mark will be awarded or deducted if you skip the question in the Written Examination.
    • There will be Negative Marking for each wrong question. niyojit.blogspot.com
    Application Begin5th March 2022
    Exam Date31st May, 2022
    Answer KeyJune 2022
    ResultJune 2022
    Cut OffJune 2022

    The candidates who are qualified in the BPSC Head Master Computer Based Test Examination will be qualified for the further rounds. The candidates who are qualified in the BPSC Head Master Cut Off are eligible for an Interview, Documents Verification & Medical Test. 

    BPSC Head Master Vacancy 2022

    PostUREWSOBCEBCBC FemaleSCST
    Head Master25716397691157192102766