Senior Secondary and Secondary Teachers Seniority Letter
April 15, 2022
माध्यमिक एवं उच्य माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के आपसी वरीयता और प्रभारी प्रधानाध्यापक के निर्धारण हेतु शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना सं- 1500 PDF
राजकीयकृत उच्च माध्यमिक /माध्यमिक विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त रहने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित करने से संबंधित दिशा निर्देश-
1. प्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षित शिक्षक से वरीय होंगे।
2. वरीयता का निर्धारण संबंधित नियोजन इकाई अंतर्गत नियोजन की तिथि एवं प्रशिक्षण योग्यता प्राप्ति की तिथि जो बाद में हो के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। अर्थात यदि किसी शिक्षक का 2006 में नियोजन हुआ हो और उन्होंने 2014 में प्रशिक्षण की डिग्री प्राप्त की हो तो उनके वरीयता का निर्धारण 2014 के हिसाब से किया जाएगा।
3. यदि नियुक्ति तिथि एक रहने पर जो उम्र में अधिक होंगे। वे वरीय होंगे।
🟢 शिक्षकों के वरीयता का निर्धारण, विद्यालय में योगदान की तिथि से नहीं बल्कि नियोजन की तिथि से निर्धारित किया जाएगा।